मुंह के छाले कितने प्रकार के होते हैं / मुंह के छाले क्यों होते हैं – मुंह में छाले होने के बाद हमारा खाना पीना भी बंध हो जाता हैं. क्योंकि छाले इतने जलते हैं. की हम कुछ भी नहीं खा पाते हैं. अगर हम कुछ भी खाते है. तो छाले जलन करते लगते हैं. यह छाले आपके होठ के पीछे या जीभ पर भी हो सकते हैं. मुंह में छाले होने पर सही समय पर इलाज करवाने से छाले तीन से चार दिन के भीतर खत्म हो जाते हैं.
लेकिन कुछ छाले बहुत बड़े होते हैं. जो काफी समय तक हमे परेशान करते हैं. छालो के भी प्रकार होते हैं. जिसके बारे में हम आज इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं. तो यह महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मुंह के छाले कितने प्रकार के होते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
मुंह के छाले कितने प्रकार के होते हैं
मुख्यरूप से मुंह के छाले तीन प्रकार के होते हैं. जिनके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
छोटे छाले
कई बार हम देखते है की हमारे मुंह में छोटे छाले हो जाते हैं. यह कम पीड़ादायक होते हैं. जो की 3 से 10 मिलीमीटर के होते हैं. ऐसे छाले होने पर यह 10 से 15 दिन के भीतर अपने आप खत्म हो जाते हैं. लेकिन ऐसे छाले में भी आपको खाने में थोड़ी जलन हो सकती हैं. छोटे छाले खत्म हो जाने के बाद इसके निशान पूर्ण रूप से मिट जाते हैं.
बड़े छाले
बड़े छाले छोटे छालो से काफी अधिक मोटे और गहरे होते हैं. जो हमे काफी अधिक पीड़ा देने वाले होते हैं. यह छाले चौड़े होने के साथ गहरे भी होते हैं. ऐसे बड़े छाले होने के बाद इसको ठीक होने में एक महीने से भी अधिक दिन का समय लगता हैं. लेकिन बड़े छाले मिटने के बाद भी इसके निशान बने रहते हैं.
हेरपेटिफार्म छाले
हेरपेटिफार्म छाले छोटे-छोटे छालो का समूह होता हैं. ऐसे छाले आपके मुंह में 100 से भी अधिक होते हैं. यह छाले वैसे तो काफी छोटे होते हैं. लेकिन समूह में होने की वजह से काफी पीड़ा देने वाले होते हैं. यह छाले ठीक होने के बाद इसके निशान भी तुरंत हट जाते हैं. ऐसे छाले होने के बाद सप्ताह या दो सप्ताह के भीतर खत्म हो जाते हैं.
सबसे पावरफुल नींद की गोली – 4 सबसे दमदार गोली
मुंह के छाले क्यों होते हैं
मुंह में छाले होने के पीछे काफी सारे कारण होते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
- अगर खेल के दौरान या फिर ब्रश करते समय मुंह में चोट लग जाती हैं. तो मुंह में छाले उत्पन्न हो सकते हैं.
- अगर आप अधिक तीखा खाते हैं. तो आपके मुंह में छाले हो सकते हैं.
- कई बार विटामिन की कमी के कारण भी आपके मुंह में छाले उत्पन्न हो सकते हैं.
- अगर आपके मुंह में किसी भी प्रकार का संक्रमण हो जाता हैं. तो इस वजह से भी आपके मुंह में छाले हो सकते हैं.
- महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान हार्मोन्स में बदलाव होता हैं. इस वजह से भी मुंह में छाले उत्पन्न होने लगते हैं.
- कई बार हर्पिस वायरस के इंफेक्शन के कारण भी मुंह में छाले हो जाते हैं.
- अधिक मात्रा में चोकलेट, अंडा खाने की वजह से भी मुंह में छाले उत्पन्न हो जाते हैं.
- अधिक मसाले वाला खाना खाने से भी मुंह में छाले हो जाते हैं.
जमालगोटा से शराब कैसे छुड़ाएं – सम्पूर्ण जानकारी
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मुंह के छाले कितने प्रकार के होते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हाथ की मुंह के छाले कितने प्रकार के होते हैं / मुंह के छाले क्यों होते हैं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है
सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है
सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है