असली पुखराज की कीमत – पुखराज कितने प्रकार के होते हैं

असली पुखराज की कीमत – पुखराज कितने प्रकार के होते हैं – जब भी हमारे जीवन में कोई समस्या आती हैं. और समस्या का कोई निवारण नहीं होता हैं. तब ऐसे में ज्योतिष के द्वारा हमे रत्न धारण करने के लिए सलाह दी जाती हैं. जैसी जिसकी समस्या और राशि होती हैं. उसके आधार पर तथा जातक की कुंडली का आकलन करने के बाद ज्योतिष के द्वारा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती हैं.

Asli-pukhraj-ki-kimat-kitne-prakar-ke-hote-h (1)

ऐसा माना जाता है की रत्न धारण करने से जातक की समस्या का जल्दी निवारण हो जाता हैं. वैसे तो रत्न काफी प्रकार के होते हैं. और उनकी कीमत अलग-अलग होती हैं. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से असली पुखराज की कीमत बताने वाले हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की असली पुखराज की कीमत क्या हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

असली पुखराज की कीमत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हैं. तो ऐसी स्थिति में जातक के जीवन में कई सारी समस्याएं आती हैं. ऐसे में गुरु ग्रह मजबूत बनाना पड़ता हैं. अगर गुरु मजबूत बनता हैं. तो जातक के जीवन की समस्या खत्म हो जाती हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुखराज को गुरु का रत्न माना जाता हैं. अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु कमजोर हैं. तो ऐसे जातक को गुरु मजबूत बनाने के लिए पुखराज रत्न धारण करने की सलाह दी जाती हैं. इस वजह से असली पुखराज की कीमत अन्य रत्न की तुलना में अधिक होती हैं.

अगर बात की जाए पुखराज रत्न की कीमत के बारे में तो आपको असली पुखराज बाजार से प्रति कैरेट 1 हजार के आसपास मिल जाएगा. इसके अलावा असली पुखराज की कीमत उसकी गुणवत्ता पर भी निर्भर करती हैं. अगर असली पुखराज की गुणवत्ता अच्छी हैं. तो यह कीमत और अधिक बढ़ सकती हैं.

मृत व्यक्ति की फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए / पूर्वज की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए

पुखराज कहाँ पाया जाता है

सबसे अधिक पुखराज श्री लंका, मक्सिको, ब्राजील, जापान तथा बर्मा में पाया जाता हैं.

Asli-pukhraj-ki-kimat-kitne-prakar-ke-hote-h (2)

अथर्व नाम के बच्चे कैसे होते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

पुखराज कितने प्रकार के होते हैं

पुखराज के कुछ मुख्य प्रकार के नाम हमने नीचे बताए हैं.

  • घीया
  • सुनैला
  • केसरी
  • सोनल
  • केरू

यह पांच पुखराज मुख्य पुखराज माने जाते हैं. जिसमें से सुनैला और केसरी पुखराज भारत में भी पाए जाते हैं. तथा अन्य पुखराज दुसरे देशों में पाए जाते हैं.

दीपक नाम के लड़के कैसे होते हैं / दीपक नाम के लड़के की शादी कब होगी

पुखराज रत्न किस उंगली में पहने

गुरु को मजबूत बनाने के लिए पुखराज रत्न धारण करने की सलाह दी जाती हैं. अगर आप भी गुरु को मजबूत करने के लिए पुखराज रत्न धारण कर रहे हैं. तो आपको पुखराज तर्जनी उंगली में धारण करना चाहिए.

पुखराज पहनने के नुकसान

पुखराज पहनने के कुछ नुकसान भी हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर आप कुंडली का आकलन कराए बीना ही ऐसे ही अपनी मर्जी से पुखराज धारण करते हैं. तो ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायी हो सकता हैं. इसलिए पुखराज धारण करने से पहले हमेशा अपनी कुंडली किसी अच्छे से ज्योतिष को दिखाए. और उनकी सलाह के अनुसार पुखराज धारण करे.
  • अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु नीच का है. तो ऐसे जातक को पुखराज धारण नहीं करना चाहिए.
  • जिनकी राशि कुंभ, कन्या, तुला, मिथुन तथा वृश्चिक हैं. इस राशि के जातक को पुखराज धारण नहीं करना चाहिए. अगर इस राशि के जातक पुखराज धारण करते हैं. तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं. अगर फिर भी इस राशि के जातक पुखराज धारण करना चाहते हैं. तो अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को दिखाकर उनकी सलाह के अनुसार धारण करे.
  • अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु सही चल रहा हैं. तो ऐसे जातक को पुखराज धारण नहीं करना चाहिए.

Asli-pukhraj-ki-kimat-kitne-prakar-ke-hote-h (3)

कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है – सम्पूर्ण जानकारी पहली बार

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की असली पुखराज की कीमत क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह असली पुखराज की कीमत – पुखराज कितने प्रकार के होते हैं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं / व्रत में अदरक खा सकते हैं या नहीं

हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ 

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

Leave a Comment