दिशा की पहचान कैसे करे – 4 सबसे प्रभावशाली तरीके – दिशा के बारे में तो हम सभी लोग जानते ही हैं. पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण. लेकिन कई लोग ऐसे होते है. जिन्हें दिशा की पहचान करना नहीं आता है. जैसे की उत्तर दिशा किस तरफ हैं. तो पश्चिम दिशा किस तरफ हैं. और कई बार यह दिशा की पहचान करना थोडा मुश्किल भी होता हैं.
कई बार हम ऐसी जगह पर मौजूद होते हैं. जहां दिशा की पहचान करना हमारे लिए कठिन हो जाता हैं. अगर आपके लिए भी दिशा की पहचान करना कठिन काम हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिशा की पहचान करने के तरीके बताने वाले हैं.
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की दिशा की पहचान कैसे करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
दिशा की पहचान कैसे करे
दिशा की पहचान करने के कुछ आसान तरीके हमने नीचे बताए हैं.
दिन में दिशा की पहचान करने का तरीका
अगर आप दिन में दिशा की पहचान करना चाहते हैं. तो यह बहुत ही आसान काम हैं. दिन में दिशा की पहचान करने के लिए आप सूर्य की मदद ले सकते हैं. सूर्य हमेशा पूर्व दिशा में उदय होता हैं. और पश्चिम दिशा में अस्त होता हैं. तो आपको जिस तरफ सूर्य दिखे उस दिशा को पूर्व दिशा मानकर दूसरी दिशा की पहचान कर सकते हैं.
मुकेश अंबानी क्या काम करते हैं / मुकेश अंबानी का मोबाइल नंबर
रात में दिशा की पहचान करने का तरीका / रात्रि में दिशा ज्ञान करने के तरीके बताओ
दिन में तो हम सूर्य को देखकर दिशा की पहचान कर लेते हैं. लेकिन रात को दिशा की पहचान कैसे करे. रात को भी आप आसान तरीके से दिशा की पहचान कर सकते हैं. जैसे की हमने बताया दिन में सूर्य पूर्व में उदय होकर पश्चिम में अस्त होता हैं. अर्थात चंद्र आपको पश्चिम में दिखाई देगा. तो आपको जिस दिशा में चंद्र दिखाई दे.
उस दिशा को पश्चिम दिशा समझ सकते हैं. और इस तरीके से आप दिशा की आसानी से पहचान कर सकते हैं.
इसके अलावा आपको रात्री के समय में सात तारों का समूह जिसे सप्तऋषि के नाम से जाना जाता हैं. यह दिखाई देगा. सात तारे में से आपको चार तारे जिस दिशा में दिखाई दे उस दिशा को पश्चिम दिशा माना जाता हैं. और तीन तारे आपको एक लाइन में सीधे दिखाई देगे. उस दिशा को पूर्व दिशा माना जाता हैं. इस तरीके से आप रात्री के समय में तारो की मदद से भी आसानी से दिशा की पहचान कर सकते है.
नकली बंदूक कहां मिलती है / नकली बंदूक की रेट कितनी होती है
दंड चुंबक मदद से दिशा की पहचान
आप दंड चुंबक की मदद से भी दिशा का पता लगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको दंड चुंबक लेना हैं. और उसको बीच में से मजबूत धागे से बाँध लेना हैं. अब धागे को पकड़कर दंड चुंबक को ऊपर की तरफ लें जाना हैं. जैसे दंड चुंबक हिलना बंध करता है. उत्तर से दक्षिण दिशा में रुकता हैं. इस प्रकार से आप दिशा की पहचान कर सकते हैं.
जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं – सम्पूर्ण जानकारी
मोबाइल से दिशा कैसे जाने
मोबाइल से दिशा जानने के लिए अपने फ़ोन में Compass नामक एप्स डाउनलोड करे. अब आपको इस एप्स में NEWS यह चार वर्ड दिखाई देगे. यह चार वर्ड जिस तरफ होगे वह दिशा इस प्रकार मानी जाती हैं.
S दक्षिण दिशा की पहचान, N उत्तर दिशा की पहचान, E पूर्व दिशा की पहचान तथा W पश्चिम दिशा की पहचान. इस प्रकार से आप मोबाइल के माध्यम से भी दिशा की पहचान कर सकते हैं.
दांतों में तार लगाने में खर्च / दांतों में तार लगाने के नुकसान
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की दिशा की पहचान कैसे करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दिशा की पहचान कैसे करे – 4 सबसे प्रभावशाली तरीके आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
आरएसएस प्रचारक सैलरी कितनी होती है / आरएसएस प्रचारक कैसे बने
हाइड्रोजन बम किस देश के पास है – हाइड्रोजन बम कैसे बनता है
मशरूम की मंडी कहा है / मशरूम खरीदने वाली कंपनी