अल्ट्रासाउंड कितने प्रकार का होता है / अल्ट्रासाउंड कितने का होता है

अल्ट्रासाउंड कितने प्रकार का होता है / अल्ट्रासाउंड कितने का होता है – आज के समय में अल्ट्रासाउंड अत्याधुनिक तकनीक मानी जाती हैं. जिसमें उच्च आवृति वाले तरंगो का इस्तेमाल करके शरीर के अंदर की तस्वीर ली जाती हैं. यह तकनीक बिलकुल सुरक्षित मानी जाती हैं.

और अल्ट्रासाउंड की मदद से बीमारी का पता भी लगाया जा सकता हैं. अल्ट्रासाउंड तकनीक में शरीर पर किसी भी प्रकार चीरा आदि दिए बीना ही पुरे शरीर की जांच हो जाती हैं.

Ultrasound-kitne-prakar-ka-hota-h-kitne-ka (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अल्ट्रासाउंड कितने प्रकार के होते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

अल्ट्रासाउंड कितने प्रकार का होता है             

अल्ट्रासाउंड के प्रकार हमने नीचे बताए हैं.

  • डॉपलर अल्ट्रासाउंड
  • प्रसूति अल्ट्रासाउंड
  • 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड
  • एकोकार्डियोग्राम अल्ट्रासाउंड
  • कैरोटिड अल्ट्रासाउंड
  • ट्राँसवजैनल अल्ट्रासाउंड

रेप के बाद डीएनए टेस्ट कितने दिन में होना चाहिए

अल्ट्रासाउंड क्या होता है

अल्ट्रासाउंड एक अत्याधुनिक तकनीक हैं. जिसमें तरंगो के माध्यम से शरीर के अंदर की जांच की जाती हैं. अल्ट्रासाउंड तरंग की वजह से शरीर के अंदर का चित्रण देखा जा सकता हैं. काफी सारी बीमारी की जांच करने के लिए अल्ट्रासाउंड किया जाता हैं. पथरी, लीवर, किडनी आदि से जुडी बीमारी अल्ट्रासाउंड की मदद से जानी जा सकती हैं.

यह बहुत ही सुरक्षित तकनीक मानी जाती हैं. जिसमें मरीज के किसी भी अंग पर चीरा देने की जरूरत नहीं हैं. बीना चीर फाड़ किए ही शरीर के अंदर की सभी हल चल को जाना सकता हैं.

सबसे पावरफुल नींद की गोली – 4 सबसे दमदार गोली

अल्ट्रासाउंड कितने का होता है

अल्ट्रासाउंड कितने का होता है यह आपके शहर और अस्पताल भर निर्भर करता हैं. अगर आपके आसपास कोई अस्पताल है तो उन पर निर्भर करता हैं. की वह अल्ट्रासाउंड करने का कितना चार्ज वसूल करते हैं.

लेकिन सामान्य रूप से देखा जाए तो अल्ट्रासाउंड 600 से 800 रूपये के करीब हो जाता हैं. लेकिन बड़े शहर और नामी अस्पताल में यह चार्ज अधिक भी हो सकता हैं. जैसे की नामी अस्तपताल और बड़े शहर में अल्ट्रासाउंड का चार्ज 1200 से 1500 रूपये के करीब भी हो सकता हैं.

Ultrasound-kitne-prakar-ka-hota-h-kitne-ka (3)

किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज

अल्ट्रासाउंड में क्या क्या पता चलता है

अल्ट्रासाउंड से आपको काफी सारी बीमारी के बारे में पता चलता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अल्ट्रासाउंड की मदद से दिल के माप का पता चलता हैं.
  • अल्ट्रासाउंड से थायरोइड की बीमारी के पता चलता हैं.
  • अल्ट्रासाउंड की मदद से त्वचा से जुडी समस्या के बारे में भी पता चलता हैं.
  • अल्ट्रासाउंड की मदद से लीवर और किडनी से जुडी बीमारी के बारे में पता चलता हैं.
  • अल्ट्रासाउंड की मदद से पथरी की बीमारी के बारे में पता चलता हैं.
  • इसके अलावा अल्ट्रासाउंड की मदद से स्तन, टेस्टिस, लसिका ग्रंथी, अंडाशय से जुडी बीमारी का पता चलता हैं.

जमालगोटा से शराब कैसे छुड़ाएं – सम्पूर्ण जानकारी 

अल्ट्रासाउंड के दौरान क्या किया जाता हैं

अगर आप अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए अस्पताल जाते हैं. तो आपको अल्ट्रासाउंड करवाने में कम से कम 15 और अधिक से अधिक 45 मिनट का समय लग सकता हैं.

जैसे ही आप अस्पताल पहुंचते हैं. आपको एक बेड पर सुलाया जाता हैं. और आपके शरीर का जो हिस्सा स्कैन करना होता हैं. वह हिस्सा खुला छोड़ा जाता हैं. बाकी आपका पूरा शरीर ढक दिया जाता हैं.

इसके बाद शरीर के जिस हिस्से का स्कैन करना होता हैं. उस हिस्से पर जेल लगाया जाता हैं. और अल्ट्रासाउंड मशीन के माध्यम से शरीर को स्कैन किया जाता हैं. स्कैनर की मदद से आपके शरीर के अंदर का पूरा हिस्सा दीखता हैं. इसके बाद डॉक्टर के द्वारा आपकी रिपोर्ट निकाली जाती हैं. जिसमें आपकी बीमारी के बारे में पता चलता हैं. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आने में दस से बीस मिनट का समय लग सकता हैं.

Ultrasound-kitne-prakar-ka-hota-h-kitne-ka (1)

शरीर का घाव किस विटामिन से जल्दी भर जाता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अल्ट्रासाउंड कितने प्रकार का होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अल्ट्रासाउंड कितने प्रकार का होता है / अल्ट्रासाउंड कितने का होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

                                      

Leave a Comment