गोवा से केरल जाते समय रास्ते में कितनी सुरंगे हैं / केरल में क्या प्रसिद्ध है – अगर भारत के किसी भी शहर से कोई भी कही घुमने जाने का सोचता हैं. तो सबसे पहले उसके दिमाग में गोवा का नाम आता हैं. गोवा भारत का एक ऐसा शहर है. जो हमेशा पर्यटको से भरा रहता हैं. खास करके गर्मी की छुट्टी में लोग गोवा जाना पसंद करते हैं. इसके पश्चात अगर किसी और जगह का नाम आता हैं. तो वह हैं केरल.
गोवा घूमने के बाद अगर किसी के पास समय है. और एक लंबा वेकेशन करना चाहते हैं. तो वह गोवा से सीधा केरल जाना पसंद करते हैं. क्योंकि केरल भी एक ऐसी जगह हैं. जहां हर कोई जाना पसंद करता हैं. लेकिन गोवा से केरल जाने के रास्ते पर काफी सारी सुरंग आती हैं. जहां से आपको गुजरना होता हैं. अगर आप भी यह जानना चाहते है की कितनी सुरंगे आती है. और इतनी सारी सुरंगे क्यों आती हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गोवा से केरल जाते समय रास्ते में कितनी सुरंगे हैं तथा केरल में क्या प्रसिद्ध है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
गोवा से केरल जाते समय रास्ते में कितनी सुरंगे हैं
दोस्तों अगर देखा जाए तो गोवा से केरल की दुरी 660 किलोमीटर के करीब मानी जाती हैं. अगर आप गोवा से केरल ट्रेन या अपने पर्सनल व्हीकल से जा रहे हैं. तो 12 से 14 घंटे का समय आपको लग सकता हैं.
लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है की गोवा से केरल जाने के रास्ते पर आपको 92 जितनी सुरंग से होकर गुजरना होगा. इतनी सुरंग भारत देश में आपको किसी भी रास्ते पर देखने को नहीं मिलेगी. इसके अलावा सुरंग के साथ-साथ आपको 2000 के करीब लगभग छोटे-मोटे पुल देखने को मिल जाएगे.
क्योंकि ऐसा माना जाता है की गोवा से केरल जाने के रास्ते पर आपको काफी सारे समुद्र तट तथा पहाड़ियों से गुजरना पड़ता हैं. इन सभी को पार करने के लिए सुरंग और पुल का निर्माण करवाया गया हैं. बीना सुरंग और पुल के गोवा से केरल जाना लगभग बहुत मुश्किल हो सकता हैं. इसलिए पर्यटकों की सुविधा के लिए इतने सारे सुरंग और पुल बनवाए गए हैं.
जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं – सम्पूर्ण जानकारी
केरल में क्या प्रसिद्ध है
अगर आप केरल घुमने जाने का प्लान बना रहे हैं. तो 10 ऐसे स्थल के बारे में जान लीजिए. जो केरल में सुप्रसिद्ध माने जाते हैं. केरल के कुछ प्रसिद्ध स्थल के नाम हमने नीचे बताए हैं.
- मुन्नार: हनीमून के लिए बेस्ट स्थल माना जाता है.
- प्ग्नास्वामी मंदिर: भगवान विष्णु का मंदिर एक धार्मिक स्थल.
- वायनाड: चारो तरफ हरियाली तथा यहां की संस्कृति देखने लायक हैं.
- अल्लेप्पी: केरल का सबसे सुदंर पर्यटक स्थल.
- थेक्कड़ी: यह स्थल वन्य जीवो से भरा रहता हैं. यहां का अभ्यारण्य घुमने लायक हैं.
- कोवलम: अगर आप ग्रामीण जीवन देखना चाहते हैं. तो एक बार कोवलम की मुलाकात ले सकते है.
- कोच्ची: यह एक दर्शनीय स्थल हैं. जिसे अरब सागर की रानी से भी जाना जाता है.
- पुवर: यह एक सौन्दर्य और सुंदर जगह यहा पर जाना आपके लिए अच्छा यादगार साबित हो सकता हैं.
- थ्रिसुर: संस्कृति और शास्त्रीयकला यहा पर आपको देखने को मिलेगी.
- नेल्लियमपैथी: प्राकृतिक वातावरण यहा आपको देखने मिलेगा.
चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट का खर्च, फायदे, नुकसान / चेहरे का लेजर ट्रीटमेंट कैसे होता है
केरल घूमने का सही समय
अगर आप केरल घुमने जाने का प्लान बना रहे हैं. तो आप सितंबर से मार्च के बीच में केरल घुमने के लिए जा सकते हैं. इस समय केरल का मौसम बहुत ही सुहाना और खुशनुमा होता हैं.
दांतों में तार लगाने में खर्च / दांतों में तार लगाने के नुकसान
केरल घूमने का खर्चा
केरल घुमने का खर्चा आप पर निर्भर करता है की आप कितना खर्चा करना चाहते हैं. अगर आप किसी बड़ी होटल में रुकते हैं. तो आपका खर्चा बढ़ सकता हैं. लेकिन आपका बजेट कम हैं. तो आप धर्मशाला आदि में भी रुक सकते हैं. बाकी खाने पीने का खर्चा आप पर निर्भर करता हैं.
लिप्स इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी | होठों पर एलर्जी का इलाज
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की गोवा से केरल जाते समय रास्ते में कितनी सुरंगे हैं तथा केरल में क्या प्रसिद्ध है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गोवा से केरल जाते समय रास्ते में कितनी सुरंगे हैं / केरल में क्या प्रसिद्ध है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
सफेद मूसली किस काम आती है | शिलाजीत सफेद मूसली के फायदे
खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे
अंजीर मर्दाना ताकत बढ़ाने में सहायक जाने कैसे / अंजीर को कैसे खाना चाहिए