सारे कैंसर में से सबसे खतरनाक कैंसर कौन सा है – सम्पूर्ण जानकारी

सारे कैंसर में से सबसे खतरनाक कैंसर कौन सा हैसम्पूर्ण जानकारी – आज के समय में अगर सबसे खतरनाक बीमारी कोई मानी जाती हैं. तो वह कैंसर की बीमारी हैं. एक बार अगर किसी व्यक्ति को यह बीमारी लग जाती हैं. तो बीमारी ठीक हो पाना बड़ा ही मुश्किल काम हैं. अगर देखा जाए तो कैंसर की बीमारी बहुत ही भयंकर बीमारी मानी जाती हैं.

Sare-cancer-me-se-sabse-khatarnak-cancer-kaun-sa-h (1)

ऐसा माना जाता है की कैंसर के 100 से भी अधिक प्रकार हैं. जिसमें से कुछ प्रकार बहुत ही खतरनाक माने जाते हैं. ऐसे ही कुछ खतरनाक कैंसर के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सारे कैंसर में से सबसे खतरनाक कैंसर कौन सा है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सारे कैंसर में से सबसे खतरनाक कैंसर कौन सा है

अगर डॉक्टर और कुछ एक्सपर्ट की माने तो उनके अनुसार कैंसर के 100 से भी अधिक प्रकार हैं. लेकिन 7 कैंसर को सबसे खतरनाक कैंसर माना जाता हैं. ऐसे ही कुछ सबसे खतरनाक 7 कैंसर के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

फेफड़ों का कैंसर

अगर देखा जाए तो सबसे खतरनाक फेफड़ों का कैंसर माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की फेफड़ो का कैंसर होने पर यह शरीर में अलग-अलग हिस्सों में फैलता जाता हैं. और मरीज के सारे फेफड़े खराब कर देता हैं.

डॉक्टर का कहना है की फेफड़ों का कैंसर होने के बाद मरीज को इसका पता काफी समय के बाद चलता हैं. अधिकतर धुम्रपान करने की वजह से फेफड़ों का कैंसर होता हैं.

स्तन कैंसर

स्तन कैंसर अधिकतर महिलाओं में देखने को मिलता हैं. ऐसा माना जाता है की जिन महिलाओं का मासिकधर्म कम उम्र में शुरू होता हैं. उन्हें यह कैंसर होने की संभावना बनती हैं.

इसके अलावा जो महिला बच्चे को जन्म नही दे पाती हैं. या फिर काफी अधिक उम्र में माँ बनती हैं. तो ऐसी महिलाओं में भी स्तन कैंसर अधिकतर देखने को मिलता हैं.

Sare-cancer-me-se-sabse-khatarnak-cancer-kaun-sa-h (2)

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

बड़ी आंत का कैंसर

बड़ी आंत का कैंसर अधिक शराब पीने से होता हैं. इसके अलावा मोटापा, शारीरिक श्रम की कमी और खानपान में ध्यान नहीं देने की वजह से यह कैंसर होता हैं.

प्रोस्टेट कैंसर

जिस प्रकार महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे खतरनाक माना जाता हैं. उसी प्रकार पुरुष में प्रोस्टेट कैंसर सबसे अधिक खतरनाक माना जाता हैं. यह कैंसर होने पर पुरुष को पेशाब में परेशानी होना शुरू हो जाती हैं. इस कैंसर में पीठ दर्द और कूल्हों में अधिक दर्द बना रहता हैं.

ल्यूकीमिया का कैंसर

ल्यूकीमिया का कैंसर को ब्लड कैंसर के नाम से जाना जाता हैं. यह कैंसर भी सबसे खतरनाक माना जाता हैं. यह कैंसर पुरे शरीर के ब्लड में फ़ैल जाता हैं. यह कैंसर होने पर मरीज को अधिक थकान होती हैं.

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

अग्नाशय का कैंसर

पेट के पिछले वाले हिस्से में अग्नाशय मौजूद होता हैं. कई बार असामान्य कोशिकाओं का विकास होने के कारण अग्नाशय का कैंसर हो जाता हैं. इस कैंसर के लक्षण मरीज में काफी देरी से देखने को मिलते हैं. जब तक मरीज को इस कैंसर के बारे में पता चलता हैं. शरीर के काफी हिस्सों में यह पहुँच जाता हैं.

मीसोथेलीओमा कैंसर

यह कैंसर भी शरीर के अंदर काफी हिस्सों को प्रभावित करता हैं. यह कैंसर होने के बाद शरीर के अंदरूनी अंग खराब हो जाते हैं. इसलिए इस प्रकार के कैंसर को भी सबसे अधिक खतरनाक कैंसर माना जाता हैं.

Sare-cancer-me-se-sabse-khatarnak-cancer-kaun-sa-h (3)

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सारे कैंसर में से सबसे खतरनाक कैंसर कौन सा है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सारे कैंसर में से सबसे खतरनाक कैंसर कौन सा है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

Leave a Comment