लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है – लकवा की बीमारी को बहुत ही भयंकर बीमारी माना जाता हैं. इस बीमारी में व्यक्ति के शरीर का आधा अंग काम करना बंद कर देता हैं. इस वजह से शरीर में अन्य की प्रकार की समस्या दिखाई देने लगती हैं. लकवा के कारण व्यक्ति के शरीर के कुछ हिस्सों में टेढ़ापन आ जाता हैं.

Lakwa-kitne-din-me-thik-hota-h-kyo-aata (2)

जिस वजह से उन्हें चलने-फिरने में परेशानी होने लगती हैं. ऐसे मरीज को अपना छोटे से छोटा काम भी अन्य व्यक्ति से करवाना पड़ता हैं. मरीज दूसरों पर निर्भर हो जाता हैं. अगर इस बीमारी का समय पर इलाज न करवाया जाए. तो यह बीमारी ठीक होने में काफी लंबा भी लग सकता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की लकवा कितने दिन में ठीक होता है तथा लकवा क्यों आता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

लकवा कितने दिन में ठीक होता है                             

लकवा जिसे पैरालिसिस के नाम से भी जाना जाता हैं. इस बीमारी में किसी व्यक्ति का पूरा शरीर लकवा का शिकार हो जाता हैं. तो किसी व्यक्ति का आधा शरीर इस बीमारी का शिकार बन जाता हैं.

जिस व्यक्ति का पूरा शरीर लकवा से ग्रसित हो जाता हैं. उनका पूरा शरीर काम करना बंध कर देता हैं. तथा जिस व्यक्ति का आधा शरीर लकवा से ग्रसित होता हैं. उनका आधा शरीर काम करना बंध कर देता हैं.

कुछ डॉक्टर का मानना है की लकवा की बीमारी होने के बाद अगर तुरंत किसी डॉक्टर की सलाह ली जाए. और ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जाए. तो तीन से चार दिनों में मरीज में थोडा-थोडा सुधार दिखाई देने लगता हैं.

हालांकि 6 से 8 महीने के भीतर रिकवरी होने लगती हैं. एक बार रिकवरी होना शुरू हो जाती हैं. तो डेढ़ से दो साल के अंदर व्यक्ति पूर्णरूप से ठीक हो जाता हैं. और लकवा की बीमारी से छुटकारा पा लेता हैं.

वैसे तो लकवा की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए यह काफी लंबा समय हैं. लेकिन अगर आप ठीक से ट्रीटमेंट नही लेते है. या फिर अपनी मेडिसिन और डॉक्टर के द्वारा बताई गई एक्सरसाइज आदि पर ध्यान नहीं देते है. तो यह समय और भी लंबा हो सकता हैं.

Lakwa-kitne-din-me-thik-hota-h-kyo-aata (3)

इंदुलेखा तेल कितने दिन लगाना चाहिए – इंदुलेखा तेल लगाने की विधि

लकवा क्यों आता है

लकवा मुख्य रूप से दों प्रकार से व्यक्ति को हो जाता हैं. जिसमें अगर व्यक्ति को ब्रेनहेमरेज हो जाता हैं. यानी की ब्रेन में जाने वाली ब्लड पाइप फट जाती हैं. तो लकवा की बीमारी होती हैं. इसके अलावा दूसरा ब्रेम में जाने वाली पाइप में कोई ब्लोकेज हो जाता हैं. तो इस कारण भी लकवा हो जाता हैं.

लेकिन अधिकतर मामले में ब्रेन ब्लोकेज से ही लकवा होता हैं. जब ब्रेन की पाइप में ब्लड जाने में रुकावट उत्पन्न होती हैं. तो व्यक्ति लकवा से ग्रसित हो जाता हैं.

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

लकवा किस विटामिन की कमी से होता है

कुछ डॉक्टर का मानना है की विटामिन बी 12 और बी कोम्प्लेक्स की कमी के कारण लकवा की बीमारी हो सकती हैं.

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

लकवा से बचने के उपाय

लकवा जैसे रोग से बचने के लिए व्यक्ति को नियमित रूप से योगा, प्राणायाम, एक्सरसाइज आदि प्रकार की एक्टिविटी करनी चाहिए. इसके अलावा अपने खानपान पर भी अधिक ध्यान रखना चाहिए. बहार का जंक फ़ूड और डब्बा पैक खाना खाने से बचना चाहिए.

इसके अलावा अधिक तेल वाला आहार लेने से बचना चाहिए. पोषण युक्त आहार रोजाना लेने से लकवा की बीमारी होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती हैं.

Lakwa-kitne-din-me-thik-hota-h-kyo-aata (1)

seal टूटने के बाद कितने दिन में जुड़ जाती है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की लकवा कितने दिन में ठीक होता है तथा लकवा क्यों आता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लकवा कितने दिन में ठीक होता है / लकवा क्यों आता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मुक्ता वटी कितने दिन में असर करती है / पतंजलि मुक्ता वटी प्राइस

100 ग्राम घी में कितनी कैलोरी होती है / रोटी में कितना प्रोटीन होता है

खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे

Leave a Comment