डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है –

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है – आपने आपके आसपास डाउन सिंड्रोम से पीड़ित काफी बच्चे देखे होगे. जो सामान्य बच्चो की तुलना में काफी अलग होते हैं. डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चो का मानसिक और शारीरिक विकास नही हो पाता हैं. इस वजह से यह बच्चे काफी अलग और अलग प्रकार का व्यवहार करने वाले होते हैं.

Down-syndrome-ki-umr-kitni-hoti-kiske-karan (2)

ऐसा माना जाता है की जब बच्चा भ्रूण में होता हैं. और भ्रूण में क्रोमोजोन की मात्रा अधिक होती हैं. तब डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे पैदा होते हैं. डॉक्टर भ्रूण का पहले से निरिक्षण करके इस बीमारी के बारे जान सकते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है       

अगर कोई मरीज डाउन सिंड्रोम से पीड़ित हैं. तो ऐसे मरीज कई बार 60 वर्ष या इससे भी अधिक वर्ष जीवित रहते हैं. लेकिन उनका स्वास्थ्य अगर अच्छा बना रहता हैं. तब ही इतनी उम्र तक जीवित रह सकते हैं.

कई बार डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे किसी भी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. या फिर उनका स्वास्थ्य अच्छा नही बना रहता हैं. ऐसे डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चो की उम्र अधिक नही होती हैं. शायद ऐसे बच्चे 40 से 50 वर्ष की उम्र तक ही जीवित रह सकते हैं.

डाउन सिंड्रोम बीमारी का आज के समय में कोई भी इलाज नहीं हैं. लेकिन कुछ मेडिसिन और थेरपी अगर रेगुलर दी जाए. और लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहा जाए. तो ऐसे डाउन सिंड्रोम मरीज की उम्र अधिक हो सकती हैं.

रेगुलर मेडिसिन और थेरपी आदि देकर मरीज की लाइफ को बेहतर बनाया जा सकता हैं. इससे उसकी उम्र में भी बढ़ोतरी होती हैं.

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

डाउन सिंड्रोम होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जिनमें से कुछ मुख्य कारण हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर किसी के परिवार में यह बीमारी पहली थी. तो आने वाले पीढ़ी में भी यह बीमारी हो सकती हैं. यानी की यह बीमारी आनुवांशिक भी कहलाती हैं.
  • अगर परिवार में जेनेटिक डिसऑर्डर हैं. तो यह बीमारी हो सकती हैं.
  • अगर किसी के माता पिता के गुणसूत्र में समानता होती हैं. तो यह भी डाउन सिंड्रोम होने का मुख्य कारण माना जाता हैं.
  • अगर कोई महिला 35 वर्ष से अधिक उम्र के बाद गर्भ धारण करती हैं. और ऐसी महिला बच्चे को जन्म देती हैं. तो हो सकता है की बच्चा डाउन सिंड्रोम से पीड़ित हैं.
  • कई बार मृत बच्चे का जन्म लेना और गर्भपात होना भी डाउन सिंड्रोम होने का कारण माना जाता हैं.

Down-syndrome-ki-umr-kitni-hoti-kiske-karan (1)

डाउन सिंड्रोम के प्रकार

डाउन सिंड्रोम मुख्यरूप से तीन प्रकार के होते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की है.

  • ट्रायसोमी 21: यह डाउन सिंड्रोम अतिरिक्त क्रोमोजोन 21 की असामान्य उपस्थिति के कारण होता हैं.
  • मोजोसिस्म: यह डाउन सिंड्रोम कुछ कोशिकाओं में क्रोमोजोन 21 की कॉपी की अतिरिक्त कॉपी के कारण होता हैं.
  • ट्रांसलोकेशन: इस प्रकार के डाउन सिंड्रोम में एक अतिरिक्त क्रोमोजोन दुसरे क्रोमोजोन से जुड़ा हुआ होता हैं. इस कारण इस प्रकार के डाउन सिंड्रोम बच्चे पैदा होते हैं.

हार्ट की जांच कैसे होती है – 6 तरीके जाने हार्ट की जाँच के

डाउन सिंड्रोम होने के लक्षण

डाउन सिंड्रोम के काफी सारे लक्षण होते हैं. जिसमें से कुछ मुख्य लक्षण के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • डाउन सिंड्रोम से पीड़ित मरीज की आँखे थोड़ी ऊपर की तरफ उठी हुई और आँखे उभरी हुई होती हैं.
  • डाउन सिंड्रोम से पीड़ित मरीज की जीभ थोड़ी सी उभरी हुई होती हैं.
  • इस बीमारी से पीड़ित बच्चो का मुंह और नाक थोडा चपटा होता हैं.
  • जब डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चा पैदा होता हैं. उस समय बच्चे की गर्दन छोटी होती हैं.
  • मुंह, कान और नाक दुसरे बच्चो की तुलना में छोटे होते हैं.
  • इस बीमारी से पीड़ित बच्चो के हाथ और पैर भी छोटे होते हैं.
  • इनकी मांसपेशियों में विकार पाया जाता हैं. इस वजह से चलने फिरने में दिक्कत होती हैं.
  • इस बीमारी से पीड़ित बच्चो की उंगलियों का आकार छोटा होता हैं.
  • डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चो को बोलने में भी दिक्कत होती हैं.

तो कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं.

Down-syndrome-ki-umr-kitni-hoti-kiske-karan (3)

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष                             

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

बीज निकालने से क्या नुकसान होता है – क्या खाने से बीज बनता है

 

28 thoughts on “डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है –”

Leave a Comment