कॉपर टी कब निकालना चाहिए – कॉपर टी निकालने का आसान तरीका – महिला में अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए कॉपर टी काफी अच्छा विकल्प माना जाता हैं. यह महिला में गर्भ निरोधक का काम करता हैं. अगर आप प्रेगनेंसी से बचना चाहती हैं. तो आपको कॉपर टी अवश्य लगाना चाहिए. यह संपूर्ण रूप से सुरक्षित और नुकसान रहित माना जाता हैं.
कॉपर टी डॉक्टर के द्वारा लगाया जाता हैं. और उनके द्वारा ही निकाला जाता हैं. आप खुद कॉपर टी को नही निकाल सकते हैं. नहीं तो आपको नुकसान भी हो सकता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कॉपर टी कब निकालना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
कॉपर टी कब निकालना चाहिए
कॉपर टी अनचाहे गर्भ और प्रेगनेंसी को रोकने के लिए लगाई जाती हैं. एक बार डॉक्टर के द्वारा कॉपर टी लगवाने के बाद यह फिक्स हो जाती हैं. और काफी समय तक आप इसे ऐसे ही रख सकते हैं.
लेकिन जब आप चाहे की आप गर्भवती होना चाहती हैं. आप बच्चे को जन्म देना चाहती है. तब डॉक्टर के पास जाकर आप कॉपर टी निकाल सकते हैं. कॉपर टी निकालने के बाद आप तुरंत ही गर्भवती हो सकती हैं. इसलिए आपको इसको पहले से निकालने आवश्यता नहीं हैं. आप जब गर्भ धारण करना चाहे उस समय कॉपर टी निकाल सकते हैं.
इसके अलावा जब आप डॉक्टर के द्वारा कॉपर टी लगवाते हैं. तो डॉक्टर के द्वारा कॉपर टी की अवधि आपको बताई जाती हैं. की यह कितने महीने या साल चल सकती हैं.
इसके अलावा डॉक्टर के द्वारा समय समय पर कॉपर टी की जांच करवाने के लिए भी बुलाया जाता हैं. अगर कॉपर टी की अवधि समाप्त हो जाती हैं. तब जाकर आपको कॉपर टी निकलवानी होगी.
अगर आप डॉक्टर के पास समय समय पर कॉपर टी की जांच करवाने के लिए जाते हैं. और डॉक्टर को आपमें कॉपर टी की वजह से साइड इफेक्ट दीखते हैं. तो ऐसे में भी डॉक्टर आपको कॉपर टी निकलवाने की सलाह दे सकते हैं. तो ऐसी स्थिति में भी कॉपर टी निकलवाना आपके लिए जरूरी हो जाता हैं.
पहला राउंड कितने समय तक चलना चाहिए / ऐसी कौन सी दवा है जो 1 घंटे तक
कॉपर टी निकालने का आसान तरीका
अगर आप कॉपर टी निकालना चाहते हैं. तो कॉपर टी आसान तरीके से निकल जाएगा. इसमें कोई भी दर्द आदि नहीं होता हैं. लेकिन कॉपर टी आप स्वयं नही निकाल सकते हैं. कॉपर टी निकालने के लिए आपको डॉक्टर की सहायता लेनी होगी. डॉक्टर बिलकुल आसान तरीके से बीना किसी दर्द और नुकसान के कॉपर टी निकाल लेगे.
कॉपर टी में नीचे के छोर पर एक धागा होता हैं. जिसे धीरे से खींचने पर कॉपर टी बाहर निकल आती हैं. डॉक्टर छोटे से चिमटे की मदद से जिसे फोरसेप के नाम से जाना जाता हैं. इसकी मदद से कॉपर टी में लगे को धागे को खींचते हैं.
ऐसा माना जाता है की काफी महिला में कॉपर टी निकालते समय दर्द और रक्त स्त्राव होता हैं. लेकिन यह सामान्य होता हैं. ऐसा दर्द और रक्त स्त्राव कुछ ही समय में कम हो जाता हैं.
स्त्री स्खलित करने के उपाय – 8 सबसे असरदार उपाय
कॉपर टी निकालने में दर्द होता है?
वैसे तो कॉपर टी निकालने में कोई भी दर्द नहीं होता हैं. लेकिन कई बार काफी महिलाओं में देखा गया है की कॉपर टी निकालते समय उन्हें दर्द होता हैं. लेकिन यह दर्द सामान्य होता हैं. डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाई लेने से दर्द कुछ ही समय में खत्म हो जाता हैं.
कॉपर टी निकालने के बाद ब्लीडिंग होती है?
हां कभी कभी कॉपर टी निकालते समय ब्लीडिंग आदि हो सकती हैं. लेकिन यह ब्लीडिंग सामान्य हो सकती हैं. इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं हैं.
जानें क्यों होती है महिलाओं को संबंध बनाने की इच्छा
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कॉपर टी कब निकालना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कॉपर टी कब निकालना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
प्रेगनेंसी में सिलाई मशीन चलाना चाहिए या नहीं – सम्पूर्ण जानकारी
लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है
सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है