टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है – जब गले में टॉन्सिल की समस्या उत्पन्न होती हैं. तो काफी पीड़ादायक हो जाता हैं. गले में टॉन्सिल की समस्या उत्पन्न होने पर गले में खराश, खाना निगलने में परेशानी, बार-बार बुखार आना, गले में सुजन आदि समस्या उत्पन्न होती हैं. ऐसे में कई बार टॉन्सिल का ऑपरेशन करवाना पड़ता हैं.

Tonsil-ka-operation-kab-hota-h-badhne-se-kya-hota-h (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है

गले में से टॉन्सिल निकालने के लिए जो सर्जरी की जाती हैं. इस सर्जरी को टॉन्सिलेक्टोमी के नाम से जाना जाता हैं. जब गले में टॉन्सिल की समस्या उत्पन्न होती हैं. तो सबसे पहले डॉक्टर के द्वारा दवाइयां देकर उपचार किया जाता हैं.

अगर दवाई देकर उपचार नही होता हैं. तो इसके बाद टॉन्सिलेक्टोमी की सर्जरी की जाती हैं. अगर आपको नीचे दी गई बीमारी हैं. तो टॉन्सिलेक्टोमी यानी की टॉन्सिल का ऑपरेशन किया जाता हैं.

  • अगर टॉन्सिल बढ़ने से अधिक समस्या हो रही हैं. तो टॉन्सिल का ऑपरेशन करवाना पड़ता हैं.
  • अगर टॉन्सिल से जुड़े अन्य दुर्लभ रोग उत्पन्न होते हैं. तो ऐसी स्थिति में भी टॉन्सिल का ऑपरेशन करवाना पड़ता हैं.
  • अगर टॉन्सिल होने के बाद टॉन्सिल में ब्लीडिंग हो रहा हैं. तो यह बड़ा ही गंभीर माना जाता हैं. ऐसे में दवाइयों के भरोसे नही रहकर टॉन्सिल का ऑपरेशन जल्दी ही करवाना पड़ता हैं.
  • अगर गले में लंबे समय से टॉन्सिल हैं. और टॉन्सिल ठीक होने का नाम नही ले रहे हैं. टॉन्सिल की दवाई और अन्य उपचार करवाने के बाद भी टॉन्सिल ठीक नही हो रहे हैं. तो ऐसी परिस्थिति में भी डॉक्टर टॉन्सिल का ऑपरेशन करवाने की सलाह देते हैं.

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है                  

टॉन्सिल बढ़ने पर नीचे दिए गए लक्षण आपको दिखाई देते हैं.

  • बातचीत करने में परेशानी होना.
  • खाना निगलने में परेशानी होना.
  • गले में हमेशा खराश रहना.
  • गले में हमेशा दर्द बना रहना.
  • टॉन्सिल होने पर बार-बार बुखार की समस्या उत्पन्न होना.
  • टॉन्सिल होने पर बदबूदार सांस आना.
  • टॉन्सिल होने पर आपको पेट में दर्द की समस्या भी उत्पन्न हो सकती हैं.
  • टॉन्सिल होने पर गर्दन दर्द की समस्या भी हो सकती हैं.
  • टॉन्सिल होने पर गर्दन में अकडन की समस्या हो सकती हैं.
  • टॉन्सिल होने पर हमेशा ही सिरदर्द बना रहता हैं.

इस प्रकार से टॉन्सिल होने पर आपको काफी सारे लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

Tonsil-ka-operation-kab-hota-h-badhne-se-kya-hota-h (1)

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

टॉन्सिल में क्या खाना चाहिए

टॉन्सिल होने पर आपको नीचे दी गई वस्तु खानी चाहिए.

  • अगर आपको टॉन्सिल होता हैं. तो आपको मुलायम चीज़े खानी चाहिए. जैसे की आप उबले हुए चावल खा सकते हैं. चावल को निगलने में आसानी होती हैं. और इससे जल्दी पेट भी भर जाता हैं. इसलिए टॉन्सिल होने पर गरम और उबले हुए चावल का सेवन करना चाहिए.
  • अगर आप चाहे तो टॉन्सिल की समस्या में उबली हुई पालक खा सकते हैं. यह आपके गले में हुए संक्रमण को भी दूर करती हैं. अगर आप चाहे तो पालक से बना सूप भी सकते हैं.
  • अगर आप चाहे तो टॉन्सिल की समस्या में उबले हुए आलू भी खा सकते हैं. यह निगलने में आसान होते हैं. तथा उबले आलू खाने से जल्दी पेट भी भर जाता हैं. इसलिए टॉन्सिल की समस्या में उबले आलू का सेवन करना चाहिए.
  • अदरक और शहद को मिलाकर सेवन करने से टॉन्सिल की समस्या दूर होती हैं.
  • अगर आप टॉन्सिल की समस्या कुछ अच्छा खाना चाहते हैं. तो इडली खा सकते हैं. यह मुलायम होती हैं. जो निगलने में आसान होती हैं. तो आप टॉन्सिल की समस्या में इडली बनाकर भी खा सकते हैं.

Tonsil-ka-operation-kab-hota-h-badhne-se-kya-hota-h (2)

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

10 thoughts on “टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है”

Leave a Comment