अपेंडिक्स किस साइड होता है / ऑपरेशन कैसे होता है – पेट में दर्द होना एक सामान्य बात है. कई बार गलत खान-पान की वजह से भी पेट में दर्द उत्पन्न हो जाता हैं. लेकिन अगर आपको पेट में बार-बार दर्द हो रहा हैं. या फिर खांसने और छींकने की वजह से भी पेट में दर्द होता हैं. तो यह आपका अपेंडिक्स का दर्द हो सकता हैं.
अपेंडिक्स हमारी आंत का एक छोटा सा हिस्सा होता हैं. जिसमे कई बार दर्द पैदा हो जाता हैं. तो यह अपेंडिक्स की बीमारी या अपेंडिक्स का दर्द माना जाता हैं. इसमें मरीज को असहनीय पेट दर्द का सामना करना पड़ता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अपेंडिक्स किस साइड होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
अपेंडिक्स किस साइड होता है
अपेंडिक्स हमारी आंत का एक छोटा सा हिस्सा माना जाता हैं. जिसमें कई बार सुजन आ जाती हैं. या फिर असहनीय दर्द होने लगता हैं. जिसे अपेंडिक्स की बीमारी के नाम से जाना जाता हैं. यह हमारे पेट में निचले हिस्से में दाहिनी तरफ मौजूद होता हैं.
बिलकुल उसी जगह पर मरीज को दर्द होता हैं. कई बार किसी भी प्रकार के संक्रमण के कारण अपेंडिक्स का दर्द उत्पन्न हो जाता हैं. अगर अपेंडिक्स का सही समय पर इलाज ना करवाए जाए तो आपको आगे जाकर और गंभीर समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है.
गाल ब्लैडर किस साइड होता है – गाल ब्लैडर क्या होता है
अपेंडिक्स क्यों होता है
जब आंत के छोटे से हिस्से अपेंडिक्स में दर्द होता हैं. तो यह अपेंडिक्स का दर्द माना जाता हैं. इसे अपेंडिक्स की बीमारी भी कहते हैं. जिसमें कई बार मरीज को असहनीय पेट दर्द होता हैं. अपेंडिक्स होने के पीछे काफी सारी वजह हो सकती हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
- कई बार हमारे पेट में गलत खान-पान और जीवनशैली के कारण संक्रमण पैदा हो जाता हैं. ऐसे संक्रमण कई बार अपेंडिक्स पर भी अपनी असर डालते हैं. इस वजह से कई बार अपेंडिक्स हो जाता हैं.
- पेट में बैक्टीरिया मौजूद होने के कारण भी कई बार अपेंडिक्स हो जाता हैं. कई बार हमारे शरीर में खराब बैक्टीरिया पलने लगते हैं. इस वजह से अपेंडिक्स में सुजन आने लगती हैं. इस वजह से अपेंडिक्स हो जाता हैं.
लिवर किस साइड होता है लेफ्ट या राइट – लिवर खराब की पहचान
अपेंडिक्स ऑपरेशन कैसे होता है
अपेंडिक्स ऑपरेशन के बारे में हमने नीचे संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.
- जब आप असहनीय पेट दर्द के कारण डॉक्टर के पास जाते हैं. तो सबसे पहले आपका निदान किया जाता हैं. अगर आपको अपेंडिक्स का दर्द हैं. तो ऑपरेशन के माध्यम से अपेंडिक्स को बाहर निकाला जाता हैं.
- अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए सबसे पहले आपके पेट पर दाहिनी साइड जहां अपेंडिक्स मौजूद होता हैं. वहां चार से पांच कट मारे जाते हैं.
- इसके बाद डॉक्टर कुछ ओजार और कैमरे की मदद से अपेंडिक्स का ऑपरेशन करते हैं. यह तकनीक असरकारक और बीना दर्द वाली होती हैं.
- ऑपरेशन करने के बाद टांके लगा दिए जाते हैं.
- डॉक्टर के द्वारा अपेंडिक्स के ऑपरेशन से अपेंडिक्स को बाहर निकाला जाता हैं. इस वजह से दर्द बंध हो जाता हैं.
टॉन्सिल का ऑपरेशन कब होता है / टॉन्सिल बढ़ने से क्या होता है
अपेंडिक्स ऑपरेशन के बाद रखे जाने वाली सावधानियां
- अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद आपको शौच लगने में परेशानी हो सकती हैं. इसलिए कुछ दिन सात्विक भोजन ले. जिससे आसानी से मल त्याग हो जाए.
- अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद लगभग एक सप्ताह बाहर और मिर्च मसाले वाला भोजन लेने से बचे.
- ऐसा माना जाता है की अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद कई बार फेफड़ो में संक्रमण होने की संभावना बनती हैं. इसलिए कुछ दिन तक ऐसे संक्रमण से बचने के लिए योगा और व्यायाम आदि जरुर करे.
मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अपेंडिक्स किस साइड होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अपेंडिक्स किस साइड होता है / ऑपरेशन कैसे होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये
सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी
किस उम्र में चमड़ी वापस लेना चाहिए – पेनिस इन्फेक्शन का घरेलू इलाज