शिवलिंगी के बीज कब खाना चाहिए / शिवलिंगी बीज का सेवन कैसे करें

शिवलिंगी के बीज कब खाना चाहिए / शिवलिंगी बीज का सेवन कैसे करें – शिवलिंगी के बीज के बारे में काफी कम लोगो ने सुना होगा. यह एक प्रकार का बीज है जिसे अंग्रेजी में ब्रायोनिया लैसिनोसा के नाम से भी जाना जाता हैं. तथा संस्कृत भाषा में शिवल्ली या बहुपत्रा के भी कहते हैं. ऐसा माना जाता है की शिवलिंगी के बीज के इस्तेमाल से काफी सारी बीमारी का निवारण हो सकता हैं.

Shivlingi-ke-beej-kab-khana-chahie-sevan-kaise-kre (2)

लेकिन खास करके बांझपन में शिवलिंगी का बीज काफी फायदेमंद साबित होता हैं. जो महिला गर्भ धारण नहीं कर पाती है. या फिर शादी के काफी साल बाद भी पुत्र सुख से वंचित हैं. उन महिलाओं के लिए शिवलिंगी के बीज काफी लाभप्रद होते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शिवलिंगी के बीज कब खाना चाहिए तथा शिवलिंगी बीज का सेवन कैसे करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शिवलिंगी के बीज कब खाना चाहिए

शिवलिंगी का बीज काफी सारी बीमारी के निवारण में काम में आता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

पुत्र प्राप्ति में फायदेमंद                             

जब कोई महिला पुत्र प्राप्ति की चाहना रखती हैं. तो ऐसे में पुत्र प्राप्ति के लिए शिवलिंगी का बीज आपकी मदद कर सकता हैं. ऐसा माना जाता है की कोई महिला अगर लगातार 21 दिन तक रोजाना पांच शिवलिंगी के बीज का सुबह समय खाली पेट सेवन करती हैं. तो इससे अवश्य ही पुत्र रत्न की प्राप्ति होती हैं.

पाचन तंत्र में फायदेमंद

अगर आपका पाचन तंत्र कमजोर है. और पाचन तंत्र संबंधित कोई भी समस्या हैं. तो आपको शिवलिंगी का बीज खाना चाहिए. शिवलिंगी के सेवन से आपका मल त्याग आसानी से होता हैं. इसके अलावा शिवलिंगी के सेवन से एसिडिटी और आंतो से जुडी समस्या भी ठीक हो जाती हैं.

मोटापा कम करने में फायदेमंद

अगर आपका वजन अधिक हैं. और आप अपना मोटापा कम करना चाहते हैं. तो आपको शिवलिंगी के बीज का सेवन करना चाहिए. अगर आप रोजाना शिवलिंगी के बीज के पाउडर का सेवन करते हैं. तो आपका मोटापा कुछ ही दिन में कम हो जाएगा.

कब्ज की समस्या में फायदेमंद

अगर आप कब्ज की समस्या से पीड़ित है. तो आपको शिवलिंगी का बीज खाना चाहिए. शिवलिंगी के बीज के सेवन से आपका पाचन तंत्र सुधरता हैं. और इस कारण आपको कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.

अगर आप कब्ज की समस्या के निवारण  के लिए काफी सारे पाउडर और चूर्ण ले चुके हैं. फिर भी कब्ज की समस्या में आराम नहीं मिल रहा हैं. तो आपको एक बार जरुर शिवलिंगी के बीज का सेवन करना चाहिए.

अगर आपको भी कोई परेशानी या किसी भी प्रकार की बीमारी से पीड़ित हैं. तो किसी भी आयुर्वेदाचार्य से पूछकर शिवलिंगी का सेवन करना चाहिए. क्योंकि शिवलिंगी खाने के काफी कुछ साइड इफेक्ट भी हैं. इसलिए अगर आप आयुर्वेदाचार्य से पूछकर सेवन करेगे. तो अच्छा रहेगा.

Shivlingi-ke-beej-kab-khana-chahie-sevan-kaise-kre (1)

लहसुन खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

शिवलिंगी बीज का सेवन कैसे करें / शिवलिंगी बीज का उपयोग कैसे करें

अगर आप शिवलिंगी के बीज का सेवन किसी भी बीमारी या अपने फायदे के लिए कर रहे हैं. तो शिवलिंगी के पाउडर का सेवन प्रति दिन 2 से 3 ग्राम करना चाहिए. और इसके रस का सेवन 5 से 10 मिली जितना ही करना चाहिए.

100 ग्राम घी में कितनी कैलोरी होती है / रोटी में कितना प्रोटीन होता है

अगर आप इससे अधिक मात्रा में सेवन करते हैं. तो आपको उल्टा नुकसान हो सकता हैं. इसके अलावा इसके सेवन की मात्रा किसी आयुर्वेदाचार्य से पूछकर करेगे तो आपके लिए और अधिक बेहतर रहेगा.

शिवलिंगी बीज साइड इफेक्ट्स

वैसे तो अभी तक इसके कोई भी साइड इफेक्ट किसी पर भी देखे नहीं गए हैं. लेकिन किसी भी औषधि का सेवन सही मात्रा में करना चाहिए. अगर आप अधिक मात्रा में सेवन करते हैं. तो आपको साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं.

Shivlingi-ke-beej-kab-khana-chahie-sevan-kaise-kre (3)

खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की शिवलिंगी के बीज कब खाना चाहिए तथा शिवलिंगी बीज का सेवन कैसे करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शिवलिंगी के बीज कब खाना चाहिए / शिवलिंगी बीज का सेवन कैसे करें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए

अंजीर मर्दाना ताकत बढ़ाने में सहायक जाने कैसे / अंजीर को कैसे खाना चाहिए

लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए

Leave a Comment