बालों में प्याज लगाने के नुकसान | प्याज का रस कितने दिन तक खराब नहीं होता – अकसर लोग बालों को मजबूत और लंबे बनाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करते हैं. बालों को झड़ने से रोकने के लिए महिलाएं और काफी पुरुष भी प्याज का रस लगाते हैं. ऐसा माना जाता है की बालों पर प्याज का रस लगाने से बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
प्याज का रस बालों को फायदा प्रदान करता हैं. यह तो आप सभी लोगो ने काफी जगह पढ़ा और सुना होगा. लेकिन प्याज हमारे बालों के लिए नुकसानदायी हैं. इसके बारे में आप जानते हैं. अगर नहीं जानते है तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बालों में प्याज लगाने के नुकसान बताने वाले हैं. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की प्याज के रस को बालों में कैसे लगाएं तथा प्याज का रस कितने दिन तक खराब नहीं होता. साथ-साथ इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी चर्चा करेगे.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
आंखों का धुंधलापन दूर करने के घरेलू उपाय / आँखों की कमजोरी के लक्षण
बालों में प्याज लगाने के नुकसान
बालों में प्याज लगाने के कुछ नुकसान हमने नीचे बताए हैं.
- प्याज में अधिक मात्रा में सल्फर पाया जाता हैं. सल्फर की वजह से सिर की त्वचा पर जलन हो सकती हैं. अगर आप इस जलन से बचना चाहते है. तो बालों पर प्याज का रस लगाने के बाद अच्छे तरीके से बालों को धो लीजिए. तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होगी. अगर आपने बालों को अच्छे से नहीं धोया है. तो यह जलन लगातार रह सकती हैं.
- काफी बार प्याज बालों पर लगाने के बाद खुजली की समस्या पैदा हो जाती हैं. ऐसा तब होता है. जब बालों को अच्छे से धोया न जाए. अगर आपकी सिर की त्वचा पर खुजली आ रही हैं. तो बालों को अच्छे से धो लीजिए.
- प्याज में सल्फर अधिक मात्रा में पाया जाता हैं. जिसकी वजह से सिर की त्वचा पर जलन हो जाती हैं. तो इस जलन से आपके बाल अधिक झड़ सकते हैं.
- प्याज का इस्तेमाल अगर बालों के लिए अधिक किया जाए. तो इससे आपकी सिर की त्वचा रुखी हो सकती हैं. इसके लिए प्याज के रस का इस्तेमाल काफी अधिक मात्रा में भी न करे.
गले से कफ निकालने के उपाय / कफ का आयुर्वेदिक इलाज
प्याज के रस को बालों में कैसे लगाएं
प्याज के रस को बालों में लगाने का संपूर्ण तरीका हमने नीचे बताया हैं.
- सबसे पहले एक बड़ा प्याज लीजिए. अब प्याज को मिक्सी में पीसकर रस निकाल लीजिए.
- अब इस रस को छान कर कटोरी में ले लीजिए.
- अब कटोरी में अपनी उंगली डुबोकर बालों के स्कैल्प पर प्याज का रस धीरे-धीरे लगाए.
- इस प्रकार से पुरे सिर पर प्याज का रस लगा लीजिए.
- अब प्याज के रस को आधा घंटा बालों पर लगा रहने दीजिए.
- इसके पश्चात बालों को किसी अच्छे से शेम्पू से धो लीजिए.
- यह प्रक्रिया आपको हप्ते में दो से तीन बार करनी हैं. अगर अधिक बार किया तो हमने ऊपर जो नुकसान बताए हैं. उसका सामना करना पड सकता हैं.
घुटने में पानी भरने का कारण / घुटने में पानी भरने का होम्योपैथिक इलाज
प्याज का रस कितने दिन तक खराब नहीं होता
अगर आप अपने बालों के लिए प्याज का रस इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो प्याज काटकर रस निकालकर ताजा-ताजा रस लगाए. प्याज का रस निकालने के एक घंटे बाद बहुत ही खराब दुर्गंध आती हैं. इसलिए एक घंटे से अधिक समय प्याज का रस नहीं टिकता हैं.
प्याज से बाल बढ़ाने का तरीका / प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए
गंजेपन के लिए प्याज का रस का उपाय
गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप प्याज का रस लगा सकते हैं. हमने ऊपर प्याज का रस निकालने ने की और बालों पर लगाने की विधि बताई हैं. आप भी उसी अनुसार अपनी सिर की त्वचा पर या बालों के स्कैल्प पर प्याज का रस लगा सकते हैं. इससे आपके सिर पर नए बाल उगना शुरू हो जाएगे.
लहसुन से तिल कैसे हटाए / लहसुन और प्याज के उपयोग से तिल हटाए
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बालों में प्याज लगाने के नुकसान बताए हैं. इसके अलावा यह भी बताया की प्याज के रस को बालों में कैसे लगाएं तथा प्याज का रस कितने दिन तक खराब नहीं होता. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बालों में प्याज लगाने के नुकसान / प्याज का रस कितने दिन तक खराब नहीं होता आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
Patanjali stan badhane ki dawa ayurvedic | पतंजलि ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट
स्त्री धातु रोग की दवा पतंजलि तथा घरेलू उपचार