फोड़े को पकाने का घरेलू उपाय क्या है – सम्पूर्ण जानकारी – शरीर और त्वचा जितनी साफ सुथरी हो उतना अच्छा लगता हैं. लेकिन आज के समय में अधिक प्रदूषण और संक्रमण के कारण त्वचा तथा शरीर पर फोड़े हो जाते है. जो मवाद से भरे हुए दाने होते हैं.
इसके कारण प्रभावित जगह पर दर्द तथा खुजली और जलन भी होती हैं. फोड़े बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण हमारे शरीर पर उत्पन्न होते हैं. अगर आप भी है फोड़े से परेशान तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फोड़े को पकाने का घरेलू उपाय बताने वाले हैं. घरेलू उपाय करने से फोड़े जड़-मूल से ठीक हो जाते है. तथा इन सभी उपाय से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता हैं. इसलिए जिन्हें भी फोड़े की समस्या है. वह हमारे द्वारा नीचे बताए गए घरेलू उपाय जरुर करे.
तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.
फोड़े को पकाने का घरेलू उपाय
फोड़े को पकाने के कारगर घरेलू उपाय निम्नलिखित है:
फोड़े को पकाने के लिए हल्दी का उपाय करे
हल्दी में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसमें एंटीसेप्टिक और इन्फ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं. जो फोड़े की समस्या कुछ ही दिनों में दूर कर देते हैं. इस के लिए आप दो चम्मच जितना हल्दी पाउडर लेकर उसमे दूध या पानी मिलाकर लेप तैयार करे.
अब आप फोड़े वाली जगह पर इस लेप को लगाए. इस लेप को करीब आधा घंटा जितना ऐसे ही रहने दे. उसके बाद शुद्ध पानी से धो ले. कुछ ही दिनों में आपका फोड़ा पक कर उसमें से मवाद निकाल जाएगा.
लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए
फोड़े को पकाने के लिए नारियल तेल का उपाय करे
नारियल तेल में इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है. जो फोड़े को समाप्त करने में मदद करते हैं. इस के लिए आप नारियल तेल और ट्री ट्री ओइल दोनों को मिलाकर प्रभावित जगह पर दिन में तिन से चार बार लगाए.
यह उपाय सप्ताह भर करने से फोड़ा पक जाएगा. और सारा मवाद बाहर निकल जाएगा. और फोड़े की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
खुजली के इंजेक्शन नाम, दवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय
फोड़े को पकाने के लिए एलोवेरा का उपाय करे
एलोवेरा फोड़े की समस्या दूर करने के लिए बहुत ही कारगर हैं. इस के लिए आप एलोवेरा को पीसकर कर लिक्विड जैसा बना ले. इसमें थोडा हल्दी पाउडर मिक्स करके इस लेप को फोड़े वाली जगह पर लगाए. यह उपाय दिन में दो बार करे. इससे आपकी फोड़े की समस्या दूर हो जाएगी.
नीम गिलोय तुलसी के फायदे / giloy neem tulsi juice benefits in hindi
फोड़े को पकाने के लिए बेकिंग सोडा का उपाय करे
बेकिंग सोडा और नमक को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. अब इस पेस्ट को 20 मिनिट तक ऐसे ही रहने दे. अब पेस्ट को फोड़े वाली जगह पर लगाए. इससे आपका फोड़ा जल्दी पक जाता हैं. और जल्दी पक कर आपका पस निकाल देता हैं.
फोड़े को पकाने के लिए नीम और तुलसी का उपाय
फोड़े और फुंसी को पका कर फोड़े की समस्या दूर करने में नीम और तुलसी बहुत ही फायदेमंद हैं. इस के लिए आप नीम और तुलसी को मिक्स कर के अच्छे से पीसकर लेप बना ले.
और इस लेप को फोड़े वाली जगह पर दिन में तिन से चार बार अच्छी तरह लगाए. इससे आपको सिर्फ दों ही दिन में रिजल्ट मिल जाएगा. और फोड़े में होने वाली जलन और दर्द से छुटकारा मिलेगा.
भूख लगने की अंग्रेजी दवा | भूख लगने के आसान घरेलू उपाय
फोड़े को पकाने के लिए सेंधा नमक का उपाय
गर्म पानी में सेंधा नमक डालकर फोड़े वाली जगह को करीब आधा घंटा जैसा उसमें रखे. इससे फोड़े में होने वाला दर्द खत्म होगा. और फोड़ा में से सारा मवाद बाहर निकल जाएगा.
फोड़े को पकाने के लिए प्याज और लहसुन का उपाय
फोड़े की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्याज और लहसुन भी बहुत फायदेमंद हैं. इस के लिए आप प्याज और लहसुन को एक साथ पीसकर पेस्ट बना ले. अब पेस्ट को फोड़े वाली जगह पर लगाने से फोड़ा पक जाएगा. और आपको फोड़े की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
दिमाग की नसों में सिकुड़न के लक्षण | सिर की नसों में दर्द होना कारण
फोड़े को पकाने के लिए जीरा का उपाय
पानी में थोडा सा जीरा मिलाकर अच्छे से गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए. अब इसको फोड़े वाली जगह पर दिन में दों से तिन बार लगाए. इससे आपको फोड़े के दर्द से छुटकारा मिलेगा. एक सप्ताह यह उपाय करने से आपका फोड़ा जड़-मूल से खत्म हो जाएगा.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फोड़े को पकाने का घरेलू उपाय बताया हैं. अगर कोई भी फोड़े-फुंसी से परेशान है. तो हमारे द्वारा बताए गए कोई भी एक घरेलू उपचार अजमा सकते हैं. इससे आपको अवश्य ही लाभ होगा.
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरुर शेयर करे. ताकि उन तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह फोड़े को पकाने का घरेलू उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
टाइफाइड कितने दिन तक रहता है | टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है / टाइफाइड कैसे होता है
बियर पीने के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए
लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है / लिकोरिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार