पेट पर निशान मिटाने की दवा कौनसी है – 2 ऐसी दवाए जो 100% कारगर है

पेट पर निशान मिटाने की दवा कौनसी है – 2 ऐसी दवाए जो 100% कारगर है – पेट पर निशान होना महिलाओं में यह समस्या सामान्य मानी जाती हैं. जिसे स्ट्रेच मार्क्स के नाम से भी जाना जाता है. बच्चे को जन्म देने के बाद या डिलीवरी के बाद हर एक महिला के पेट पर निशान बन जाते हैं. पेट पर बने निशान बहुत ही भद्दे लगते हैं.

ऐसे निशान को हटाने के लिए काफी उपाय करने के बाद भी निशान हटते नही हैं. ऐसे में हम कुछ दवा की मदद से पेट पर बने निशान को हटा सकते हैं.

Pet-par-Nishan-mitane-ki-dwa (2)

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पेट पर बने निशान हटाने की कुछ दवा के बारे में आपको बताने वाले हैं. इसलिए इस महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पेट पर निशान मिटाने की दवा बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पेट पर निशान मिटाने की दवा

अगर आप पेट पर बने निशान हटाने की दवा खोज रहे हैं. तो ऐसी मुंह से लेने वाले कोई भी दवा आपको नही मिलेगी. लेकिन आप कुछ ऐसी दवा को प्रयोग में ले सकते हैं. जिसे पेट पर बने निशान पर लगाने से निशान धीरे धीरे हट जाते हैं. ऐसी ही कुछ दवा के बारे में हमने नीचे जनकारी प्रदान की हैं.

सिपला मामाएक्सपर्ट

अगर आप पेट पर बने निशान को हटाना चाहते हैं. तो आपको सिपला कंपनी की मामाएक्सपर्ट का प्रयोग कर सकते हैं. यह एक दवाई ही हैं. जो क्रीम के फॉर्म में आती हैं.

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की पेट पर बने निशान पर इस दवाई को लगाने से धीरे धीरे पेट पर बने निशान हट जाते हैं. अगर आप इस दवाई को खरीदना चाहते हैं. तो आपको ऑनलाइन माध्यम से इस दवाई का 60 ग्राम का कंटेनर 250 रूपये करीब मिल जायेगा.

सेवन डेय स्ट्रेच मार्क्स

अगर आप पेट पर बने निशान हटाना चाहते हैं. तो आपको सेवन डेय स्ट्रेच मार्क्स लगाना चाहिए. यह एक ऐसा आयुर्वेदिक तेल हैं. जिसे पेट पर बने निशान पर लगाने से निशान हट जाते हैं.

अगर आप इस तेल को खरीदना चाहते हैं. तो आपको यह ऑनलाइन माध्यम से बड़ी आसानी से मिल जाता हैं. यह आपको 100ml का कंटेनर 280 रूपये के करीब मिल जायेगा.

Pet-par-Nishan-mitane-ki-dwa (1)

लहसुन और शहद कैसे खाना चाहिए / पुरुषों के लिए लहसुन और शहद के फायदे

गर्भावस्था में पेट पर निशान हटाने के उपाय

गर्भावस्था में पेट पर बने निशान को हटाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

जैतून का तेल लगाये

अगर गर्भावस्था में आपके पेट पर निशान बन गए हैं. तो ऐसे में आपको पेट के निशान पर जैतून का तेल लगाना चाहिए. इससे आपके पेट पर बने निशान धीरे धीरे हट जाते हैं.

अगर आप चाहे तो जैतून के तेल में सेब का सिरका मिलाकर भी लगा सकते हैं. इससे भी पेट पर बने निशान जल्दी हट जाते हैं.

शहद लगाये

अगर आपके पेट पर निशान बन गए हैं. तो ऐसे निशान हटाने के लिए आप शहद का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप थोडा शहद लीजिए और प्रभावित जगह पर लगा लेनी चाहिए. अब शहद को थोड़ी देर के लिए ऐसे ही रहने दे. और इसके बाद गुनगुने पानी से धो ले. यह उपाय करने से पेट पर बने निशान हट जाते हैं.

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

हल्दी और चंदन लगाये

अगर काफी कोशिश करने के बाद भी पेट पर बने निशान हट नही रहे हैं. तो ऐसे में आपको हल्दी और चंदन का लेप बनाकर प्रभावित जगह पर लगाना चाहिए. अगर आप यह उपाय लगातार दो सप्ताह तक करते हैं. तो आपके पेट पर बने निशान हट जाते हैं.

नींबू का रस लगाये

नींबू के रस में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. अगर पेट पर बने निशान हट नही रहे हैं. तो ऐसे में आपको नींबू का रस लेकर प्रभावित जगह पर लगाना चाहिए. इससे आपके पेट पर बने निशान हट जाते हैं.

Pet-par-Nishan-mitane-ki-dwa (3)

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पेट पर निशान मिटाने की दवा के बारे में बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा पेट पर निशान मिटाने की दवा कौनसी है – 2 ऐसी दवाए जो 100% कारगर है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

 

3 thoughts on “पेट पर निशान मिटाने की दवा कौनसी है – 2 ऐसी दवाए जो 100% कारगर है”

Leave a Comment