पहाड़ी तोता की पहचान क्या है / पहाड़ी तोता कितना बड़ा होता है

पहाड़ी तोता की पहचान क्या है / पहाड़ी तोता कितना बड़ा होता है – आप सभी लोगो ने तोता तो देखा ही होगा. यह एक ऐसा पक्षी है. जो हर किसी को पसंद आता हैं. कुछ लोग तो तोते को अपने घर में भी पालना पसंद करते हैं. तोते का आवाज इतना मीठा होता है. की उसकी आवाज को सुनके हर कोई उसका दीवाना बन जाता हैं.

Pahadi-tota-ki-pahchan-kitna-bda-hota-h (2)

अगर देखा जाए तो सभी पक्षी में यही एक ऐसा पक्षी हैं. जो काफी सुंदर होता हैं. वैसे तो तोते काफी प्रकार के होते हैं. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पहाड़ी तोते की पहचान बताने वाले हैं. तो यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पहाड़ी तोता की पहचान कैसे करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पहाड़ी तोता की पहचान

पहाड़ी तोता की पहचान के कुछ तरीके हमने नीचे बताए हैं.

  • पहाड़ी तोता की सबसे बड़ी पहचान यह है. की जब पहाड़ी तोता जन्म के बाद थोडा बड़ा होता हैं. तो उसके पंख पर लाल रंग का निशान दिखाई देता हैं. जो सभी तोते में नहीं पाया जाता हैं. हालांकि यह तोता भी सभी तोता की तरह हरे रंग का ही होता हैं. इसके पंख भी हरे रंग के होते हैं. लेकिन इनके हरे रंग के पंख पर आपको लाल रंग का निशान दिखाई दे. तो मान लीजिए वह पहाड़ी तोता हैं.
  • कुछ जानकारों का मानना है की पहाड़ी तोता जब छोटा होता हैं. तब आपको इनके पंख पर किसी भी प्रकार का निशान नहीं दिखाई देता हैं. जैसे जैसे तोता बड़ा होता जाता हैं. वैसे वैसे लाल रंग का निशान दिखाई देता हैं. और लाल रंग का निशान भी बड़ा होता रहता हैं.
  • जब पहाड़ी तोता छोटा होता है. तब यह लाल रंग का निशान आपको एक दम छोटा सा काले रंग में दिखाई देता हैं. अगर आप छोटे पहाड़ी तोता को खरीदते हैं. तो पंख पर काले रंग के निशान को पहचान के आप पहाड़ी तोता को खरीद सकते हैं.
  • इसके अलावा दुसरे तोता की चोंच आपको डार्क लाल रंग की दिखाई देगी. लेकिन पहाड़ी तोता की चोंच जो होती हैं. लाइट लाल रंग की यानी की हल्के लाल रंग की होती हैं.
  • इसके अलावा पहाड़ी तोता की चोंच दुसरे तोता की तुलना में थोड़ी बड़ी होती हैं.
  • पहाड़ी तोता का रंग हरे रंग का होता है. लेकिन इनका हरा रंग हल्का होता हैं. जब की अन्य तोता का हरा रंग डार्क यानी की गहरा होता हैं. तो आपको कोई भी तोता हल्के हरे रंग में दिखे तो मान लीजिए की वह पहाड़ी तोता हैं.
  • दुसरे तोता की तुलना में पहाड़ी तोता साइज़ में थोडा बड़ा होता हैं.

तो इस प्रकार से आप पहाड़ी तोता की पहचान बड़े आसानी से कर सकते हैं.

Pahadi-tota-ki-pahchan-kitna-bda-hota-h (3)

मुकेश अंबानी क्या काम करते हैं / मुकेश अंबानी का मोबाइल नंबर

पहाड़ी तोता कितना बड़ा होता है

पहाड़ी तोता के साइज़ के बारे में तो कुछ कहा नहीं जा सकता हैं. लेकिन दुसरे तोता की तुलना में यह तोता बड़ा होता हैं.

नकली बंदूक कहां मिलती है / नकली बंदूक की रेट कितनी होती है 

पहाड़ी तोता क्या खाता है

पहाड़ी तोता छोटे-छोटे कीड़े मकौड़े आदि खाना पसंद करते हैं. इसके अलावा पहाड़ी तोता पेड़ पर लगे फल-फ्रूट खाना भी पसंद करता हैं. ऐसा माना जाता है की पहाड़ी तोता की चोंच अन्य तोता की तुलना में बड़ी और मजबूत होती हैं.

इसलिए यह तोते कड़क वस्तु खाना भी पसंद करते हैं. जैसे की फल-फ्रूट के अंदर से निकलने वाली गुटलीयां या फीर कड़क बीज भी खा लेते हैं.

जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

पहाड़ी तोता कहा मिलता है

पहाड़ी तोता पहाड़ वाले क्षेत्र में अधिक पाए जाते हैं. यह तोते पहाड़ में रहना ही पसंद करते हैं. खासकरके हरियाणा और राजस्थान के पहाड़ी विस्तार में यह तोते अधिक पाए जाते हैं.

Pahadi-tota-ki-pahchan-kitna-bda-hota-h (1)

दांतों में तार लगाने में खर्च / दांतों में तार लगाने के नुकसान

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पहाड़ी तोता की पहचान कैसे करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पहाड़ी तोता की पहचान कैसे करें / पहाड़ी तोता कितना बड़ा होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

आरएसएस प्रचारक सैलरी कितनी होती है / आरएसएस प्रचारक कैसे बने

हाइड्रोजन बम किस देश के पास है – हाइड्रोजन बम कैसे बनता है

मशरूम की मंडी कहा है / मशरूम खरीदने वाली कंपनी

Leave a Comment