आयुर्वेद में नींद आने की दवा / बाबा रामदेव नींद की दवा / गहरी नींद की आयुर्वेदिक दवा – हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में नींद लेना जरूरी हैं. लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान देते हैं. इस वजह से हमारा शरीर तनाव और डिप्रेशन का शिकार बन जाता हैं.
इसके कारण नींद न आने की समस्या उत्पन्न होती हैं. नींद न आने के कारण शरीर में अन्य और बीमारी फ़ैल जाती है. इसलिए नींद न आने की समस्या को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर कोई अनिद्रा की बीमारी से पीड़ित है. तो उन्हें तुरंत अपना इलाज करवाना चाहिए.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आयुर्वेद में नींद आने की दवा तथा गहरी नींद की आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताने है. इसके अलावा नींद आने की अंग्रेजी दवा का नाम भी बताएगे.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
डिलीवरी के बाद कितना पानी पीना चाहिए | डिलीवरी के बाद देखभाल कैसे करे
Table of Contents
आयुर्वेद में नींद आने की दवा / बाबा रामदेव नींद की दवा / गहरी नींद की आयुर्वेदिक दवा
गहरी और अच्छी नींद आने की कुछ आयुर्वेदिक दवा के नाम हमने नीचे बताए हैं.
स्वीट ड्रीम्स नींद आने की आयुर्वेदिक दवा
स्वीट ड्रीम्स नामक आयुर्वेदिक दवा अच्छी नींद लाने के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं. यह दवाई टेबलेट के रूप में आती हैं. जो पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक औषधीयों से बनाई हुई हैं. यह प्रोडक्ट हर्ब वेदा नामक कंपनी का हैं. अगर आपको मानसिक तनाव है. और इसके कारण नींद नहीं आ रही हैं. तो इस दवाई का सेवन करने से फायदा होगा.
लिप्स इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी | होठों पर एलर्जी का इलाज
इस दवाई में शंखपुष्पी तथा अश्वगंधा जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी मिलाई गई हैं. इस दवाई का सेवन रोजाना रात को सोते समय करे. इसके लिए आप पानी के साथ 1 गोली का ही सेवन करे. तीन से चार दिन के बाद अगर नींद में फर्क दिखाई दे. तो दवाई बंध कर दे. और अगर फर्क नहीं दिखाई देता है. तो निरंतर लेते रहे. आपको फर्क जरुर दिखेगा.
अभी ख़रीदे
पतंजलि की नींद आने की आयुर्वेदिक दवा
अगर आप पतंजलि की कोई नींद आने की दवा लेना चाहते हैं. तो पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण ले सकते हैं. यह आपको नींद लाने में मदद करेगा. रात को सोते समय पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण दूध के साथ सेवन करने से अनिद्रा की बीमारी से छुटकारा मिलता हैं.
नाक की चर्बी को कैसे कम करें / नाक छोटी करने की दवा और घरेलू उपचार / नाक की सर्जरी का खर्च
इसके अलावा आप पतंजलि सर्पगंधा चूर्ण, पतंजलि शंखपुष्पी, पतंजलि ब्राम्ही आदि का भी नियमित रूप से सेवन कर सकते हैं. यह दवाई आपको पतंजलि के किसी भी स्टोर पर से आसानी से मिल जाएगी. तथा इसके लेने का तरीका भी पतंजलि स्टोर पर से बता दिया जाएगा.
निद्रासन नींद आने की आयुर्वेदिक दवा
हमारे दिमाग का संतुलन अच्छे से बना रहे. इसलिए अच्छी नींद लेना जरूरी है. अगर किसी को नींद न आने की समस्या है. तो निद्रासन आयुर्वेदिक दवा नींद लाने के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं. जैसा इस दवाई का नाम है. वैसा ही इस दवाई का काम भी हैं. यह दवाई लेने से तुरंत रिजल्ट दिखाई देता हैं.
रिवाइटल महिलाओं लाभ तथा दुष्प्रभाव | रिवाइटल महिलाओं के कैप्सूल price
इसके लिए आप रात को सोने से पहले निद्रासन की एक टेबलेट लेकर सो जाए. चार से पांच दिन होने के बाद आपको आपकी नींद में बदलाव दिखाई देगा. तथा 15 से 20 दिन के बाद आपकी अनिद्रा की समस्या गायब हो जाएगी. और आप अच्छे से नींद ले पाएगे. जब आपको नींद आने लगे तथा समस्या से छुटकारा मिल जाए. तो इस दवाई को स्वयं ही बंध कर दे.
अभी ख़रीदे
नींद आने की अंग्रेजी दवा
अगर आप नींद आने की कोई अंग्रेजी दवा की खोज में है. तो आप नींद के लिए Nutriup SleepEaze नामक दवाई का सेवन कर सकते हैं. इस दवाई के कंटेनर में 5 mg की 60 कैप्सूल आती हैं.
घुटने का ग्रीस बढाने के उपाय, दवा और तेल / घुटनों में गैप का इलाज
लेकिन यह अंग्रेजी दवाई होने के कारण और 5 mg भारी डोज होने के कारण किसी भी अच्छे से डॉक्टर की सलाह से ले. अन्यथा इसके दुष्प्रभाव भी देखने मिल सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आयुर्वेद में नींद आने की दवा तथा गहरी नींद की आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताया हैं. इसके अलावा नींद आने की अंग्रेजी दवा के बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आयुर्वेद में नींद आने की दवा / बाबा रामदेव नींद की दवा / गहरी नींद की आयुर्वेदिक दवा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
घुटने में पानी भरने का कारण / घुटने में पानी भरने का होम्योपैथिक इलाज
गले से कफ निकालने के उपाय / कफ का आयुर्वेदिक इलाज
आंखों का धुंधलापन दूर करने के घरेलू उपाय / आँखों की कमजोरी के लक्षण