सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है – आज के समय में गलत खान-पान और गलत जीवनशैली के कारण अधिक लोगो में पथरी की बीमारी देखने को मिलती हैं. किडनी में पथरी होना एक सामान्य बात हैं. पथरी की बीमारी एक ऐसी बीमारी है. जिसमें मरीज को पेट में पथरी उतपन्न होती हैं. इस वजह से मरीज को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता हैं.

पथरी जितनी बड़ी होती है. उतना ही अधिक दर्द का सामना मरीज को करना पड़ता हैं. यह पथरी कितने एमएम तक की हो सकती हैं. यह जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Sabse-badi-pathari-kitne-mm-ki-hoti-h-choti (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है तथा सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है

किसी भी मरीज में एक एमएम से लेकर दस एमएम तक की पथरी हो सकती हैं. अगर किसी मरीज में पांच एमएम से अधिक की पथरी हैं. तो ऐसी पथरी बड़ी पथरी ही मानी जाती हैं.

डॉक्टर का कहना है की एक से पांच एमएम तक की पथरी हैं. तो बीना ऑपरेशन के भी निकल जाती हैं. लेकिन पांच एमएम से बड़ी पथरी निकालने के लिए ऑपरेशन का सहारा लेना पड़ता हैं. सबसे बड़ी पथरी दस एमएम की हो सकती हैं.

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है 

सबसे छोटी पथरी एक एमएम तक की हो सकती हैं.

१२ एमएम की पथरी कितनी बड़ी होती है

12 एमएम की पथरी मान लीजिए एक एक बादाम के साइज़ के बराबर होती है.

seal टूटने के बाद कितने दिन में जुड़ जाती है – सम्पूर्ण जानकारी

8 एमएम की पथरी कितनी बड़ी होती है

8 एमएम की पथरी मान लीजिए एक चने के दाने के बराबर होती हैं.

3 एमएम की पथरी कितनी बड़ी होती है

3 एमएम की पथरी मान लीजिए एक मुंग के दाने के बराबर होती हैं.

Sabse-badi-pathari-kitne-mm-ki-hoti-h-choti (2)

करंट लगने के बाद क्या खाना चाहिए | करंट लगने पर कैसा महसूस होता है

पथरी के लक्षण

पथरी के कुछ लक्षण हमने नीचे बताए हैं.

  • पथरी की बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती हैं. लेकिन अधिकतर 30 से 40 वर्ष के उम्र वाले लोगो में पथरी की बीमारी अधिक पाई जाती हैं. और महिला की तुलना में पुरुष में पथरी की बीमारी अधिक पाई जाती हैं.
  • पथरी की बीमारी होने पर आपको बार-बार उलटी होने की समस्या पैदा हो सकती हैं.
  • अगर आपको किडनी या पेट में कही पर भी दर्द जैसा महसूस हो रहा है. या फिर असहनीय दर्द है. तो मान लीजिए आपके पेट में पथरी हो सकती हैं.
  • अगर आपको बार-बार पेशाब आ रहा हैं. तो मान लीजिए आपको पथरी की समस्या हो सकती हैं.
  • पेशाब द्वार से पेशाब के समय खून निकलता है. तो यह पथरी होने का सबसे बड़ा लक्षण माना जाता हैं.
  • अगर पेशाब में जलन हो रही हैं. तो मान लीजिए की आपके पेट में पथरी हो सकती हैं.
  • अगर आपका पेशाब अचानक से बंद हो जाता हैं. तो मान लीजिए आप पथरी की बीमारी के शिकार बन चुके हैं.
  • पथरी की समस्या होने पर आपको पीठ में भी दर्द हो सकता हैं. अगर आपको पीठ में बार-बार या लगातार दर्द रहता हैं. तो उसे पीठ दर्द न मानकर एक बार पथरी का चेकअप जरुर करवा लेना चाहिए. अगर आपके पेट में बहुत छोटी सामान्य पथरी होगी तो आपको पीठ दर्द हो सकता हैं.
  • अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत बीना देरी किए एक बार डॉक्टर से जांच जरुर करवाए.

Sabse-badi-pathari-kitne-mm-ki-hoti-h-choti (3)

पहली बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद कैसा लगता है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है तथा सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

धातु रोग में क्या खाएं – सम्पूर्ण जानकारी

शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए

सफेद मूसली किस काम आती है | शिलाजीत सफेद मूसली के फायदे

Leave a Comment