खांसी कितने दिन में ठीक होता है / खांसी कितने प्रकार की होती है

खांसी कितने दिन में ठीक होता है / खांसी कितने प्रकार की होती है – खांसी होना एक आम बात हैं. और सर्दी के मौसम में तो लगभग अधिकतर लोग खांसी का शिकार बनते हैं. वैसे तो कई बार खांसी की समस्या उत्पन्न होने पर अपने आप एक या दो दिन में बीना कोई दवाई के भी ठीक हो जाती हैं. लेकिन कई बार हम देखते है की हमारी खांसी बहुत लंबे समय तक चलती हैं.

Khansi-kitne-din-me-thik-hota-h-prakar (1)

ऐसा होने के पीछे खांसी के प्रकार को जिम्मेदार माना जाता हैं. अलग-अलग प्रकार की खांसी को ठीक होने में अलग-अलग दिन लग सकते हैं. जिसकी संपूर्ण जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की खांसी कितने दिन में ठीक होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

खांसी कितने दिन में ठीक होता है / खांसी कितने प्रकार की होती है

डॉक्टर के अनुसार खांसी के मुख्यरूप से तीन प्रकार होते हैं. और तीनो प्रकार की खांसी को ठीक होने में अलग-अलग दिन या समय लग सकता हैं.

जैसे की अगर आपको एक्यूट खांसी हुई हैं. तो ऐसी खांसी को ठीक होने में लगभग 2 से 3 सप्ताह का समय लग सकता हैं. लेकिन डॉक्टर का मानना है की ऐसी खांसी में अगर मरीज दवाई नहीं लेता हैं. तो भी 2 से 3 सप्ताह में अपने आप खांसी ठीक हो जाती हैं.

इसके बाद सबएक्यूट खांसी का प्रकार आता हैं. यह खांसी लगभग 3 से 8 सप्ताह तक रहती हैं. अगर 3 सप्ताह बाद आपकी खांसी की समस्या बनी रहती हैं. तो आपको किसी अच्छे से डॉक्टर की सलाह लेकर दवाई लेनी चाहिए. नहीं तो आगे जाकर ऐसी खांसी आपको कोई बड़ी बीमारी दे सकती हैं.

इसके बाद खांसी का तीसरा प्रकार आता हैं. जिसे क्रोनिक खांसी के नाम से जाना जाता हैं. यह खांसी सबसे अधिक भयंकर मानी जाती हैं. ऐसी खांसी 8 सप्ताह के बाद भी आती रहती हैं. ऐसे में आपको किसी बड़े डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. क्योंकि ऐसी खांसी किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत मानी जाती हैं.

अगर आपको सामान्य खांसी होती हैं. तो वह किसी भी इंफेक्शन के कारण हो सकती हैं. ऐसी खांसी एक या दो दिन में ठीक हो जाती हैं. और आपको डॉक्टर की दवाई भी नहीं लेनी पड़ती हैं.

इसके अलावा खांसी के अन्य और भी प्रकार है. जैसे की बलगम वाली खांसी, सुखी खांसी, काली खांसी, कुकुर खांसी. यह सभी खांसी तीन से चार दिन में ठीक हो जाती हैं.

Khansi-kitne-din-me-thik-hota-h-prakar (2)

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

खांसी क्यों आती है

खांसी आने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं. जैसे की फेफड़ो में और सांस मार्ग में किसी भी प्रकार का बैक्टीरियल वायरल इंफेक्शन होता हैं. तो खांसी आने लगती हैं. इसके अलावा एलर्जी, सर्दी, अस्थमा, धुल-मिट्टी से होने वाला संक्रमण आदि कारणों से भी खांसी आने लगती हैं.

कई बार किसी बीमारी की वजह से भी हमे खांसी आने लगती हैं. जैसे की फ्लू, निमोनिया, ठंड लगना, अस्थमा आदि प्रकार की बीमारी होने पर खांसी की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं.

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

बलगम वाली खांसी क्यों आती है

कुछ डॉक्टर का कहना है की फेफड़ो और सांस मार्ग की जगह में कुछ वायरल इंफेक्शन हो जाता हैं. तो इस वजह से बलगम वाली खांसी आती हैं.

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

खांसी के गंभीर लक्षण

खांसी के कुछ गंभीर लक्षण इस प्रकार हैं.

  • खाना पीना निगलने में परेशानी होना.
  • गले में पैन होना.
  • भूख कम लगना.
  • बलगम के साथ मुंह में से खून निकलना
  • आलस आना और काम करने का मन न होना
  • अधिक थकान लगना

यह सभी गंभीर खांसी के लक्षण माने जाते हैं.

Khansi-kitne-din-me-thik-hota-h-prakar (3)

पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन कौनसा है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की खांसी कितने दिन में ठीक होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह खांसी कितने दिन में ठीक होता है / खांसी कितने प्रकार की होती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

प्रेगनेंसी में सिलाई मशीन चलाना चाहिए या नहीं – सम्पूर्ण जानकारी

शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है

स्वप्नदोष कितनी बार होना चाहिए / स्वप्नदोष कितनी उम्र तक होता है

1 thought on “खांसी कितने दिन में ठीक होता है / खांसी कितने प्रकार की होती है”

Leave a Comment