गुलाब जल से गोरा होना बिल्कुल आसान जाने कैसे / गुलाब जल रात को कैसे लगाएं – स्किन को गोरा करने के लिए महिलाएं काफी सारी क्रीम आदि अपने चेहरे पर लगाती हैं. लेकिन काफी बार महंगी-महंगी क्रीम भी काम में नहीं नहीं आती. स्किन गोरा नहीं होने पर कुछ महिलाएं खुबसूरत दिखने के लिए मेकअप करवाती हैं. लेकिन नेचरल गोरा होना उनके लिए मुश्किल काम हो जाता हैं.
अगर आप भी काफी सारी महंगी-महंगी क्रीम इस्तेमाल करके थक गए हैं. फिर भी गोरा नहीं हो पा रहे है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है गुलाब जल से गोरा होना बिल्कुल आसान जाने कैसे. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की गुलाब जल रात को कैसे लगाएं तथा गुलाब जल से अनचाहे बाल कैसे हटाए. साथ-साथ नाभि में गुलाब जल लगाने के फायदे भी बताएगे.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
चने खाने के नियम / चने में कितना प्रोटीन होता है | क्या भीगे चने खाने से वजन बढ़ता है
Table of Contents
गुलाब जल से गोरा होना बिल्कुल आसान जाने कैसे
गुलाब जल से गोरा होना बिल्कुल आसान हैं. गुलाब जल से गोरा होने का तरीका हमने नीचे बताया हैं.
अगर आप गुलाब जल से गोरा होना चाहते हैं. तो सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच गुलाब डाले. अब इसमें आधा चम्मच नींबू का रस तथा ग्लिसरीन मिश्रित करे. अब इस मिश्रण को अच्छे से मिश्रित करे.
दूध और केला खाने के नियम / केला और दूध खाने का सही समय
अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाए. चेहरे पर लगाने के बाद 15 से 20 मिनिट के लिए ऐसे ही छोड़ दे. इसके बाद मुंह को साफ पानी से धोकर साफ रुमाल से पोछ ले. यह उपाय करने के एक सप्ताह बाद ही आपको फर्क दिखाई देगा.
गुलाब जल रात को कैसे लगाएं
रात को गुलाब जल लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए. इसके बाद रुई या स्प्रे बोटल की मदद से आप अपने चेहरे पर गुलाब जल लगा सकते हैं.
गुलाब जल से अनचाहे बाल कैसे हटाए
गुलाब जल से अनचाहे बाल हटाने के लिए आधा चम्मच जितना फिटकरी पाउडर लीजिए. अब इसमें दो से तीन चम्मच गुलाब जल डाले. इस मिश्रण को अच्छे से मिश्रित करे. अब अनचाहे बालों वाली जगह पर इस पेस्ट को लगाए.
खाना खाने के कितनी देर बाद शुगर टेस्ट करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी
यह उपाय आप हप्ते में चार से पांच बार कर सकते हैं. यह उपाय करने से आपके शरीर पर मौजूद अनचाहे बाल हट जाएगे.
नाभि में गुलाब जल लगाने के फायदे
नाभि में गुलाब लगाने से चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता हैं. इसके अलावा चेहरा चमकदार और ग्लो होने लगता हैं.
गुलाब जल का रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है
जी हां, आप गुलाब जल का रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं.
बेबी को गोरा करने का आयल कौनसा है / बच्चों का कलर कैसे साफ करें
गुलाब जल का इस्तेमाल कब और कैसे करे
गुलाब जल का इस्तेमाल आप अपना चेहरा साफ पानी से धोकर ही करे. जब भी आप गुलाब जल का इस्तेमाल करे. रुई तथा स्प्रे बोटल की मदद जरुर ले. गुलाब जल का इस्तेमाल आप रात को सोते समय या फिर सुबह के समय कर सकते हैं.
शहद और गुलाब जल के फायदे
गुलाब जल और शहद हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता हैं. शहद और गुलाब जल मिश्रित करके त्वचा पर लगाने से त्वचा खुबसूरत बनती हैं. तथा त्वचा पर चमक और ग्लो आ जाता हैं.
सफेद दाग में दूध पीना चाहिए कि नहीं / क्या सफेद दाग छुआछूत की बीमारी है
गुलाब जल से चेहरा कैसे साफ़ करे
अगर आप गुलाब जल का इस्तेमाल अपने चेहरे के लिए करना चाहते हैं. तो अपने चेहरे पर गुलाब जल रुई की मदद से लगाए. इसके अलावा आप किसी भी स्प्रे बोटल में गुलाब जल भरकर अपने चेहरे पर छिडकाव कर सकते हैं.
गुलाब जल की price
गुलाब जल की 30 ml की बोटल आपको कम से कम 20 रूपये से लेकर 60 रूपये तक मिल जाएगी.
प्राइवेट पार्ट को गोरा करने की क्रीम / प्राइवेट पार्ट को गोरा कैसे करे
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की गुलाब जल से गोरा होना बिल्कुल आसान जाने कैसे. इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया की गुलाब जल रात को कैसे लगाएं तथा गुलाब जल से अनचाहे बाल कैसे हटाए. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गुलाब जल से गोरा होना बिल्कुल आसान जाने कैसे / गुलाब जल से अनचाहे बाल कैसे हटाए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि, फायदे, नुकसान, प्राइस – सम्पूर्ण जानकारी
प्याज से बाल बढ़ाने का तरीका / प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए
Pregnancy me white discharge kab hota hai in hindi – सम्पूर्ण जानकारी