असर की नमाज़ कैसे पढ़े | असर की नमाज़ कितनी रकत है

असर की नमाज़ कैसे पढ़े / असर की नमाज़ कितनी रकत है – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से असर की नमाज पढने का सही तरीका बताने वाले हैं. कई लोग होते है जिन्हें असर की नमाज पढने का सही तरीका पता नहीं होता हैं. और वह गलत तरीके से नमाज पढ़ लेते हैं. इस कारण उनकी दुआ का कोई असर नहीं हो पाता हैं.

Asar-ki-nmaj-kaise-padhe-kitni-rakat-h (2)

अगर आप भी असर की नमाज पढने का सही तरीका और असर की नमाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पाना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक तक जरुर पढ़े.

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की असर की नमाज़ कैसे पढ़े तथा असर की नमाज़ का टाइम कब तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

असर की नमाज़ कैसे पढ़े

असर की नमाज पढने का सही तरीका हमने नीचे बताया हैं.

असर की नमाज दिन की तीसरी नमाज मानी जाती हैं. इस नमाज में कुल 8 रकात होती हैं. जिसमें से 4 सुन्नत की रकात और 4 फर्ज की रकात होती हैं. इन रकात को पढने से पहले नीचे दी गई बातों ध्यान में रखे.

  • असर की नमाज पढने का सही समय सूरज डूबने से पहले होता हैं. इसलिए सूरज डूबने से पहले आपको इस नमाज को पढना होगा.
  • लेकिन फिर भी आपको कोशिश करनी है की अजान होने से पहले ही असर की नमाज पढ़ ली जाए.
  • असर की नमाज पढने के लिए आप मस्जिद में जाते हैं. तो आप अजान होने के पांच मिनिट पहले ही मस्जिद पहुँच जाए. ताकि आप असर की नमाज आसानी से अजान शुरू होने से पहले पढ़ सके.
  • जैसे की हमने आपको बताया की असर की नमाज में कुल 8 रकात होती हैं. 4 सुन्नत और 4 फर्ज की रकात.
  • जो 4 सुन्नत की रकात है वह पहले पढ़ी जाती हैं. इसके बाद ही 4 फर्ज की रकात पढ़ी जाती हैं.
  • इसलिए अजान शुरू होने से पहले 4 सुन्नत की रकात पहले पढ़ ले.
  • सुन्नत की रकात पढने के बाद आप दुआ मांग सकते हैं. इसलिए आप दुआ मांग ले.
  • इसके बाद इमाम साहब आकर 4 फर्ज की रकात पढाएंगे. अगर आप खुद पढ़ना चाहते हैं. तो आप खुद भी पढ़ सकते हैं.
  • इस प्रकार से आप असर की 8 रकात नमाज पढ़ सकते हैं.

मन को कैसे खुश रखे – 7 बिल्कुल आसान तरीके 

असर की नमाज़ का टाइम कब तक रहता है

असर की नमाज का टाइम सूरज ढलने से पहले का रहता हैं. आप सूरज ढलने के बाद असर की नमाज नहीं पढ़ सकते हैं. अगर आप असर की नमाज पढ़ते हैं. तो आपको सूरज ढलने के आधे घंटे से पहले असर की नमाज शरू करनी पड़ेगी. ताकि सूरज ढलते-ढलते आपकी असर नमाज खत्म हो जाए.

Asar-ki-nmaj-kaise-padhe-kitni-rakat-h (1)

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

असर की नमाज़ कितनी रकत है

असर की नमाज में कुल 8 रकत होती हैं. जिसमें से 4 सुन्नत की रकत तथा 4 फर्ज की रकत होती हैं. असर की नमाज में यह दोनों रकत पढनी पड़ती हैं.

Asar-ki-nmaj-kaise-padhe-kitni-rakat-h (3)

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए

निष्कर्ष                                      

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की असर की नमाज़ कैसे पढ़े तथा असर की नमाज़ का टाइम कब तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह असर की नमाज़ कैसे पढ़े / असर की नमाज़ कितनी रकत है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

ब्रेकअप के बाद खोया हुआ प्यार कैसे पाए – 5 प्रभावशाली तरीके

कमर में चणक का इलाज बताइए

जलने की मेडिसिन क्रीम नाम, प्राइस | जलने की दवा इन हिंदी

Leave a Comment