बाएं गुर्दे की पथरी में कमर पर प्रभाव | महिलाओं में गुर्दे की पथरी के लक्षण

बाएं गुर्दे की पथरी में कमर पर प्रभाव | महिलाओं में गुर्दे की पथरी के लक्षण – गुर्दे की पथरी होने पर मरीज को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता हैं. यह पथरी पेट के किसी भी हिस्से में उत्पन्न हो सकती हैं. और जब पथरी उत्पन्न होती हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्से में इसका प्रभाव पड़ता हैं. यानी के शरीर के अलग-अलग हिस्से में दर्द उत्पन्न होता हैं.

खासकर के बाएं गुर्दे में पथरी होना काफी दर्दनाक माना जाता हैं. बाएं गुर्दे में पथरी होने से पेट में दर्द होने के साथ-साथ कमर के हिस्से में भी दर्द होता हैं.

Bae-gurde-ki-pathri-me-kamar-par-prabhav (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बाएं गुर्दे की पथरी में कमर पर प्रभाव बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बाएं गुर्दे की पथरी में कमर पर प्रभाव

जब बाएं गुर्दे में पथरी उत्पन्न होती हैं. तो इसका सबसे पहले प्रभाव पेट के निचले हिस्से पर पड़ता हैं. पेट के निचले हिस्से में सबसे पहले दर्द पैदा होता हैं. जो सबसे पहला लक्षण माना जाता हैं.

यह दर्द धीरे-धीरे कमर की तरफ बढ़ता हैं. और इसके बाद कमर पर प्रभाव पड़ना शुरू होता हैं. पेट के निचले हिस्से से दर्द शुरू होते हुए कमर तक जाता हैं. और कमर में दर्द उत्पन्न होता हैं.

बाएं गुर्दे में पथरी होने के बाद कमर में दर्द होना सामान्य बात हैं. लेकिन यह दर्द कभी कभी असहनीय भी होता हैं. यह दर्द आधे से एक घंटे तक लगातार भी बना रहता हैं. इसके बाद अपने आप शांत हो जाता हैं. लेकिन दुबारा फिर से कभी भी कमर में दर्द उत्पन्न हो सकता हैं.

लेकिन कमर में अगर इस प्रकार का दर्द बना रहता हैं. तो हम मान सकते है की यह बाएं गुर्दे की पथरी का दर्द हैं. बाएं गुर्दे में पथरी होने पर कमर में दर्द होना पहला लक्षण माना जाता हैं.

Bae-gurdo-ki-pathri-me-kamar-par-prabhav (1)

ऑपरेशन के बाद दूध पीना चाहिए / ऑपरेशन के बाद क्या खाना चाहिए

महिलाओं में गुर्दे की पथरी के लक्षण

महिलाओं में गुर्दे की पथरी के कुछ मुख्य लक्षण हमने नीचे बताए हैं.

  • पेट के निचले हिस्से में असहनीय दर्द होना.
  • कमर और पेट के किसी भी एक हिस्से में असहनीय दर्द होना.
  • बार बार पेशाब आना या फिर बार बार पेशाब करने की इच्छा होना.
  • पेशाब में असहनीय जलन होना और मूत्र के रंग में बदलाव आना.
  • पेशाब से दुर्गंध आना भी महिलाओं में गुर्दे की पथरी का लक्षण माना जाता हैं.
  • कई बार गुर्दे में पथरी होने पर मतली और उलटी होने की समस्या भी उत्पन्न होती हैं.
  • गुर्दे में पथरी होने पर महिलाओं में ठंड और सर्दी के लक्षण दिखाई देते हैं.
  • कई बार गुर्दे में पथरी होने पर पथरी अधिक बड़ी होने पर पेशाब में खून भी निकलता हैं.
  • कई बार काफी समय तक पेशाब नहीं आने की समस्या भी पैदा होती हैं. और पेशाब आता है तो बड़ी कठिनाई से पेशाब आता हैं.

चक्कर आने पर किस डॉक्टर को दिखाएं – चक्कर आने पर क्या करे 

गुर्दे की पथरी के कारण

गुर्दे की पथरी के मुख्य कारण के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • गुर्दे की पथरी का सबसे बड़ा मुख्य कारण गलत खान-पान माना जाता हैं. अगर आप बाहर की चीज़ वस्तु और अधिक तेल वाली वस्तु का सेवन करते हैं. तो गुर्दे की पथरी हो सकती हैं.
  • अगर आप अधिक नमक, चीनी और हाई प्रोटीन वाला खाने खाते हैं. तो इस वजह से भी गुर्दे की पथरी हो सकती हैं.
  • अधिक मात्रा में व्यसन करना यानी की तंबाकू, सिगरेट, गुटखा आदि का अधिक मात्रा में सेवन करना भी गुर्दे की पथरी का कारण माना जाता हैं.
  • कई बार यह वंशानुगत भी माना जाता हैं. अगर आपके पीढ़ी में आगे पहले किसी को गुर्दे की पथरी की समस्या हुई थी. तो आपको भी गुर्दे की पथरी हो सकती हैं.

ae-gurde-ki-pathri-me-kamar-par-prabhav (3)

वियाग्रा का असर कितनी देर तक रहता है – वियाग्रा क्या होता है

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बाएं गुर्दे की पथरी में कमर पर प्रभाव बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बाएं गुर्दे की पथरी में कमर पर प्रभाव आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मौसमी का जूस कब पीना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

अजवाइन से पीरियड कैसे लाये | हींग / जीरा से पीरियड कैसे लाये 

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है – सम्पूर्ण जानकारी 

Leave a Comment