लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है – सम्पूर्ण जानकारी

लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता हैसम्पूर्ण जानकारी – जब कोई महिला काफी समय से गर्भवती होने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन गर्भवती होने में सफलता नहीं मिल रही हैं. तो इस समस्या को बांझपन कहां जाता हैं. यानी की महिला का गर्भ ठहर नहीं रहा हैं.

Laparoscopy-ke-kitne-din-bad-period-aata-h (2)

ऐसी समस्या का दूर करने के लिए लेप्रोस्कोपी का तरीका अपनाया जाता है. यह डॉक्टर के द्वारा किया जाने वाला छोटा सा ओपरेशन होता हैं. लेप्रोस्कोपी करवाने के बाद एक महिला के गभर्वती होने के चांसीस बढ़ जाते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है

यह सवाल काफी लोगो के द्वारा पूछा जाता हैं. डॉक्टर का कहना है की लेप्रोस्कोपी की सर्जरी होने के बाद 4 से 6 सप्ताह तक पीरियड नहीं आते हैं. इसके बाद पीरियड का चक्र सामान्य जाता हैं. लेकिन लेप्रोस्कोपी की सर्जरी के बाद जब पीरियड सामान्य होते हैं. तब अधिक ब्लडिंग और पीड़ा हो सकती हैं.

लेप्रोस्कोपी की सर्जरी के बाद पीरियड सामान्य हो जाए. तो दो से तीन पीरियड ब्लडिंग अधिक आने की समस्या और अधिक पीड़ा रहने की समस्या रहती हैं. लेकिन लेप्रोस्कोपी की सर्जरी के 2 से 3 महीने बाद भी पीरियड में ब्लडिंग अधिक आ रहा हैं. और पीड़ा भी काफी हो रही हैं. तो इस स्थिति में आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

शरीर पर चींटी चढ़ने का मतलब क्या होता है – सम्पूर्ण जानकारी

लेप्रोस्कोपी क्या होती है

अगर कोई महिला गर्भवती होने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही हैं. लेकिन गर्भवती होने में समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तो ऐसी बांझपन की स्थिति से बाहर निकलने के लिए लेप्रोस्कोपी की सर्जरी एक मात्र विकल्प माना जाता हैं. यह सर्जरी डॉक्टर के द्वारा की जाती हैं.

इस सर्जरी में महिला के पेट में दो से तीन छोटे-छोटे कट लगाए जाते हैं. अब लेप्रोस्कोप महिला के पेट में कट के माध्यम से डाला जाता हैं. यह एक छोटा सा उपकरण होता हैं.

जो आसानी से कट वाली जगह से पेट की अंदर चला जाता हैं. इस उपकरण में कैमरा और प्रकाश लगाया जाता हैं. जिसके माध्यम से पेट में हो रही हलचल को देखा जा सके. इस प्रक्रिया में महिला को दो से चार दिन तक हॉस्पिटल में रहना पड़ता हैं.

Laparoscopy-ke-kitne-din-bad-period-aata-h (1)

पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन कौनसा है – सम्पूर्ण जानकारी

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के फायदे

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के कुछ मुख्य फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में एक छोटा सा कट लगाया जाता हैं. इस वजह से मरीज में ब्लडिंग काफी कम होती हैं.
  • एक ओपन सर्जरी की तुलना में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी काफी अच्छी और सुविधाजनक मानी जाती हैं.
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में कट का साइज़ छोटा होने की वजह से सर्जरी के बाद दर्द भी काफी होता हैं.
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद दर्द काफी कम होता हैं. ऐसे दर्द को डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाई से तुरंत ही ठीक किया जा सकता हैं.
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में कट बहुत ही छोटा होने की वजह से शरीर पर कट का कोई भी निशान काफी लंबे समय तक नहीं रहता हैं.
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में कट काफी छोटा होने की वजह से इंफेक्शन का खतरा काफी कम होता हैं.

प्रेगनेंसी में सिलाई मशीन चलाना चाहिए या नहीं – सम्पूर्ण जानकारी

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद कुछ ध्यान देने योग्य बातें

  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद थोड़े दिन आराम करना चाहिए.
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद भारी वजनदार वस्तु उठाने से बचना चाहिए.
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद व्यायाम आदि करने से भी बचना चाहिए.
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद किसी प्रकार का व्हीकल नही चलाना चाहिए.
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद इंफेक्शन खतरा बढ़ जाता हैं. इसलिए गंदगी वाली जगह से दूर रहना चाहिए.
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद बाहर फ़ूड और कोल्ड्रिंक आदि पीने से बचना चाहिए.

Laparoscopy-ke-kitne-din-bad-period-aata-h (3)

शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लेप्रोस्कोपी के कितने दिन बाद पीरियड आता है सम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

Leave a Comment