medohar vati patanjali benefits and uses in hindi / medohar vati review in hindi

medohar vati patanjali benefits and uses in hindi / medohar vati review in hindi – मेदोहर वटी एक बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि हैं. इस औषधि का मुख्य उपयोग मोटापा कम करने में और शरीर को फिट रखने के लिए किया जाता हैं. आज के समय में लोग मोटापा कम करने के लिए और शरीर को फिट करने के लिए तरह तरह की मेडिसन लेती हैं. जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस medohar vati patanjali benefits and uses in hindi आर्टिकल के माध्यम से पतंजलि मेदोहर वटी के फायदे, नुकसान तथा उपयोग करने का तरीका बताने वाले हैं.

medohar-vati-patanjali-benefits-and-uses-in-hindi-review (1)

तो आइये पतंजलि मेदोहर वटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको प्रदान करते हैं.

medohar vati patanjali benefits and uses in hindi / medohar vati review in hindi

पतंजलि मेदोहर वटी के फायदे, नुकसान, उपयोग करने का तरीका, प्राइस सभी जानकारी हमने नीचे दी हैं.

नाभि में गुलाब जल लगाने के फायदे | दांतों, बालों, आंखो के लिए गुलाब जल फायदेमंद

patanjali medohar vati side effects in hindi / पतंजलि मेदोहर वटी के साइड इफेक्ट

सबसे पहले हम आपको पतंजलि मेदोहर वटी के साइड इफेक्ट के बारे में बताएगे. जो कुछ इस प्रकार हैं.

  • पतंजलि मेदोहर वटी के सेवन से शुरुआत में पेट ख़राब होने की समस्या हो सकती हैं. तथा दस्त भी लग सकते हैं.
  • इसके अधिक सेवन करने से पेट दर्द की शिकायत भी हो सकती हैं.
  • अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से त्वचा संबंधी समस्या भी उत्पन्न हो सकती हैं.
  • मेदोहर वटी के अधिक सेवन से शुरुआत में छाती में दर्द होना, जी मचलाना, उल्टी आदि की समस्या भी हो सकती हैं.
  • गर्भवती महिला को मेदोहर वटी का सेवन करने से दूर रहना चाहिए.

यह कुछ साइड इफेक्ट थे मेदोहर वटी का सेवन करने से पहले साइड इफेक्ट का जानना बहुत जरूरी था. इसलिए यह जानकारी हमने आपको पहले प्रदान की हैं. अब हम आपको फायदे के बारे में बताएगे.

प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टेबलेट, एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा

पतंजलि मेदोहर वटी के फायदे / medohar vati patanjali uses in hindi / medohar vati patanjali benefits in hindi

medohar-vati-patanjali-benefits-and-uses-in-hindi-review (2)

पतंजलि मेदोहर वटी के फायदे निम्नलिखित है:

  • पतंजलि मेदोहर वटी का सेवन करने से जोड़ो के दर्द में राहत मिलती हैं.
  • इसका सेवन करने मेटाबोलिजम सही तरीके से कार्य करता हैं.
  • पेट में मौजूद विषैले पदार्थ से छुटकारा मिलता हैं.
  • इसका सेवन करने से रोग प्रतिकारक शक्ति बढती हैं.
  • इसका सेवन करने से शरीर में हमेशा ऐनर्जी बनी रहती हैं. और शरीर फिट रहता हैं.
  • पतंजलि मेदोहर वटी का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह मोटापा कम करने में मदद करता हैं. इसके सेवन से मोटापा कम होता हैं. और इसके सेवन से शरीर में जमा हुई अतिरिक्त चर्बी को कम करके शरीर को फिट और पतला बनाता हैं.
  • मेदोहर वटी का सेवन करने से शरीर में हार्मोन संतुलित रहता हैं. इसकी वजह से थाईरोइड, उच्च रक्तचाप और कोलेस्ट्रोल जैसी बीमारी में लाभ मिलता हैं.
  • पतंजलि मेदोहर वटी में आमला, बहेड़ा, छोटी हरड, गुग्गुल जैसे आयुर्वेदिक तत्व शामिल होते हैं. इसकी वजह से भोजन पचाने में भी मदद करता है.

नीम गिलोय तुलसी के फायदे / giloy neem tulsi juice benefits in hindi

मेदोहर वटी को कैसे खाना चाहिए

मेदोहर वटी का सेवन खाना खाने के 30 मिनट पहले या फिर खाना खाने के 1 घंटे बाद गुनगुने गरम पानी के साथ ले सकते हैं. बच्चे दिन में दो समय 1 से 2 गोली का सेवन कर सकते है. तथा वयस्क दिन में दो बार 2 से 3 गोली का सेवन कर सकते हैं.

फिर भी आपको मेदोहर वटी का सेवन किसी डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए. अगर आपको पहले से कोई और बीमारी है. तो डॉक्टर को जरुर बताए.

भूख लगने की अंग्रेजी दवा | भूख लगने के आसान घरेलू उपाय

patanjali medohar vati price in hindi / पतंजलि मेदोहर वटी की प्राइस

पतंजलि मेदोहर वटी टेबलेट के रूप में आती हैं. पतंजलि मेदोहर वटी की 50 ग्राम की कीमत 80 से 90 रूपये के आसपास होती हैं. जिसमें 100 जितनी टेबलेट होती हैं. यह आपको किसी भी मेडिकल शॉप, पतंजलि शॉप या फिर ऑनलाइन भी मिल जाएगी.

पतंजलि मेदोहर वटी में पाए जाने वाली सामग्री

पतंजलि मेदोहर वटी में आमला, बहेड़ा, शिलाजीत, छोटी हरड, बबूल गोंद और शुद्ध गुग्गुल जैसी आयुर्वेदिक सामग्री शामिल होती हैं.

पीरियड मिस होने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए / पीरियड लेट आने के उपाय

पतंजलि मेदोहर वटी के सेवन करने से पहले ध्यान में रखने वाली बातें

medohar-vati-patanjali-benefits-and-uses-in-hindi-review (3)

  • अगर आप मोटापा कम करने के लिए इसका सेवन करते है. तो खान पान सही रखना जरूरी हैं. पेकेट फ़ूड, जंक फ़ूड, मैदे से बनी चीज़ आदि से दूर रहना होगा.
  • आप दाल, अंकुरित अनाज तथा पीनट बटर आदि का सेवन कर सकते हैं. तथा रोजाना थोड़ी एक्सरसाइज करना जरूरी हैं.
  • इसके सेवन के दौरान पानी अधिक पीए.
  • इसके सेवन के दौरान एक साथ अधिक भोजन न करे. दिन में तिन से चार बार थोडा थोडा भोजन करे.
  • भोजन करने के बाद थोडा टहलना चाहिए.
  • रात को समय पर सो जाए और कम से कम सात से आठ घंटे की नींद अवश्य ले.

यह सभी बातों को अगर आप ध्यान में रखेगे. और पतंजलि मेदोहर वटी का उपयोग करेगे तो अवश्य ही मोटापा कम हो जाएगा.

बच्चे में जान कब आती है / गर्भ में जीव कब आता है | गर्भ में बच्चे की धड़कन कब आती है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस medohar vati patanjali benefits and uses in hindi आर्टिकल के माध्यम से पतंजलि मेदोहर वटी के साइड इफेक्ट, फायदे, सेवन करने की विधि तथा प्राइस इन सभी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह medohar vati patanjali benefits and uses in hindi / medohar vati review in hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दुबले पतले बच्चों का वजन कैसे बढ़ाएं

पेट में बच्चा कैसे खराब हो जाता है

ग्राइप वाटर कितने महीने के बच्चे को देना चाहिए | डाबर ग्राइप वाटर के फायदे, price

Leave a Comment