7 बेल वाले पौधे के नाम जाने – आपके घर को बनाए हरा भरा – अगर आप बेल वाले पौधे के नाम जानना चाहते हैं. तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बेल वाले पौधे के नाम बताने वाले हैं. बेल वाले पौधों के नाम जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
बेल वाले पौधे के नाम
बेल वाले पौधे के नाम हमने विस्तारपूर्वक नीचे बताए हैं.
मधुमालती की बेल
मधुमालती की बेल को बसंतमालती के नाम से भी जाना जाता हैं. यह बेल खुशबूदार फूलों वाली तथा गुच्छेदार बेल होती हैं. जिस पर गुलाबी, सफ़ेद और लाल रंग के फुल खिलते हैं. इस बेल के पत्ते धानी हरे रंग के होते हैं. इस बेल की एक यह विशेषता रही है. की एक बार जो इस पौधे की जड़ जमीन को पकड लेती हैं. तो बहुत जल्दी से खिलती हैं. इसका पौधा काफी तेजी से बढ़ता हैं.
अपराजिता बेल
अपराजिता की बेल आपको बड़ी आसानी से कही पर भी मिल जाएगी. यह बेल पुरे भारत भर में उगती हैं. इस बेल के ऊपर बैंगनी, सफ़ेद, पिंक, नीले रंग के फुल आते हैं. इस फुल को सिर्फ पानी और धुप मिलती रहे हैं. तो यह बड़ी आसानी से उगती रहती हैं. इस बेल को अधिक देखभाल करने की जरूरत नहीं होती हैं. इस बेल की पत्तियां छोटी तथा अंडाकार आकार की होती हैं.
लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए
बेला चमेली कुल की बेल
इस बेल पर छोटे-छोटे और सफ़ेद रंग के फुल खिलते हैं. यह हमारे आंगन में बहुत ही सुंदर दिखती हैं. इसकी मादक सुगंध किसी भी व्यक्ति को अपनी और आकर्षित करने वाली होती हैं.
इसकी खुशबू इतनी मीठी और भीनी भीनी होती है की यह हमारे दिमाग को शांत कर देती हैं. अगर किसी का मुड अच्छा न हो तो इसकी खुशबू से भलभले व्यक्ति का मुड ठीक हो जाता हैं. इस फुल से इत्र, परफ्यूम आदि सुगंधीदार पदार्थ बनाए जाते हैं.
राखी फुल की बेल
राखी फुल की बेल को ब्रह्म कमल या फिर कृष्ण कमल के नाम से भी जाना जाता हैं. यह फुल राखी के समान दीखता हैं. इसलिए इसे राखी फुल भी कहा जाता हैं. इस बेल की पत्तियां सफ़ेद, नीले तथा बैंगनी रंग की होती हैं. यह फुल कृष्ण के समान नीले रंग का होता हैं. इसलिए इसे कृष्ण कमल भी कहां जाता हैं. यह फुल पवित्र होने के साथ साथ काफी सारी बीमारी में भी काम आता हैं.
खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे
कटहरी चंपा या हरी चंपा बेल
हरी चंपा बेल तीन से पांच मीटर बढ़ने वाला एक भारतीय पौधा हैं. जो अधिकतर झाड़ियों में उगता हैं. इस बेल के पौधे धानी पीले रंग के होते हैं. इसकी खुशबु बहुत ही शानदार और अनोखी होती हैं. इस बेल के फूलों का इस्तेमाल इत्र तथा परफ्यूम आदि बनाने में भी होता हैं. इसके तेल का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की बीमारी में काम में लिया जाता हैं.
ब्लू मोर्निंग ग्लोरी बेल
इस बेल के फुल चटक नीले और आसमानी रंग के होते हैं. यह फुल सिर्फ सुबह के समय ही खिले रहती हैं. इसलिए इस फुल को ब्लू मोर्निंग ग्लोरी के नाम से जाना जाता हैं.
शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए
यह फुल अधिकतर आपको खुली जगह या फिर रोड के साइड में देखने को मिल जाएगे. इस बेल की पत्तियां हरे रंग की तथा पान के आकार की होती हैं. ऐसा माना जाता है की इस फुल का इस्तेमाल आयुर्वेदिक उपचार में किया जाता हैं. तथा काफी सारी बीमारी में यह फुल कारगर साबित होता हैं.
बोगनवेलिया की बेल
यह बेल आपको काफी जगह देखने को मिल जाएगी. यह बेल सरकारी ऑफिस, गार्डन, अधिकतर पार्क में देखने को मिलती हैं. इस बेल के फुल पिंक लाल रंग के होते हैं. यह एक ऐसा फुल है जिसमें कांटे भी पाए जाते हैं. इस बेल की अधिकतर लम्बाई तीन से चार फुट के करीब होती हैं. लेकिन अधिकतर जगह पर इस बेल की लम्बाई चालीस फुट तक भी देखी गई हैं. यह बेल पुरे वर्ष खिलती हैं.
फ्लेम वाइन लता का पौधा
इस बेल के फुल चटकदार ओरेंज रंग के होते हैं. इसके फुल पतले तथा काफी लंबे होते हैं. यह बेल ठंडी की सीजन से उगना शुरू करती है. जो गर्मी की सीजन तक खिला करती हैं. हमारे घर तथा गार्डन की सुंदरता बढाने के लिए यह बेल बहुत ही बेस्ट मानी जाती हैं. क्योंकि इसके फुल लंबे आकार के होती हैं. जो अन्य फुल से अलग दिखाई देते हैं.
एक लीटर पानी से कितना पेशाब आता है – सम्पूर्ण जानकारी
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बेल वाले पौधे के नाम बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह 7 बेल वाले पौधे के नाम जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
सफेद मूसली किस काम आती है | शिलाजीत सफेद मूसली के फायदे
अंजीर मर्दाना ताकत बढ़ाने में सहायक जाने कैसे / अंजीर को कैसे खाना चाहिए
पुरुषों में सफेद पानी क्यों आता है / पुरुषों में सफेद पानी का घरेलु उपचार