भगंदर को जड़ से खत्म करने का उपाय / भगंदर का लेजर ऑपरेशन खर्च कितना है

भगंदर को जड़ से खत्म करने का उपाय / भगंदर का लेजर ऑपरेशन खर्च कितना है – भगंदर को अंग्रेजी में Anal Fistula के नाम से जाना जाता हैं. जो की व्यक्ति के गुदा में होने वाली गंभीर बीमारी है. भगंदर की बीमारी में व्यक्ति के गुदा वाले हिस्से में घांव हो जाते है. तथा लाल चित्ते पड़ जाते हैं. जिसकी वजह से दर्द और खुजली होने की शुरुआत होती हैं.

भगंदर होने पर इंसान को चलने-फिरने में, कुर्सी पर बैठने में, पीठ के बल लेटने पर तथा शौच करते समय असहनीय दर्द होता हैं. अगर भगंदर की बीमारी को अनदेखा किया जाए. तो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती हैं.

Bhangdar-ko-jad-se-khatm-krne-ka-upay-lakshan-operation-kharch (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भगंदर को जड़ से खत्म करने का उपाय बताने वाले हैं. तथा भगंदर कैसे होता है. और भगंदर के लक्षण के बारे में भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तथा भगंदर बीमारी से जुड़ी अन्य बातों पर भी चर्चा करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

अंडकोष छोटा करने के उपाय / अंडकोष की कीमत कितनी है

भगंदर को जड़ से खत्म करने का उपाय

भगंदर को जड़ से खत्म करने के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

कपूर और केला भगंदर में फायदेमंद

कपूर और केले के सेवन से भगंदर की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं. इस के लिए केले को बीच में से चीरा लगाकर. उसमें कपूर रखकर खाने से भगंदर की समस्या से छुटकारा मिलता हैं. यह उपाय करने के एक घंटे पहले और एक घंटे बाद तक कुछ नहीं खाना चाहिए.

pet ki garmi patanjali medicine, symptoms, upay in hindi

लहसुन भगंदर में फायदेमंद

जीवाणु खत्म करने में लहसुन बहुत ही उपयोगी है. लहसुन को पीसकर उसे घी में भुन लीजिए. अब इस लेप को भगंदर वाली जगह पर लगाने से भगंदर की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.

मनार का दूध भगंदर में फायदेमंद

मनार के दूध में रुई भिगोकर किसी मिट्टी के दीपक में सरसों तेल के साथ जला दीजिए. जब यह जल जाएगी. तो काजल जैसा बनकर तैयार होगा. इस काजल को भगंदर वाली जगह पर लगाने से भगंदर की समस्या में लाभ मिलता हैं.

बवासीर के मस्से हटाने की दवा पतंजलि और क्रीम / खूनी बवासीर की दवा पतंजलि

मनार का दूध और हल्दी भगंदर में फायदेमंद

मनार के दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर अच्छे से लेप जैसा बना ले. अब इस लेप को थोडा सूखने दे. सूखने के बाद भगंदर वाली जगह पर लगाने से भगंदर की समस्या से धीरे-धीरे छुटकारा मिलता हैं.

Bhangdar-ko-jad-se-khatm-krne-ka-upay-lakshan-operation-kharch (2)

भगंदर कैसे होता है / भगंदर क्यों होता है

भगंदर होने के काफी सारे कारण हो सकते हैं. जिसमें से हमने नीचे कुछ भगंदर होने के मुख्य कारण बताए हैं.

  • गुदा द्वार की ठीक से सफाई नहीं होने की वजह से भगंदर हो सकता हैं.
  • गुदा द्वार पर अधिक खुजली करने से भगंदर हो सकता हैं.
  • अगर किसी को लंबे समय से कब्ज की समस्या है. और कब्ज को अनदेखा किया जा रहा है. तो भगंदर होने की समस्या हो सकती हैं.
  • गुदा वाले हिस्से में मौजूद बाल साफ नहीं करने की वजह से भी भगंदर हो सकता हैं.
  • रोजाना अधिक मिर्च-मसाले वाला तीखा भोजन करने से भगंदर हो सकता हैं.
  • किसी भी जगह पर लंबे समय तक बैठे रहना. यह भी भगंदर होने का कारण हैं.
  • गुदा पर चौट लगने की वजह से भगंदर हो सकता हैं.
  • गुदा सेक्स करने से भगंदर होने की संभावना हो सकती हैं.

भगंदर इन सभी कारणों से हो सकता हैं. अब हम आपको भगंदर के लक्षण बताने वाले हैं. जो नीचे दिए गए हैं.

धंसी हुई आंखों को बाहर निकालने का तरीका / आँखे अंदर जाने का कारण

भगंदर के लक्षण

भगंदर के लक्षण निम्नलिखित है:

  • भगंदर से पीड़ित व्यक्ति को उठते-बैठते या फिर खांसते समय गुदा भाग में दर्द होता हैं.
  • शौच करते समय गुदा वाले भाग में दर्द होना.
  • हमेशा शौच करने जैसा महसूस होना.
  • गुदा के आसपास फुंसी या फोड़ा होना.
  • गुदा वाले भाग में सुजन और दर्द होना.
  • गुदा वाले भाग में खुजली आना.
  • बदबूदार मल आना तथा मल के साथ खून का निकलना.
  • इंफेक्शन होने की वजह से अधिक बुखार आना तथा ठंड लगना.
  • शौच करने के दौरान थकान सा महसूस होना.

स्टेमिना बढ़ाने के घरेलू उपाय और किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

Bhangdar-ko-jad-se-khatm-krne-ka-upay-lakshan-operation-kharch (1)

भगंदर का लेजर ऑपरेशन खर्च कितना है

भगंदर का लेजर ऑपरेशन खर्च शहर और अस्पताल पर निर्भर करता हैं. फिर भी अगर देखा जाए तो कुछ लोकप्रिय अस्पताल में भगंदर का लेजर ऑपरेशन का खर्च 40 हजार से 70 हजार के करीब हो सकता हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भगंदर को जड़ से खत्म करने का उपाय बताया हैं. इसके अलावा हमने भगंदर के लक्षण और कारण भी आपको बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भगंदर को जड़ से खत्म करने का उपाय / भगंदर का लेजर ऑपरेशन खर्च कितना है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय और कैसे बचे

दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा / लड़कियों के दूध बढ़ाने की दवा और घरेलु उपाय

गर्भपात की दवा कैसे खाएं / bacha girane ki dawai | गर्भपात की गोली का नाम

Leave a Comment