पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन कौनसा है – सम्पूर्ण जानकारी

पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन कौनसा हैसम्पूर्ण जानकारी – जब हम काफी धुप में बाहर निकलते है. या फिर गर्मी का मौसम है. तो ऐसे में पसीना आना स्वाभाविक होता हैं. कई लोगो को तो काफी अधिक पसीना आता हैं. जब पसीना आता है. और यह हमारे शरीर पर लंबे समय तक रहता हैं. तो शरीर में से बदबू आने लगती हैं. और इससे कीटाणु भी उत्पन्न होते हैं.

Pasine-ki-badbu-dur-krne-wala-sabun (2)

कई बार तो नहाने के बाद भी पसीने की बदबू शरीर पर से हटती नहीं हैं. और इस कारण हमारे शरीर से दुर्गंध आती रहती हैं. अगर आप भी पसीने की बदबू से परेशान हो गए हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में पसीने की बदबू को दूर करने वाले कुछ साबुन के नाम बताने वाले हैं. जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन कौनसा है तथा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन कौनसा है

कई बार हम नोर्मल साबुन से नाह लेते हैं. जो हमारे पसीने की बदबू दूर नहीं कर सकता हैं. कुछ एक्सपर्ट का मानना है की पसीना गंधहीन होता हैं. लेकिन हमारी त्वचा पर मौजूद कीटाणु हमारे पसीने के साथ मिलकर शरीर में से बदबू उत्पन्न करते हैं.

ऐसे कीटाणु को हटाने के लिए नार्मल साबुन जो आप और हम उपयोग करते हैं. वह किसी भी काम के नहीं होते हैं. कीटाणु और पसीने की बदबू को दूर करने के लिए एंटी बैक्टीरियल साबुन का उपयोग करना पड़ता हैं. एंटी बैक्टीरियल साबुन से नहाने से कीटाणु के साथ-साथ पसीने की बदबू भी दूर हो जाती हैं.

हमने नीचे कुछ ऐसे ही एंटी बैक्टीरियल साबुन और पसीने की बदबू दूर करने वाले साबुन के नाम बताए हैं.

  • डेटोल एंटी बैक्टीरियल साबुन
  • माय ग्लाम्म वाइपआउट जर्म किलिंग सोप
  • मार्गो नीम साबुन
  • लाइफबॉय एंटी बैक्टीरियल साबुन
  • सेवलोन साबुन
  • हिमालया हर्बल साबुन
  • केटोटोस्क साबुन

इन सात साबुन में से किसी भी साबुन का प्रयोग आप पसीने की बदबू दूर करने के लिए कर सकते हैं. यह साबुन आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन माध्यम से मिल जाएगे.

Pasine-ki-badbu-dur-krne-wala-sabun (1)

फिटकरी का पानी पीने के फायदे और नुकसान क्या हैं | फिटकरी का पानी पीने से क्या लाभ है

पसीने की बदबू का कारण

कई लोगो को लगता है की शरीर में से बदबू उत्पन्न हो रही हैं. वह पसीने से हो रही हैं. लेकिन ऐसा नहीं हैं. पसीना तो गंधहीन माना जाता हैं. कुछ एक्सपर्ट का मानना है की पसीना गंधहीन होता हैं. पसीने से किसी भी प्रकार की बदबू नहीं आती हैं.

लेकिन हमारी त्वचा पर मौजूद कीटाणु हमारे पसीने से साथ मिलकर बदबू पैदा करते हैं. और इस कारण से पसीने में बदबू आती हैं.

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज        

पसीने की बदबू के कुछ आयुर्वेदिक इलाज जिसे घरेलू इलाज भी कहा जा सकता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • बेकिंग सोडा की मदद से आप पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में डालकर पेस्ट बना लेनी हैं. अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाना हैं. इससे आपके शरीर पर मौजूद सारे कीटाणु खत्म हो जाएगे. पेस्ट को थोड़ी देर ऐसे ही लगा रहने दे. इसके पश्चात गर्म पानी से नाह लीजिए.
  • सेंधा नमक भी आपकी इस समस्या का निवारण ला सकता हैं. नहाने से पहले नहाने वाले पानी में थोडा सेंधा नमक डाल दीजिए. अब इस पानी से नहाने से आपके शरीर पर मौजूद सभी कीटाणु खत्म हो जाएगे. और आपको पसीने की बदबू से छुटकारा मिलेगा.
  • सेब का सिरका को रुई के माध्यम से अपनी त्वचा पर लगाए और कुछ देर बाद धो लीजिए. इस उपाय से भी आपको पसीने की बदबू से छुटकारा मिलेगा.

Pasine-ki-badbu-dur-krne-wala-sabun (3)

इंदुलेखा तेल कितने दिन लगाना चाहिए – इंदुलेखा तेल लगाने की विधि

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन कौनसा है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पसीने की बदबू दूर करने वाला साबुन कौनसा है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

seal टूटने के बाद कितने दिन में जुड़ जाती है – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment