अकल दाढ़ का दर्द कितने दिन रहता है / अकल दाढ़ का दर्द कैसे बंद होगा

अकल दाढ़ का दर्द कितने दिन रहता है / अकल दाढ़ का दर्द कैसे बंद होगा – अकल दाढ़ का दर्द सहनीय दर्द माना जाता हैं. जिसनें इसका अनुभव किया होता हैं. वही अकल दाढ़ के दर्द के बारे में बता सकते हैं. अकल दाढ़ मुंह में सबसे मजबूत दाढ़ मानी जाती हैं. और यह सबसे आखिरी में आती हैं. अधिकतर लोगो को 17 से 25 वर्ष की आयु में अकल दाढ़ आ जाती हैं.

Akal-dadha-ka-dard-kitne-din-rahta-h-kaise-band (2)

लेकिन कई लोगो को अकल दाढ़ 25 वर्ष की आयु के बाद भी आती हैं. अकल दाढ़ सबसे आखिरी में आती हैं. जब अकल दाढ़ आती हैं. तब हमारे मुंह में जगह नहीं होती हैं. अकल दाढ़ मुंह में जगह बनाकर बाहर निकलती हैं. इसलिए अकल दाढ़ आने पर असहनीय दर्द होता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अकल दाढ़ का दर्द कितने दिन रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

अकल दाढ़ का दर्द कितने दिन रहता है

हमारे मुंह में सबसे आखिरी में अकल दाढ़ आती हैं. जब हमारे मुंह में अकल दाढ़ आती हैं. तब मुंह में जगह नहीं होने के कारण अकल दाढ़ जगह बनाकर बाहर आती हैं. इसलिए अकल दाढ़ आने के समय असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता हैं. जब अकल दाढ़ आती हैं. तब 2 से 3 दिन असहनीय दर्द होता हैं. इसके बाद यह दर्द अपने आप चला जाता हैं.

डेंगू ठीक होने के बाद क्या करे – डेंगू कितने दिन में ठीक होता है 

अकल दाढ़ का दर्द कैसे बंद होगा

अगर आपको अकल दाढ़ आ रही हैं. और इसकी वजह से आपको असहनीय दर्द हो रहा हैं. तो आप अकल दाढ़ का दर्द बंद करने के लिए नीचे दिए गए कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं.

  • अकल दाढ़ की वजह से बहुत दर्द हो रहा हैं. तो आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक चुटकी नमक मुंह में रखने से आपकी अकल दाढ़ का दर्द थोडा शांत होगा.
  • अकल दाढ़ का दर्द दूर करने के लिए आप लौंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप एक या दो लौंग लेकर मुंह में रख ले. इससे आपको अकल दाढ़ की वजह से हो रहे दर्द में शांति मिलेगी.
  • अकल दाढ़ का दर्द दूर करने के लिए आप लहसुन का भी उपयोग कर सकते हैं. लहसुन में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं. जो आपके मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म कर देगा. और अकल दाढ़ के दर्द को दूर करने में आपकी मदद करेगा.
  • अकल दाढ़ के दर्द को दूर करने के लिए आप प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. प्याज का एक छोटा सा टुकड़ा मुंह में रखने से अकल दाढ़ के दर्द में आपको जल्दी ही आराम मिलेगा. और मुंह में उत्पन्न हो रहे इंफेक्शन को भी खत्म कर देगा.
  • अकल दाढ़ के दर्द को दूर करने के लिए आप अमरुद की पत्तियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. अमरुद की पत्ती अपने मुंह में रखकर उसके रस को धीरे-धीरे सेवन करने से अकल दाढ़ के दर्द में तुरंत ही आराम मिलेगा.

Akal-dadha-ka-dard-kitne-din-rahta-h-kaise-band (3)

बीना प्रेगनेंसी के दूध कैसे निकाले – महिलाओं के शरीर में दूध कैसे बनता है

अकल दाढ़ निकलने के नुकसान

अकल दाढ़ निकलने के कुछ नुकसान हमने नीचे बताए हैं.

  • अकल दाढ़ निकलने से आपके मसूड़ों में सुजन हो सकती हैं.
  • अकल दाढ़ निकलने पर आपकी सांस से बदबू आने की समस्या उत्पन्न होती हैं.
  • अकल दाढ़ निकलने पर मुंह में किसी भी प्रकार का संक्रमण होने का डर रहता हैं.
  • अकल दाढ़ निकलने पर मुंह खुलने में बहुत ही कठिनाई होती हैं. इस वजह से खाना खाने में परेशानी होती हैं.
  • अकल दाढ़ निकलने पर जबड़ो के आसपास सुजन आ जाती हैं.
  • अकल दाढ़ निकलने पर मसूड़ों से खून बहना शुरू हो जाता हैं.

Akal-dadha-ka-dard-kitne-din-rahta-h-kaise-band (1)

स्वप्नदोष कितनी बार होना चाहिए / स्वप्नदोष कितनी उम्र तक होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अकल दाढ़ का दर्द कितने दिन रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अकल दाढ़ का दर्द कितने दिन रहता है / अकल दाढ़ का दर्द कैसे बंद होगा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लकवा कितने दिन में ठीक होता है – लकवा क्यों आता है

सबसे बड़ी पथरी कितने एमएम की होती है / सबसे छोटी पथरी कितने एमएम की होती है

सबसे तेज दिमाग किस ब्लड ग्रुप वालों का होता है

Leave a Comment