पथरी में रोटी खाना चाहिए या नहीं – पथरी में अंडा खाना चाहिए या नहीं

पथरी में रोटी खाना चाहिए या नहीं – पथरी में अंडा खाना चाहिए या नहीं – आज के समय की खराब दिनचर्या और गलत खान पान की वजह से काफी लोग कोई ना कोई बीमारी का शिकार बन जाते हैं. जिसमें से एक बीमारी पथरी की बीमारी को भी माना जाता हैं. गलत खान पान और खराब दिनचर्या के कारण काफी लोग पथरी की बीमारी के चपेट में आ जाते हैं.

आज के समय में यह बीमारी काफी लोगो में देखने को मिलती हैं. पथरी होने पर शुरुआत में तो पता नही चलता हैं. लेकिन जब यह पथरी बड़ी होती जाती हैं. और शरीर में दर्द उत्पन्न होने लगता हैं. तब पथरी के बारे में पता चलता हैं.

Pathari-me-roti-khana-chahie-ya-nhi-anda-chawal (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पथरी में रोटी खाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पथरी में रोटी खाना चाहिए या नहीं

पथरी की बीमारी ऐसी होती हैं. जिसमें परहेज रखना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं. काफी लोग पथरी की बीमारी में रोटी खाते हैं. लेकिन पथरी की बीमारी में रोटी नही खाना चाहिए.

कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है की रोटी में फास्फोरस की मात्रा काफी अधिक पाई जाती हैं. जो पथरी के मरीज के लिए बिलकुल भी अच्छा नही हैं. अगर पथरी के मरीज में फास्फोरस की मात्रा अधिक बढ़ जाती हैं. तो यह मरीज के लिए नुकसानदायी होता हैं.

इससे मरीज को अधिक समस्या का सामना करना पड़ता हैं. इसलिए पथरी के मरीज को रोटी नही खानी चाहिए.

बाएं गुर्दे की पथरी में कमर पर प्रभाव | महिलाओं में गुर्दे की पथरी के लक्षण

पथरी में पके चावल खाना चाहिए या नहीं

पथरी की बीमारी में पके चावल खाने से भी बचना चाहिए. अगर आप पथरी की बीमारी में पके चावल खाते हैं. तो काफी अधिक मात्रा में पके चावल का सेवन ना करे. आपको बहुत ही कम मात्रा में पके चावल खाने चाहिए.

कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है की रोटी की तरह चावल में भी फास्फोरस की मात्रा अधिक पाई जाती हैं. जो पथरी के मरीज के लिए अच्छा नहीं हैं. चावल खाने से पथरी के मरीज में फास्फोरस की मात्रा बढ़ सकती हैं. जो आपके लिए नुकसानदायी हो सकता हैं. इसलिए पथरी की बीमारी में पके चावल खाने से बचना चाहिए.

Pathari-me-roti-khana-chahie-ya-nhi-anda-chawal (1)

पथरी में चाय पीना चाहिए या नहीं

जो लोग पथरी की बीमारी होने पर भी चाय पीते हैं. तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता हैं. कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है की पथरी की बीमारी में चाय पीने से बचना चाहिए. यह नशीला और पेय पदार्थ हैं. जो आपकी पथरी की बीमारी से होने वाले दर्द में बढ़ोतरी कर सकता हैं.

अगर आप पथरी की बीमारी में चाय पीते हैं. तो आपका दर्द बढ़ सकता हैं. इसलिए पथरी की बीमारी में चाय नही पीना चाहिए.

पथरी में आलू खाना चाहिए या नहीं

जी नहीं, पथरी में आलू खाने से भी बचना चाहिए. आलू खाने से पेट में गैस की समस्या हो सकती हैं. जो पथरी के मरीज के लिए बिलकुल भी अच्छा नही हैं. पथरी के मरीज को अगर गैस की परेशानी होती हैं. तो उनका दर्द और अधिक बढ़ जाता हैं.

इसलिए पथरी की बीमारी में गैस करने वाली वस्तु से दूर रहना चाहिए. इसलिए पथरी की बीमारी में आलू नही खाना चाहिए.

ऑपरेशन के बाद दूध पीना चाहिए / ऑपरेशन के बाद क्या खाना चाहिए

पथरी में अंडा खाना चाहिए या नहीं

वैसे तो अंडे में काफी अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता हैं. जो हमारे शरीर के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. लेकिन पथरी की बीमारी वाले मरीज के लिए अंडा खाना हानिकारक हो सकता हैं. पथरी की बीमारी में अधिक मात्रा में प्रोटीन का सेवन करना नुकसानदायी माना जाता हैं. इसलिए पथरी की बीमारी में अंडा खाने से बचना चाहिए.

पथरी में चिकन खाना चाहिए या नहीं

चिकन में भी हाई प्रोटीन पाया जाता हैं. इसलिए पथरी की बीमारी में चिकन खाने से भी बचना चाहिए. वैसे तो चिकन सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. लेकिन चिकन खाने के बाद पेट में भारीपन भी महसूस होता हैं. और यह पथरी के मरीज के लिए अच्छा नही हैं. इसलिए पथरी में चिकन नही खाना चाहिए.

Pathari-me-roti-khana-chahie-ya-nhi-anda-chawal (3)

चक्कर आने पर किस डॉक्टर को दिखाएं – चक्कर आने पर क्या करे 

निष्कर्ष                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पथरी में रोटी खाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पथरी में रोटी खाना चाहिए या नहींपथरी में अंडा खाना चाहिए या नहीं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

 

Leave a Comment