छोटी माता कितने दिन रहती है / छोटी माता का खुद इलाज करने के तरीके – छोटी माता जिसे डॉक्टर की भाषा में चेचक या फिर चिकन पॉक्स के नाम से जाना जाता हैं. दरअसल यह एक प्रकार की बीमारी है. जो वेरीसेल्ला जोस्टर नामक वायरस से एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में हवा, थूक, युक्स आदि की मदद से फैलती है. छोटी माता की बीमारी में व्यक्ति के शरीर पर फोड़े-फुंसियां हो जाती हैं.
यह मुंह से शुरू होकर धीरे-धीरे पुरे शरीर में फैलती हैं. इस वजह से शरीर में लाल रंग के दाग बन जाते हैं. तथा मरीज को शरीर में खुजली भी होती हैं. हालांकि यह एक सामान्य बीमारी होने की वजह से जल्दी मिट जाती हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की छोटी माता कितने दिन रहती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
छोटी माता कितने दिन रहती है
जैसे की हमने आपको पहले ही बताया की यह वेरीसेल्ला जोस्टर नामक वायरस से एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फैलती हैं. ऐसा माना जाता है की जब यह वायरस किसी इंसान के शरीर में प्रवेश करता हैं. तो इसके लक्षण व्यक्ति को दस से बीस दिन के बाद दिखाई देते हैं.
अब इतने दिन बाद लक्षण दिखाई देते हैं. इसके बाद मरीज का इलाज शुरू किया जाता हैं. इलाज शुरू करने के बाद या फिर किसी भी प्रकार का इलाज करवाने के बाद छोटी माता धीरे-धीरे शरीर से बाहर निकलती हैं. जिसमें लगभग 15 से 20 दिन का समय लग जाता हैं.
तो इससे हम मान सकते है की छोटी माता होने पर वह आपके शरीर में 30 से 40 दिन तक रहती हैं.
सबसे ताकत वाली चीज कौनसी है – 3 सबसे अद्भुत चीज
छोटी माता के लक्षण
छोटी माता के कुछ मुख्य लक्षण हमने नीचे बताए हैं.
छोटी माता होने पर सबसे पहले आपको बुखार हो सकता हैं. तथा बुखार के साथ-साथ आपके शरीर पर कुछ लाल दाने जैसा दिखाई देता हैं. समय के साथ यह दाने बड़े और अधिक लाल होते जाते हैं. तो मान लीजिए की यह छोटी माता होने का लक्षण हैं.
इसके अलावा छोटी माता होने पर आपको सिर दर्द, नाक बहना, गला बैठ जाना, जी मिचलाना, शरीर में दर्द होना, शरीर में हल्का बुखार रहना, जो लाल रंग के दाने निकले हैं उस पर खुजली होना.
अगर इस प्रकार के कोई लक्षण शरीर में दिखाई देते हैं. तो मान लीजिए की यह छोटी माता के लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखाई देने के बाद तुरंत ही इसका इलाज समय रहते करवा लेना चाहिए.
शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है
छोटी माता का खुद इलाज करने के तरीके
छोटी माता के कुछ घरेलू उपाय हमने नीचे बताए हैं.
- छोटी माता को शरीर से दूर करने के लिए नीम बहुत ही अच्छी औषधि मानी जाती है. अगर आप नीम की पत्ती को पीसकर उसका लेप बनाकर लाल रंग के छोटे दानो पर लगाते हैं. तो आपको दर्द में राहत मिलती हैं.
- इसके अलावा छोटी माता होने पर आप नीम को पानी में डालकर उबालकर उस पानी से नाहते हैं. तो छोटी माता की समस्या से जल्दी छुटकारा मिलता हैं.
- पानी में हरे मटर को उबालकर उस पानी को दानो पर लगाने से शरीर पर मौजूद दाने जल्दी हट जाते हैं.
- छोटी माता में गाजर और धनिया भी आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इसके लिए आपको गाजर और धनिया के पत्तो को पानी में अच्छे से उबाल लेना हैं. अब इस पानी को सुबह और शाम दो समय एक-एक कप जितना पीना हैं. यह उपाय करने से दो दिन के भीतर छोटी माता का इलाज हो जाता हैं.
- प्याज और थोड़ी सी काली मिर्च को पीसकर लेप बनाकर शरीर पर लगाने से छोटी माता की समस्या से राहत मिलती हैं.
प्रेगनेंसी में सिलाई मशीन चलाना चाहिए या नहीं – सम्पूर्ण जानकारी
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की छोटी माता कितने दिन रहती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह छोटी माता कितने दिन रहती है / छोटी माता का खुद इलाज करने के तरीके आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है
सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है
सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है