अंडकोष छोटा करने के उपाय / अंडकोष की कीमत कितनी है – पुरुषों में अक्सर अंडकोष बढ़ने की समस्या देखि जाती है. जिसे हाइड्रोसील की समस्या कहते हैं. यह समस्या पुरुषों में एक अंडकोष या फिर दोनों अंडकोष में दिखने मिलती हैं. अंडकोष में अधिक पानी जमा हो जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न होती हैं. इस कारण अंडकोष की थैली फुल जाती हैं. और अंडकोष बड़ा हो जाता हैं. इससे अंडकोष में सुजन आ जाती है तथा दर्द भी होता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अंडकोष छोटा करने के उपाय बताने वाले हैं. तथा अंडकोष खराब होने के लक्षण और अंडकोष की कीमत के बारे में भी बताने वाले है.
तो आइये इस बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.
चिरायु पोषक तेल के फायदे / चिरायु पोषक तेल के बारे में बताइए / Poshak Oil uses in hindi
Table of Contents
अंडकोष छोटा करने के उपाय
अंडकोष को छोटा करने कुछ घरेलू उपाय निम्नलिखित है:
- आधा चम्मच जितना दालचीनी पाउडर सुबह-शाम पानी के साथ लेने से अंडकोष में हुई सूजन कम होती है. तथा अंडकोष छोटा होने लगता हैं.
- त्रिफला चूर्ण का काढ़ा बनाकर उसमें गौ मूत्र मिलाकर दर्दी को पिलाने से अंडकोष धीरे धीरे छोटा हो जाता हैं.
- जीरा और अजवायन 10-10 ग्राम जितना लेकर उसमे पानी मिलाकर पीस ले. अब इस लेप को अंडकोष पर लगाए. ऐसा करने से अंडकोष का बढ़ना रुक जाएगा और अंडकोष छोटा होने लगेगा.
- रेहान बीज 10 ग्राम जितना लेकर उसमें पानी मिलाकर लेप जैसा तैयार करे. अब लेप को हल्का गुनगुना गर्म करके अंडकोष पर लगाने से अंडकोष छोटा हो जाता हैं.
- 12 ग्राम जितना माजूफल और 6 ग्राम जितना फिटकरी को पानी में पीसकर 15 दिन तक अंडकोष पर लगाने से अंडकोष भरा हुआ पानी कम होने लगता है तथा अंडकोष छोटा होने लगता हैं.
- हल्दी पाउडर को अंडे के जर्दी में मिलाकर थोडा गुनगुना गर्म करे. अब इस लेप को अंडकोष पर लगा ले. अब ऊपर से अंडकोष पर एरण्ड के पत्ते बांध ले. इससे अंडकोष की चोट ठीक होगी तथा बड़े हुए अंडकोष छोटे हो जाएगे.
- 1 गिलास जितना मीठा दूध लेकर उसमे थोडा सा एरंड तेल मिलाकर गर्म करके पीने से अंडकोष की समस्या से छुटकारा मिलता हैं. तथा सुजन कम हो जाती हैं.
- अदरक के रस में दो चम्मच जितना शहद मिलाकर रोजाना सेवन करने से अंडकोष की बढ़ोतरी कम हो जाती हैं. तथा अंडकोष छोटे होने लगते हैं.
नाक की चर्बी को कैसे कम करें / नाक छोटी करने की दवा और घरेलू उपचार / नाक की सर्जरी का खर्च
अंडकोष खराब होने के लक्षण
आमतौर पर अंडकोष खराब होने से अंडकोष में दर्द होता हैं. इसके अलावा अन्य लक्षण निम्नलिखित हैं:
- सबसे पहला लक्षण तो यह है की अंडकोष में दर्द होगा.
- अंडकोष की थैली में सुजन होना.
- बार-बार पेशाब लगना.
- मितली आना तथा बार-बार बीमारी जैसा महसूस होना.
- हल्का सा बुखार रहना.
- उल्टी की समस्या होना.
- पेट में दर्द होना.
- कभी-कभी अंडकोष में तेजी से दर्द होना.
- चलने-फिरने में कठिनाई होना तथा चलते समय अंडकोष में दर्द होना.
अंडकोष खराब होने की वजह से ऊपर दिए गए लक्षण पहले से दिखाई देने लगते हैं. अगर आप को भी यह सभी लक्षण दिखाई दे और अंडकोष में सुजन जैसा महसूस हो तो हमारे द्वारा ऊपर बताए गए उपाय करे. और अगर अंडकोष में असहनीय दर्द है और दर्द बढ़ता ही जा रहा है तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले.
हिप्स बढ़ाने की टेबलेट / हिप्स बढ़ाने के घरेलू उपाय और एक्सरसाइज / हिप बढ़ने का क्रीम
अंडकोष खराब होने के कारण
कभी-कभी हमारी छोटी-मोटी गलतियों के कारण भी अंडकोष खराब होते हैं. अंडकोष खराब होने के कारण निम्नलिखित है:
- अगर अंडकोष पर छोटी से भी गलती से चोट लग जाए तो अंडकोष खराब हो सकते हैं. इसलिए सावधानी पूर्वक अपना काम करे.
- अधिक शारीरक संबंध बनाने से हाइड्रोसील की बीमारी होती हैं. और इस वजह से अंडकोष खराब होते हैं.
- खड़े-खड़े पानी पीने से अंडकोष खराब होने की समस्या हो सकती हैं.
- भारी वजन उठाने से अंडकोष खराब हो सकते हैं.
- बिना लंगोट के एक्सरसाइज करने से अंडकोष खराब हो सकते है.
- साइकिल चलाते समय सही तरीके से नही बैठना इस वजह से अंडकोष खराब हो सकते हैं.
महिलाओं के पैरों में दर्द के कारण / महिलाओं के पैरों में दर्द की दवा
अंडकोष की कीमत कितनी है
अंडकोष का कार्य पुरुष में हार्मोन का निर्माण करना होता हैं. बिना अंडकोष पुरुष नपुंसक बन जाता हैं. लेकिन अमेरिका के लास वेगास में रहने वाला एक शख्स पैसे कमाने के लिए अपना एक अंडकोष बेचना चाहता हैं. जिसके बदले में उसने अपने अंडकोष की कीमत 35 हजार डॉलर रखी हैं.
period kitne din let ho sakta hai / पीरियड कैसे आता है / पीरियड्स में देरी के कारण
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अंडकोष छोटा करने के उपाय बताए हैं. तथा अंडकोष खराब होने के लक्षण भी आपको बताए हैं. अगर आप के अंडकोष में किसी वजह से बड़े हो गए है तो हमारे द्वारा बताए गए घरेलू उपाय करने से अवश्य ही फायदा होता हैं. हम उम्मीद करते है की आप के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अंडकोष छोटा करने के उपाय / अंडकोष की कीमत कितनी है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
स्टेमिना बढ़ाने के घरेलू उपाय और किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा / लड़कियों के दूध बढ़ाने की दवा और घरेलु उपाय
नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय और कैसे बचे
धंसी हुई आंखों को बाहर निकालने का तरीका / आँखे अंदर जाने का कारण