लहसुन से मच्छर भगाने का उपाय / मोबाइल से मच्छर कैसे भगाये?

लहसुन से मच्छर भगाने का उपाय / मोबाइल से मच्छर कैसे भगाये? – अगर आपके घर में मच्छर मौजूद है. तो मान लीजिए आप बीमार होने वाले हैं. क्योंकि मच्छर को बीमारियों का घर माना जाता हैं. यह छोटे-छोटे मच्छर आपको बड़ी-बड़ी बीमारियां दे सकते हैं.

Lahsun-se-machchr-bhagane-ka-upay-mobile-kaise (3)

इसलिए मच्छर से बचना हमारे लिए जरूरी हो जाता हैं. खासकरके गर्मी के मौसम मच्छर काफी अधिक मात्रा में उत्पन्न हो जाते हैं. अगर आप भी मच्छर से परेशान हो गए हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लहसुन से मच्छर भगाने का उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

लहसुन से मच्छर भगाने का उपाय

अगर आपके घर में काफी सारे मच्छर मौजूद हैं. तो आप आपके घर में मौजूद लहसुन से ही मच्छर को घर से बाहर भगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको थोड़ी सी लहसुन ले लेनी हैं. इसके बाद लहुसन को अच्छे से पीस लेना हैं. अब पीसी हुई लहसुन को एक गिलास पानी में डालकर अच्छे से उबाल लेना हैं.

अब इस पानी को स्प्रे बोटल में भर लेना हैं. इस पानी से रोजाना आपके घर में स्प्रे करना हैं. इससे आपके घर में मौजूद मच्छर भाग जाते हैं. ऐसा माना जाता है की लहसुन की खुशबु से मच्छर भाग जाते हैं. तो इस तरीके से आप लहसुन का उपयोग करके अपने घर में मौजूद मच्छर को भगा सकते हैं.

पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन कौनसा है – सम्पूर्ण जानकारी

नीम से मच्छर भगाने का तरीका

नीम से मच्छर भगाने का तरीका काफी आसान और कारगर माना जाता हैं. अगर आपके घर में मच्छर मौजूद हैं. तो नीम का तेल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको रुई की बाती बना लेनी हैं. अब इस बाती को नीम के तेल में अच्छे से भिगोकर दीपक जलाना हैं.

इस तरीके से नीम के उपयोग से मच्छर भाग जाते हैं.

प्याज से मच्छर भगाने का तरीका

मच्छर भगाने के लिए आपके घर में मौजूद प्याज आपकी मदद कर सकता हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक बड़े से प्याज को काट लेना हैं. अब काटे हुए प्याज को किसी धागे में अच्छे तरीके से पिरो लेना हैं.

इसके बाद प्याज पर लोवान का तेल लगा ले. अब इसको आपके घर के किसी कोने में टांग दे. इसकी गंध से आपके घर और कमरे में मच्छर नहीं आएगे.

Lahsun-se-machchr-bhagane-ka-upay-mobile-kaise (2)

प्रेगनेंसी में सिलाई मशीन चलाना चाहिए या नहीं – सम्पूर्ण जानकारी

मोबाइल से मच्छर कैसे भगाये?

आपने देखा होगा की बाजार में काफी प्रकार की मच्छर भगाने वाली मशीन मिलती हैं. जिसमे से स्लो साउंड निकलता हैं. और ऐसे साउंड से मच्छर दूर रहते हैं. इसी प्रकार आपके मोबाइल फ़ोन में भी काफी सारी एप्स उपलब्ध होती हैं.

जो मच्छर भगाने के लिए आपकी मदद कर सकते हैं. यह एप्स स्लो साउंड पैदा करती हैं. जिसकी वजह से मच्छर दूर रहते हैं. आपके मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में ऐसे काफी एप्स मिल जाएगे. जो मच्छर दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

कौन सा तेल लगाने से मच्छर नहीं काटते?

हमने नीचे कुछ तेल के नाम बताए है जिसे लगाने से मच्छर नहीं काटते है.

  • नीम का तेल मच्छर को दूर रखता हैं. अगर आप सोने से पहले अपने शरीर पर नीम का तेल लगाकर सोते हैं. तो आपको मच्छर नहीं काटते हैं.
  • नारियल का तेल मच्छर को दूर करने में आपकी मदद कर सकता हैं. रोजाना सोने से पहले नारियल का तेल लगाकर सोने से मच्छर नहीं काटते हैं.
  • टी ट्री ऑयल भी मच्छर को काटने से आपको बचा सकता हैं. टी ट्री ऑयल शरीर पर लगाने से आपको मच्छर नहीं काटेगे.
  • लेमनग्रास ऑयल से भी मच्छर हमारे से दूर रहते हैं. अगर आप अपने शरीर पर लेमनग्रास ऑयल लगाते हैं. तो आपको मच्छर नहीं काटेगे.

Lahsun-se-machchr-bhagane-ka-upay-mobile-kaise (1)

शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लहसुन से मच्छर भगाने का उपाय बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लहसुन से मच्छर भगाने का उपाय / मोबाइल से मच्छर कैसे भगाये? आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

 

Leave a Comment