होंठ फड़कने का वैज्ञानिक कारण / पेट फड़कने का कारण

होंठ फड़कने का वैज्ञानिक कारण / पेट फड़कने का कारण – कई बार हम देखते है की हमारे शरीर का कोई भी हिस्सा अचानक से फडकने लगता हैं. जैसे की होंठ फडकना, आँख फडकना, गाल फडकना आदि. जब हमारे शरीर का कोई भी हिस्सा फडकने लगता हैं. तो हम उस घटना को शुभ या अशुभ मानने लगते हैं. हम उस घटना को किसी भी प्रकार का संकेत मान लेते हैं.

Hoth-phadkne-ka-vaegyanik-karan-pet (2)

जैसे की कुछ लोग होंठ फडकने पर मानते है. की उनका उनके किसी पुराने मित्र से मिलन होने वाला हैं. तो आँख फडकना कुछ लोग अशुभ मानते हैं. हालांकि यह सब होने के पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण होते हैं. जिसे हम लोग नहीं जानते है. और ऐसी घटना को शुभ-अशुभ के साथ तुलना करने लग जाते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से होंठ फड़कने का वैज्ञानिक कारण तथा आँख फड़कने का वैज्ञानिक कारण बताने वाले है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

होंठ फड़कने का वैज्ञानिक कारण

रक्त हमारे पुरे शरीर में हमेशा भ्रमण करता रहता हैं. अगर हम सोते है तो भी हमारे शरीर में रक्त संचालन चालू ही रहता हैं. लेकिन कई बार हमारे किसी भी अंग का रक्त संचालन कम हो जाता हैं. तो हमारे शरीर का वह हिस्सा फडकने लगता हैं. होंठ के मामले में भी ऐसा ही हैं. हम कई बार देखते है की हमारे होंठ फडकने लगते हैं. इसके पीछे भी रक्त संचालन की कमी ही माना जाता हैं.

जब हमारे होंठो में रक्त संचालन की कमी हो जाती हैं. और होंठो की कोशिकाओं में तनाव उत्पन्न होता हैं. तब ऐसी स्थिति में हमारे होंठ फडकने लगते हैं. जब होंठ फडकने लगते है. तो कई बार हमारी होंठो की मांसपेशियों में मरोड़ या एंठन भी उत्पन्न होती हैं. जब होंठो का रक्त संचालन संतुलन हो जाता हैं. तो अपने आप होंठ फडकना बंध हो जाते हैं.

लिप्स इन्फेक्शन ट्रीटमेंट इन हिंदी होठों पर एलर्जी का इलाज

आँख फड़कने का वैज्ञानिक कारण

आँख फडकने के पीछे भी काफी सारे वैज्ञानिक कारण होते हैं. जैसे की आप तनाव महसूस करते हैं. तो इस वजह से आपकी आँखे फडकने लगती हैं. इसके अलावा सुखी आँखे, थकान, आँखों पर दबाव आदि कारण से भी आँख फडकने लगती हैं. कई बार अधिक समय तक मोबाइल तथा लेपटोप का उपयोग करने से भी आँख फडकने की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं. और अचानक से आँख फडकना शुरू हो जाती हैं.

Hoth-phadkne-ka-vaegyanik-karan-pet (1)

आंखों का धुंधलापन दूर करने के घरेलू उपाय / आँखों की कमजोरी के लक्षण

गाल फड़कने का वैज्ञानिक कारण

जब गाल वाले हिस्से में रक्त संचालन कम हो जाता हैं. तथा गाल की रक्त कोशिकाओं में तनाव उत्पन्न होता हैं. तब अचानक से गाल फडकने लगते हैं.

पेट फड़कने का कारण

कई बार हम देखते है की हमारा पेट अचानक से फडकने लगता हैं. अगर हम इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण जाने तो पेट के रक्त संचालन में कमी होने के कारण या फिर पेट के रक्त संचालन में परिवर्तन होने के कारण पेट फडकने लगता हैं.

लेकिन कुछ लोग इस पेट फडकने वाली घटना को ज्योतिष शास्त्र के साथ जोड़ लेते हैं. अगर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाए तो पेट फडकने वाली घटना किसी भी व्यक्ति के लिए शुभ मानी जाती हैं.

सिजेरियन डिलीवरी के बाद पेट कम करने के उपाय / डिलीवरी के बाद निकला पेट अंदर करने का उपाय

ज्योतिष शास्त्र में पेट फडकने के पीछे यह भी कारण बताया गया है. की इससे आपको आने वाले समय में धन लाभ होने वाला हैं. इससे आपकी संपति में वृद्धि होती हैं. तथा धन में लगातार बढ़ोतरी होती रहती हैं.

इस प्रकार से पेट फडकने के पीछे वैज्ञानिक और ज्योतिष शास्त्र दोनों ही कारणरूप माने जाते हैं.

अंग फड़कने का वैज्ञानिक कारण

शरीर का कोई भी अंग फडकने के पीछे उस अंग के रक्त संचालन की कमी को माना जाता हैं. अगर रक्त संचालन में कमी आती हैं. तब अंग फडकने लगते हैं.

Hoth-phadkne-ka-vaegyanik-karan-pet (3)

बियर से पथरी का इलाज / बियर फॉर किडनी स्टोन | बवासीर में बियर के फायदे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से होंठ फड़कने का वैज्ञानिक कारण तथा आँख फड़कने का वैज्ञानिक कारण बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह होंठ फड़कने का वैज्ञानिक कारण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

आंखों का धुंधलापन दूर करने के घरेलू उपाय / आँखों की कमजोरी के लक्षण

शुगर में मखाने कैसे खाएं / शुगर में सुबह क्या खाना चाहिए

खाना खाने के कितनी देर बाद शुगर टेस्ट करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment