मेष राशि का विवाह किस राशि से होगा – मेष राशि का जीवनसाथी कैसा होगा

मेष राशि का विवाह किस राशि से होगा – मेष राशि का जीवनसाथी कैसा होगा – विवाह से पहले हर कोई कुंडली का मिलाप अवश्य करता हैं. ज्योतिष का मानना है की कुंडली में 36 गुण मिलने से वैवाहिक जीवन सुखमय तरीके से निकलता है. और विवाह के बाद दंपति में झगड़े आदि कम होते हैं.

लेकिन कई बार कुंडली में गुण मिलान के बाद भी काफी लोगो का वैवाहिक जीवन बिगड़ जाता हैं. इसलिए कुछ लोग तो बीना गुण मिलान ही विवाह कर लेते हैं.

Mesh-rashi-ka-vivah-kis-rashi-se-hoga (2)

तो कुछ लोग नाडी दोष या फिर राशि के आधार पर ही विवाह कर लेते हैं. लेकिन आज हम आपको मेष राशि का विवाह किस राशि से होगा. इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मेष राशि का विवाह किस राशि से होगा तथा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मेष राशि का विवाह किस राशि से होगा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि को अग्नि तत्व माना जाता हैं. अगर मेष राशि के कोई जातक अग्नि तत्व की ही राशि से विवाह करते हैं. तो ऐसे जातक की एक दुसरे से अच्छी बनती हैं. मेष के अलावा सिंह और धनु राशि का तत्व अग्नि तत्व माना जाता हैं. अगर मेष राशि के जातक सिंह या फिर धनु राशि के जातक के साथ विवाह करते हैं. तो यह काफी अच्छा माना जाता हैं.

अगर आप अपनी कुंडली किसी अच्छे से ज्योतिष को दिखाते हैं. तो वह मेष राशि वालों को सिंह और धनु राशि के जातक के साथ विवाह करने की सलाह दे सकते हैं.

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अग्नि तत्व का वायु तत्व से भी अच्छा तालमेल माना जाता हैं. अगर अग्नि तत्व की राशि वायु तत्व वाली राशि से विवाह करते हैं. तो ऐसा विवाह भी शुभ और सुखमय माना जाता हैं. इसलिए ज्योतिष मेष राशि वालो को कुंभ राशि के जातक के साथ विवाह करने की सलाह दे सकते हैं. क्योंकि कुंभ राशि को वायु तत्त्व राशि माना जाता हैं. इस राशि वालों की एक दुसरे से अच्छी पटती हैं.

इसलिए अगर आप अपनी कुंडली ज्योतिष को दिखाते हैं. तो ज्योतिष मेष राशि वालों को कुंभ राशि वालों के साथ विवाह करने की सलाह दे सकते हैं.

अगर आप मेष राशि के जातक है. तो आप सिंह, धनु या फिर कुंभ राशि के जातक साथ विवाह कर सकते है. लेकिन मेष राशि वालों को वृश्चिक, कर्क और मीन राशि के जातक के साथ कभी भी विवाह नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता हैं. की मेष राशि की इनके साथ अच्छी नहीं पटती हैं. यह लोग एक दुसरे के अच्छे दोस्त बन सकते हैं. लेकिन जीवनसाथी कभी भी अच्छे नहीं बन सकते हैं.

Mesh-rashi-ka-vivah-kis-rashi-se-hoga (1)

मीन राशि की गुप्त बातें – 6 ऐसी बाते जो कोई नहीं बताएगा

मेष राशि का जीवनसाथी

मेष राशि के जातक को अकेला रहना पसंद नहीं होता हैं. अकेला रहना उनके लिए कष्ट दायक होता हैं. इसलिए मेष राशि के जातक हमेशा चाहते हैं की उनका जीवनसाथी उनको अकेला न छोड़े. इसलिए यह लोग हमेशा ऐसे ही जीवनसाथी का चुनाव करते हैं. जो उनका जीवनभर साथ दे. इनको अपने जीवनसाथी से सहयोग की काफी आशा होती हैं.

कई बार जीवनसाथी का साथ नहीं मिलने की वजह से इनके बीच मनमुटाव भी उत्पन्न इस वजह से इनके जीवन में समस्या भी उत्पन्न होती हैं.

मेष राशि के दोष का उपाय तथा लक्षण जाने – सम्पूर्ण जानकारी

मेष राशि की पत्नी कैसी होती है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि की पत्नी पति का पूरा साथ देने वाली मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की यह अपने पति का व्यवसाय या किसी भी कार्य में साथ देना पसंद करती हैं. इस वजह से इनके बीच प्रेम अधिक होता हैं.

Mesh-rashi-ka-vivah-kis-rashi-se-hoga (3)

धनु राशि के लोग प्यार में कैसे होते हैं / धनु राशि को सच्चा प्यार कब मिलेगा?

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मेष राशि का विवाह किस राशि से होगा. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मेष राशि का विवाह किस राशि से होगा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मोती किस उंगली में पहने / मोती किस राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए

नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

Leave a Comment