माँ काली के टोटके – 7 सबसे प्रभावशाली टोटके जाने – माँ काली को सबसे शक्तिशाली देवी माना जाता हैं. नकारात्मक ऊर्जा को हटाने के लिए और बुरी शक्तियों पर विजय पाने के लिए माँ काली की पूजा की जा सकती है. माँ काली का आशीर्वाद पाने के बाद जातक के जीवन में डर भय खत्म हो जाता हैं. और जातक की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं.
आज माँ काली के टोटके के बारे में बात करेगे जिससे माँ काली को प्रसन्न किया जा सकता हैं. इससे आपको माँ काली का साथ मिलेगा और आपको हर एक दोष से मुक्ति मिलेगी.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से माँ काली के टोटके बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
माँ काली के टोटके
माँ काली के कुछ अचूक और प्रभावशाली टोटके हमने नीचे बताये हैं.
माँ काली का घी के दीपक का टोटका
अगर आप घर में खुशियां चाहते हैं. आप जीवन से निराश हो चुके हैं. तो ऐसे में आप माँ काली को याद कर सकते हैं. आप माँ काली को खुश करने के लिए यह टोटका कर सकते हैं.
टोटका करने के लिए आपको शनिवार के दिन माता काली के मंदिर जाना है. और माता के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाना हैं. इसके बाद माँ काली की 108 बार परिक्रमा लगानी हैं. साथ साथ आपको माँ काली स्तुति मंत्र “काली काली महाकाली कालिके परमेश्वरी” मंत्र का जाप भी करना हैं.
यह सरल और छोटा सा टोटका करने के बाद आपको आपके जीवन में बदलाव दिखना शुरू होगे. इसके बाद आपके जीवन से निराशा हट जाएगी और आपको ख़ुशी की प्राप्ति होगी.
पेट पर निशान मिटाने की दवा कौनसी है – 2 ऐसी दवाए जो 100% कारगर है
माँ काली का काली मिर्च का टोटका
अगर सुख, समृद्धि और शांति चाहते हैं. तो आपको यह टोटका करना चाहिए. इससे आपके जीवन में अचानक से परिवर्तन आएगा. और आपको सुख की प्राप्ति होगी.
टोटका करने के लिए आपको काली चौदिस के दिन का चुनाव करना होगा. क्योंकि इस टोटके के लिए यह दिन अतिउत्तम माना जाता हैं. इस के लिए आपको सात काली मिर्च लेनी हैं. और माँ काली का नाम लेते हुए अपने सिर पर से सात बार फैर लेनी हैं.
इसके पश्चात किसी चौराहे पर सातो काली मिर्च फेंक कर घर लौट आना हैं. और स्नान आदि करके शुद्ध हो जाना हैं. इतना करने पर आपको सुख और शांति की प्राप्ति होगी.
माँ काली का हल्दी की गांठ का टोटका
अगर आप धन की कमी से परेशान हैं. आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. तो ऐसे में आपको यह टोटका करना चाहिए.
टोटका करने के लिए आपको सफ़ेद या लाल रंग का एक कपड़ा और एक हल्दी की गांठ लेनी हैं. अब हल्दी की गांठ माँ काली के चरणों में रखकर शनिवार की रात इस हल्दी की गांठ को कपड़े में लपेटकर अपने बाजू पर बाँध लेनी हैं.
लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखे बाजू पर बाँधी हुई हल्दी की गांठ किसी को नजर ना आये. यह टोटका करने के बाद आप देखेगे की आपको धन की प्राप्ति होने लगेगी. और आपको आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी.
लहसुन और शहद कैसे खाना चाहिए / पुरुषों के लिए लहसुन और शहद के फायदे
माँ काली का गुडहल के फुल का टोटका
माँ काली को गुडहल का फुल प्रिय होता हैं. ऐसे में अगर माँ काली के चरणों में गुडहल का फुल अर्पित करते हैं. तो माँ काली प्रसन्न होती हैं. और आपको माँ काली के आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.
आप किसी भी दिन माँ काली के चरणों में गुडहल का फुल चढ़ा सकते हैं. इससे आपके जीवन के सभी संकट दूर होगे. और आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी.
माँ काली का लौंग का टोटका
अगर आप माँ काली के चरणों में लौंग का जोड़ा अर्पित करते हैं. तो आपके अंदर मौजूद नेगेटिव ऊर्जा बाहर निकल जाती हैं. इससे आपको जीवन में सफलता की प्राप्ति होती हैं.
माँ काली का नींबू का टोटका
अगर आपके घर में कोई बुरी शक्ति मौजूद हैं. या फिर घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी हुई हैं. तो ऐसे में आपको 101 साबुत नींबू से एक माला तैयार करनी हैं. और इस माला को माँ काली को भेट स्वरूप देनी हैं.
इससे आपके घर में मौजूद नेगेटिव ऊर्जा का नाश होगा. आपको घर के सदस्यों की तरक्की होगी.
माँ काली का चने की दाल का टोटका
माँ काली को खुश करने के लिए आप चने की दाल और गुड का भोग लगा सकते हैं. आप शनिवार के दिन अगर माँ काली को चने की दाल और गुड का भोग लगाते हैं. तो माता प्रसन्न होती हैं. और इससे आपको शत्रु पर विजय की प्राप्ति होती हैं.
डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
माँ काली को क्या पसंद है?
माँ काली को गुडहल का फुल अतिप्रिय होता है. इसलिए आपको माँ काली को गुडहल का फुल अर्पित करना चाहिए. इसके अलावा माँ काली को सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग पसंद हैं. इसलिए आपको भी जीवन में इमानदार और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए.
माँ काली को प्रसाद के रूप में क्या चढाये?
आप माँ काली को प्रसाद के रूप में मीठी वस्तु चढ़ा सकते हैं. इसके अलावा घर का सात्विक प्रसाद भी चढ़ा सकते हैं. अगर आप चाहे तो प्रसाद में हलवा और दूध से बनी वस्तु भी चढ़ा सकते हैं.
माँ काली की पूजा किस दिन करनी चाहिए?
वैसे तो आप माँ काली की पूजा किसी भी दिन कर सकते हैं. लेकिन शनिवार और मंगलवार के दिन माँ काली की पूजा करना शुभ माना जाता हैं.
माँ काली को नींबू क्यों अर्पित किया जाता है?
शत्रु पर विजय पाने के लिए माँ काली को नींबू अर्पित करना चाहिए.
मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से माँ काली के टोटके बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा माँ काली के टोटके – 7 सबसे प्रभावशाली टोटके जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी
पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज