भोजपत्र किस दुकान पर मिलता है – भोजपत्र पर नाम लिखकर वशीकरण

भोजपत्र किस दुकान पर मिलता है – भोजपत्र पर नाम लिखकर वशीकरण – भोजपत्र के बारे में आप में से काफी लोगो ने सुना भी होगा और देखा भी होगा. लेकिन जो लोग तांत्रिक विद्या से जुड़े हुए हैं. ऐसे तांत्रिक बाबा और पंडित लोग भोजपत्र के बारे में काफी अच्छे से जानते हैं. ऐसा माना जाता है की भोजपत्र से काफी कुछ किया जा सकता हैं.

Bhojpatr-kis-dukan-par-milta-h-nam-likhakar-vashikaran (2)

जैसे की भोजपत्र से काफी तांत्रिक क्रियाएं और टोटके आदि किए जाते हैं. इसके अलावा भोजपत्र का उपयोग किसी को वशीकरण करने में भी काम में आता हैं. ऐसा भी माना जाता है की भोजपत्र का उपयोग कुछ लोग आयुर्वेदिक में भी करते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की भोजपत्र किस दुकान पर मिलता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

भोजपत्र किस दुकान पर मिलता है

काफी लोगो को सवाल होता है की भोजपत्र किस दुकान पर मिलता हैं. तो हम आपको बता रहे है की आपको भोजपत्र बड़ी ही आसानी से आपके आसपास की किसी पुजापा वाले की दुकान पर मिल जाएगा.

इसके अलावा कुछ बड़े पंसारी भी भोजपत्र रखते हैं. तो आपको भोजपत्र किसी भी पुजापा वाले की दुकान या पंसारी की दुकान से आसानी से मिल जाएगा.

अगर आपके आसपास किसी भी दुकान में भोजपत्र नहीं मिल रहा हैं. तो आप ऑनलाइन माध्यम से भी भोजपत्र बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं. भोजपत्र आपको Flipcart और Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर आसानी से मिल जाएगा.

अथर्व नाम के बच्चे कैसे होते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

भोजपत्र किस काम में आता है

भोजपत्र का उपयोग काफी जगह होता हैं. लेकिन सबसे अधिक इसका उपयोग तांत्रिक विधि में होता हैं. भोजपत्र के माध्यम से टोटके आदि किए जाते हैं. जो लोग तांत्रिक और पंडित होते हैं. वह लोग अपनी तांत्रिक क्रिया में भोजपत्र का उपयोग करते हैं.

इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है की भोजपत्र का उपयोग आयुर्वेदिक क्षेत्र में भी काफी होता हैं. ऐसा माना जाता है की भोजपत्र के उपयोग से आयुर्वेदिक दवाइयां बनाई जाती हैं. जो कुछ बीमारी ठीक करने में काम आती हैं.

दरअसल भोजपत्र एक पेड़ की छाल होती हैं. जिसे अंग्रेजी में बैतूल के नाम से भी जाना जाता हैं. यह पेड़ की छाल होने की वजह से आयुर्वेदिक में इसका इस्तेमाल किया जाता हैं.

ऐसा माना जाता है की जब पुराने समय में कागज नहीं थे. तब भोजपत्र पर ही लिखकर सभी कार्य किए जाते थे. पुराने समय के ऋषि-मुनि और गुरु भोजपत्र पर ही लिखते थे. और अपने शिष्यों को भोजपत्र पर लिखकर ही शिक्षा प्रदान करते थे.

इसके अलावा भोजपत्र का उपयोग किसी को वशीकरण करने में भी होता हैं. कुछ लोग भोजपत्र के इस्तेमाल से लोगो को अपने वश में करते हैं. इसलिए भोजपत्र का उपयोग वशीकरण में भी किया जाता हैं.

Bhojpatr-kis-dukan-par-milta-h-nam-likhakar-vashikaran (1)

दीपक नाम के लड़के कैसे होते हैं / दीपक नाम के लड़के की शादी कब होगी

भोजपत्र पर नाम लिखकर वशीकरण

भोजपत्र पर नाम लिखकर वशीकरण करने का पूरा तरीका हमने नीचे बताया हैं.

  • सबसे पहले आपको एक भोजपत्र का टुकड़ा लेना हैं. और उसे गंगाजल से धोकर शुद्ध कर लेना हैं.
  • इसके बाद सिंदूर में थोडा गंगाजल मिलाकर भोजपत्र पर नीचे दिया गया मंत्र लिखना हैं.
  • मंत्र: नमः सरवलोक वश्यं करू करू स्वाहा
  • अब इस भोजपत्र को अपने सामने रखकर इसी मंत्र का सवा लाख बार जाप करना हैं.
  • मंत्र उच्चारण के दौरान बीच-बीच में आपको उस व्यक्ति का नाम भी लेना है. जिसका आप वशीकरण करना चाहते हैं.
  • जैसे ही आपका मंत्र जाप खत्म हो जाता हैं. इस भोजपत्र को चांदी के ताबीज में डालकर गले में धारण करे.
  • यह टोटका करने के बाद कुछ ही दिन में इसका रिजल्ट आपके सामने होगा. आप जिसे वश में करना चाहते थे. वह आपके वश में होगा. और आपकी सब बात मानेगा.

Bhojpatr-kis-dukan-par-milta-h-nam-likhakar-vashikaran (3)

कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है – सम्पूर्ण जानकारी पहली बार

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की भोजपत्र किस दुकान पर मिलता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भोजपत्र किस दुकान पर मिलता है / भोजपत्र पर नाम लिखकर वशीकरण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

व्रत में टमाटर खा सकते हैं या नहीं / व्रत में अदरक खा सकते हैं या नहीं

हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ 

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

Leave a Comment