किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज – आप सभी ने फिमोसिस बीमारी के बारे में सुना होगा. अगर नहीं भी सुना है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फिमोसिस बीमारी के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं. दरअसल कुछ पुरुष में फिमोसिस की बीमारी दिखाई देती हैं.

Kis-umr-me-chamdi-wapas-lena-chahie-infection-garelu-ilaj (2)

यह पुरुष के लिंग से जुडी बीमारी हैं. पुरुष के लिंग की आगे की चमड़ी जब नीचे की तरफ नही खिसकती हैं. तब उसे फिमोसिस बीमारी के नाम से जाना जाता हैं. हालांकि यह बीमारी गंभीर नहीं होने की वजह से आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए

जब पुरुष के लिंग की आगे वाली चमड़ी पीछे की तरफ नहीं हटती हैं. तो यह फिमोसिस बीमारी के नाम से जानी जाती हैं. हालांकि यह बीमारी कुछ पुरुष में ही होती हैं. कुछ पुरुष का लिंग नार्मल होता हैं. फिमोसिस की बीमारी में जब चमड़ी नीचे की तरफ नहीं हटती हैं.

तो इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर के द्वारा एक छोटा सा ओपरेशन किया जाता हैं. तो कुछ लोगो में यह समस्या हस्तमैथुन या लिंग को अधिक रगड़ने से दूर हो जाती हैं.

लेकिन डॉक्टर ऐसा करने के लिए मना करते हैं. क्योंकि इससे लिंग को नुकसान हो सकता हैं. या फिर लिंग से ब्लड निकल सकता हैं. इसके लिए आपको ओपरेशन ही करवाना चाहिए.

अब सवाल आता है की किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए. तो इस समस्या का निवारण आप किसी भी उम्र में कर सकते हैं. अगर बच्चा छोटा है. और उनके माता-पिता को इस बारे में पता चलता हैं. तो छोटी उम्र में ही फिमोसिस का ओपरेशन करवा सकते हैं.

अगर कोई युवा है जैसे 20 से 22 वर्ष के तो वह लोग भी इस उम्र में ओपरेशन करवाकर चमड़ी वापस लेनी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

इसलिए आप किसी भी उम्र में चमड़ी वापस लेनी की प्रक्रिया करवा सकते हैं. लेकिन यह सब किसी डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए. लिंग की चमड़ी जबरदस्ती वापस लेने की कोशिश ना करे. इससे आपका लिंग क्षतिग्रस्त हो सकता हैं.

Kis-umr-me-chamdi-wapas-lena-chahie-infection-garelu-ilaj (1)

जमालगोटा से शराब कैसे छुड़ाएं – सम्पूर्ण जानकारी 

पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

पेनिस इन्फेक्शन के कुछ घरेलू इलाज हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर पेनिस इन्फेक्शन हो जाता हैं. तो ऐसी समस्या को दूर करने के लिए नारियल तेल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता हैं. नारियल तेल में एंटीफंगल प्रोपर्टीज अधिक मात्रा में पाई जाती हैं. जो पेनिस इन्फेक्शन दूर करने में आपकी मदद कर सकता हैं. अगर पेनिस इन्फेक्शन हुआ हैं. तो रोजाना नारियल तेल से पेनिस की हलके हाथों से मसाज करे.
  • दही भी पेनिस इन्फेक्शन की समस्या दूर करने में अच्छा माना जाता हैं. पेनिस इन्फेक्शन को दूर करने के लिए रोजाना एक कटोरी दही का सेवन करे साथ-साथ पेनिस पर लगाए. इससे पेनिस इन्फेक्शन कुछ ही दिन में खत्म हो जाएगा.
  • पेनिस इन्फेक्शन में लहसुन खाना बहुत ही अच्छा माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की लहसुन में एंटीबायोटिक प्रोपर्टीज पाई जाती हैं. जो पेनिस इन्फेक्शन दूर करने में आपकी मदद कर सकता हैं. अगर आप रोजाना लहुसन का सेवन करते हैं. तो पेनिस इन्फेक्शन कुछ ही दिन में दूर हो जाता हैं.
  • पेनिस इन्फेक्शन की समस्या के निवारण के लिए आप ट्री ट्री आयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस आयल में एंटीफंगल प्रोपर्टीज अच्छी मात्रा में पाई जाती हैं. यह तेल पेनिस पर लगाने से पेनिस इन्फेक्शन की समस्या का निवारण होता हैं.

Kis-umr-me-chamdi-wapas-lena-chahie-infection-garelu-ilaj (3)

शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

5 thoughts on “किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज”

Leave a Comment