सफेद मूसली किस काम आती है | शिलाजीत सफेद मूसली के फायदे

सफेद मूसली किस काम आती है | शिलाजीत सफेद मूसली के फायदे – सफ़ेद मुसली एक प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि हैं. सफ़ेद मुसली का इस्तेमाल काफी सारी बीमारियों में किया जाता हैं. इसके अलावा सफ़ेद मुसली को किसी और आयुर्वेदिक औषधि या पदार्थ में मिलाकर भी औषधि तैयार की जाती हैं. सफ़ेद मुसली में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं.

Safed-musli-kis-kam-aati-h-shilajit-fayde-khane-ka-tarika (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सफेद मूसली किस काम आती है इस बारे में बताने वाले हैं. तथा शिलाजीत सफेद मूसली के फायदे और अश्वगंधा शतावरी के फायदे के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

सफेद मूसली किस काम आती है

वैसे तो सफ़ेद मुसली का उपयोग काफी सारी बीमारियों में होता हैं. लेकिन मुख्य रूप से सफ़ेद मुसली का उपयोग सेक्स संबंधित समस्या में किया जाता हैं. जब मर्दों में शुक्राणु की कमी हो जाती है. तो सफ़ेद मुसली के सेवन से शुक्राणु को बढाया जा सकता है. और मर्दों को सेक्स संबंधी समस्या से छुटकारा मिलता हैं.

इसके अलावा सफ़ेद मुसली कैंसर, मधुमेह, आर्थराइटिस आदि बीमारियों में काम आती हैं. शारीरिक कमजोरी दूर करने भी सफ़ेद मुसली काम आती हैं.

खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे

शिलाजीत सफेद मूसली के फायदे

सफ़ेद मुसली के फायदे तो हमने आपको बता दिए की यह यौन क्षमता को बढ़ाने का काम करती हैं. तथा इसके और भी लाभ बता दिए. अगर आप यौन संबंधित समस्या से पीड़ित है तो शिलाजीत सफ़ेद मुसली का प्रयोग भी कर सकते हैं. सेक्स संबंधी समस्या के निवारण के लिए शिलाजीत सफ़ेद मुसली बहुत ही फायदेमंद औषधि हैं.

Safed-musli-kis-kam-aati-h-shilajit-fayde-khane-ka-tarika (3)

इसके अलावा शिलाजीत सफ़ेद मुसली के और भी काफी सारे फायदे है. जैसे की थकावट दूर करने में, उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में, कोलेस्ट्रोल स्तर को नियंत्रित रखने में, गठिया की बीमारी आदि में बीमारियों में शिलाजीत फायदेमंद हैं.

धातु रोग में क्या खाएं – सम्पूर्ण जानकारी

सफेद मूसली और अश्वगंधा के फायदे

हमने ऊपर सफ़ेद मुसली के फायदे आपको बताए हैं. अब हम आपको अश्वगंधा के फायदे बताने वाले हैं. जो हमने नीचे दिए हैं.

  • सफ़ेद बाल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अश्वगंधा फायदेमंद हैं.
  • अगर किसी की नजर कमजोर है तो आंखो की ज्योति बढ़ाने के लिए अश्वगंधा फायदेमंद हैं.
  • गले का रोग जिसे गलगंड कहा जाता हैं. इस बीमारी में अश्वगंधा के पत्तो का सेवन करने से फायदा होता हैं.
  • जैसे सफ़ेद मुसली यौन संबंधी समस्या में काम आती है उस तरह अश्वगंधा का भी सेवन किया जा सकता हैं. यौन संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिए अश्वगंधा फायदेमंद औषधि हैं.
  • टीबी के रोग में अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करने से फायदा होता हैं.

लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए

अश्वगंधा शतावरी के फायदे

अश्वगंधा शतावरी के फायदे हमने नीचे दिए है.

Safed-musli-kis-kam-aati-h-shilajit-fayde-khane-ka-tarika (1)

  • अश्वगंधा और शतावरी दोनों का मिश्रण करके सेवन करने से तनाव संबंधी समस्या दूर होती हैं.
  • अश्वगंधा और शतावरी बालों से जुडी परेशानी को दूर करने मदद करते हैं. बालों को लंबा करने का साथ अगर मजबूत रखना चाहते है तो अश्वगंधा और शतावरी फायदेमंद औषधि हैं.
  • शतावरी और अश्वगंधा में एंटीकैंसर के गुण पाए जाते हैं. यह कैंसर से पीड़ित मरीज को कैंसर के लड़ने में मदद करता हैं. इन दोनों का एक साथ सेवन करने से शरीर में मौजूद हानिकारक कोशिकाओं से लड़ने में मदद मिलती हैं.
  • अश्वगंधा और शतावरी के चूर्ण के साथ त्रिफला चूर्ण मिक्स करके सेवन करने से नर्वस सेल्स को मजबूत किया जा सकता हैं. तथा इन तीनो का मिश्रण दिमाग तेज करने में भी मदद करता हैं.

पुरुषों में सफेद पानी क्यों आता है / पुरुषों में सफेद पानी का घरेलु उपचार

safed musli khane ka tarika | सफेद मुसली खाने का तरीका

  • अगर कोई छोटा बच्चा है तो दिन में सिर्फ 1 बार 1 ग्राम से भी कम सफ़ेद मुसली का सेवन करे.
  • अगर कोई बच्चा 13 से 19 साल के बिच है तो5 ग्राम से 2 ग्राम जितना सफ़ेद मुसली का सेवन कर सकते है.
  • अगर कोई 19 से 60 साल का है तो 3 से 6 ग्राम सफेद मुसली का सेवन कर सकते हैं.
  • बुजुर्ग जो 60 साल से अधिक है उन्हें 2 से 3 ग्राम सफ़ेद मुसली का सेवन करना चाहिए.
  • गर्भवती स्त्री 1 से 2 ग्राम जितना ही सेवन करे.

खाना खाने के 2 घंटे बाद दूध या पानी के साथ सफ़ेद मुसली का सेवन किया जा सकता हैं.

नीम गिलोय तुलसी के फायदे / giloy neem tulsi juice benefits in hindi

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सफेद मूसली किस काम आती है इस बारे में बताया हैं. तथा अश्वगंधा, शतावरी, शिलाजीत खाने के फायदे भी आपको बताए हैं. और सफ़ेद मुसली खाने का तरीका भी आपको बताया हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको आर्टिकल सफेद मूसली किस काम आती है | शिलाजीत सफेद मूसली के फायदे अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बियर पीने के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए 

टाइफाइड कितने दिन तक रहता है टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है / टाइफाइड कैसे होता है

लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है / लिकोरिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

1 thought on “सफेद मूसली किस काम आती है | शिलाजीत सफेद मूसली के फायदे”

Leave a Comment