मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी हो तो क्या करे – 3 सबसे सरल उपाय

मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी हो तो क्या करे – 3 सबसे सरल उपाय – वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर में लगी सीढियां भी आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकती हैं. अगर आपके घर में सीढियां गलत दिशा में लगी हैं. तो इसका बुरा प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता हैं. और इस कारण आपके जीवन में कई सारी समस्या आ सकती हैं. यह आपके जीवन के लिए बाधा रूप बन सकती हैं.

Mukhy-dwar-ke-samne-sidi-ho-to-kya-kre (3)

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार के सामने सीढियां होना भी अच्छा नही माना जाता हैं. अगर आपके घर में भी मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी है. तो आप कुछ उपाय करके ऐसे वास्तु दोष को दूर कर सकते है. जिसकी संपूर्ण जानकारी आगे आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगी. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी हो तो क्या करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी हो तो क्या करे

अगर घर के मुख्य द्वार के सामने सीढियां बनाई गई हैं. तो यह आपके लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता हैं. इससे आपके परिवार और संतान पर कई सारी समस्याएं आ सकती हैं. अगर आपके घर के मुख्य द्वार के सामने सीढियां हैं. तो ऐसे वास्तु दोष को दूर करने के लिए आप नीचे दिए गए उपाय करे.

  • अगर आपके मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी है. तो आप या तो मुख्य द्वार की दिशा बदल दे. या फिर आप सीढ़ी को कही और शिफ्ट कर सकते हैं. इन दोनों में से आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं. तो मुख्य द्वार और सीढ़ी के बीच एक दीवार या डिवाइडर बना ले. ऐसा करने से आपका वास्तु दोष दूर होगा. और आपकी समस्या भी खत्म हो जाएगी.
  • अगर आप ऊपर दिया गया उपाय भी नहीं कर सकते हैं. तो यह आसान उपाय भी कर सकते हैं. आप अपनी प्रथम सीढ़ी जहाँ से सीढ़ी की शुरुआत हो रही हैं. उस जगह पर सीढ़ी के बिलकुल सामने एक शीशा लगा ले. इससे वास्तु दोष निवारण होगा.
  • अगर आप चाहे तो सीढ़ी की शुरुआत में हनुमानजी की एक छोटी सी तस्वीर भी लगा सकते हैं.

इस प्रकार से आप इनमें से कोई भी उपाय करके सीढ़ी से होने वाला वास्तु दोष दूर कर सकते हैं.

Mukhy-dwar-ke-samne-sidi-ho-to-kya-kre (1)

मीन राशि की गुप्त बातें – 6 ऐसी बाते जो कोई नहीं बताएगा

सीढ़ियों का वास्तु दोष कैसे दूर करें

सीढ़ियों का वास्तु दोष दूर करने के लिए आप निम्नलिखित कोई उपाय कर सकते हैं:

  • सीढियों का वास्तु दोष दूर करने के लिए आपको सीढ़ी के आरंभ और अंत में द्वार बनवाना चाहिए.
  • सीढ़ी का वास्तु दोष दूर करने के लिए सीढ़ी के नीचे कभी भी भूलकर जूते-चप्पल आदि न रखे.
  • सीढ़ी का वास्तु दोष दूर करने के लिए सीढ़ी के नीचे रखा हुआ फ़ालतू सामान हटा दे.
  • अगर आपके घर की सीढ़ी के नीचे मंदिर या शौचालय मौजूद हैं. तो यह वास्तु दोष उत्पन्न करता हैं. इसलिए इन चीजों को सीढ़ी के नीचे से हटाकर अन्य किसी जगह पर शिफ्ट कर दे.
  • अगर आपके घर में गुमावदार सीढ़ी हैं. तो सीढ़ी को सीधा बनाकर आप वास्तु दोष दूर कर सकते हैं.
  • अगर आपके घर में सीढ़ी गलत दिशा में लगी हैं. तो वास्तु दोष उत्पन्न होगा. ऐसे वास्तु दोष को दूर करने के लिए मिटटी के बर्तन में बरसात का पानी भरकर अच्छे से ढक्कन लगाकर घर के किसी भी जगह में रख दे. इस उपाय से गलत दिशा में लगी सीढ़ी का वास्तु दोष दूर होगा.

इस प्रकार से आप कोई भी उपाय करके सीढियों का वास्तु दोष दूर कर सकते हैं.

Mukhy-dwar-ke-samne-sidi-ho-to-kya-kre (2)

मेष राशि के दोष का उपाय तथा लक्षण जाने – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी हो तो क्या करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके.

हम आशा करते है की आज का हमारा यह मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी हो तो क्या करे आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

धनु राशि के लोग प्यार में कैसे होते हैं / धनु राशि को सच्चा प्यार कब मिलेगा?

नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

Leave a Comment