गले से बदबू आने का कारण – जाने 5 संभावित कारण

गले से बदबू आने का कारणजाने 5 संभावित कारण – मुंह यानि की गले से बदबू आना एक सामान्य बात हैं. जब हम अपने गले को अच्छे से साफ़ नहीं करते हैं. या फिर रोजाना ब्रश आदि नहीं करते हैं. तो इस वजह से गले में बैक्टीरिया जम जाते हैं. और इस कारण से गले से बदबू आना सारा हो जाता हैं. गले से बदबू आने की समस्या को हेलिटोसिस के नाम से जाना जाता हैं.

Gale-se-badbu-aane-ka-karan (1)

गले से बदबू आना हमारे लिए थोडा शर्मनाक भी होता हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है की गले से बदबू आना किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हैं. जैसे की डायबिटीज और किडनी से जुडी बीमारी में गले से बदबू आना शुरू हो जाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गले से बदबू आने का कारण बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गले से बदबू आने का कारण

गले से बदबू आने के कुछ मुख्य कारण हमने नीचे बताए हैं.

  • कई बार हम देखते है की हमारे मसूड़ों में सुजन बनी रहती हैं. मसूड़ों में सुजन आने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. अगर मसूड़ों में हमेशा के लिए सुजन बनी रहती हैं. तो इस वजह से गले से बदबू आने की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.
  • अगर आप खाना खाने के बाद ब्रश नही करते हैं. तो इस वजह से भी गले से बदबू आ सकती हैं. दरअसल खाना खाने के बाद खाना हमारे दांत और मुंह के पिछले हिस्से में जमा हो जाता हैं. जिसके बारे में हमे पता नही होता हैं. मुंह में जमा हुआ खाना भी गले से बदबू आने के कारण बन सकता हैं. अगर आप चाहते है की आपके गले से बदबू ना आए. तो आपको भोजन के बाद नियमितरुप से ब्रश करना चाहिए. और अपने मुंह को साफ और स्वस्थ रखना चाहिए.
  • कई बार अच्छे से मुंह की सफाई नही करने की वजह से भी गले से बदबू आना शुरू हो जाता हैं. मुंह की सफाई नही होने पर कुछ बैक्टीरिया हमारे मुंह में जम जाते हैं. यह बैक्टीरिया हमारे गले की बदबू की वजह बनते हैं.
  • अगर आपको पेट से जुडी कोई बीमारी हैं. आपका पेट अच्छे साफ नही होता हैं. या फिर आपको किडनी से जुडी कोई बीमारी हैं. तो ऐसी बीमारी के कारण भी गले से बदबू आना शुरू हो जाता हैं.
  • अगर किसी व्यक्ति को सांस या फेफड़ों से जुडी बीमारी हैं. तो ऐसी बीमारी की वजह से भी गले से बदबू आना शुरू हो जाता हैं.

Gale-se-badbu-aane-ka-karan (2)

उल्टी होने के बाद क्या करे / बारबार उल्टी होने पर क्या करें

बलगम में बदबू आना

कई बार शर्दी या जुकाम की वजह से शरीर में बलगम बनना शुरू हो जाता हैं. शर्दी और जुकाम की समस्या में शरीर में बलगम बनना एक सामान्य बात हैं. लेकिन कई बार हम देखते है की बलगम से काफी तेज बदबू आना शुरू हो जाती हैं. इसके पीछे कोई बड़ी बीमारी होने का संकेत माना जाता हैं.

कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है की अगर किसी व्यक्ति को फेफड़े और किडनी से जुडी कोई बीमारी हैं. तो ऐसी बीमारी में बलगम से बदबू आती हैं. इसके अलावा पेट से जुडी बीमारी और सांस से संबंधित कोई बीमारी हैं. तो इसकी वजह से भी बलगम से बदबू आना शुरू हो जाता हैं.

डॉक्टर का कहना है की अगर बलगम से बदबू आती हैं. तो आपको एक बार अपनी जांच अच्छे से डॉक्टर से करवानी चाहिए. क्योकि बलगम से बदबू आना किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत माना जाता हैं.

Gale-se-badbu-aane-ka-karan (3)

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गले से बदबू आने का कारण बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गले से बदबू आने का कारणजाने 5 संभावित कारण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

1 thought on “गले से बदबू आने का कारण – जाने 5 संभावित कारण”

Leave a Comment