बॉर्नविटा कितने साल के बच्चे पी सकते हैं / क्या बॉर्नविटा से हाइट बढ़ती है

बॉर्नविटा कितने साल के बच्चे पी सकते हैं / क्या बॉर्नविटा से हाइट बढ़ती है – बच्चो के शारीरिक विकास के लिए दूध बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं. लेकिन कुछ बच्चो को दूध से एलर्जी होती है. या फिर दूध का स्वाद उन्हें अच्छा नहीं लगता हैं. दूध का स्वाद पसंद नहीं होने की वजह से बच्चा दूध नहीं पीता हैं.

लेकिन आज के समय में दूध का स्वाद बढ़ाने के लिए और बच्चो को पोषण देने के लिए बच्चो को दूध में बॉर्नविटा डालकर पिलाया जाता हैं. बॉर्नविटा वाला दूध बच्चा बड़े आराम से पीता है. आज हम बॉर्नविटा पर ही पूरा आर्टिकल लेकर आए हैं.

Bournvita-kitne-sal-ke-bachche-pi-skte-h-height-badhti (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की बॉर्नविटा कितने साल के बच्चे पी सकते हैं. तथा बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान एवं बॉर्नविटा से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

गुड हेल्थ कैप्सूल कैसे खाना चाहिए / गुड हेल्थ कैप्सूल के साइड इफेक्ट, फायदे, price

बॉर्नविटा कितने साल के बच्चे पी सकते हैं

बॉर्नविटा दो साल से कम उम्र वाले बच्चो को नहीं पिलाना चाहिए. अगर आप चाहे तो बॉर्नविटा 2 से अधिक आयु वाले बच्चे को पिला सकते हैं. दो से लेकर पंदरह साल के बच्चो के लिए बॉर्नविटा बहुत ही फायदेमंद साबित होता हैं.

पतंजलि मोटा होने की दवा हिंदी 2022 – सम्पूर्ण जानकारी

क्या बॉर्नविटा से हाइट बढ़ती है

बॉर्नविटा में प्रचुर मात्रा में आयरन, कैलरी, विटामिन डी, विटामिन बी 2, विटामिन बी 9, विटामिन बी 12 पाया जाता हैं. जो बच्चो की ग्रोथ बढ़ाने में सहायता करता हैं. लेकिन बॉर्नविटा पीलाने के साथ साथ बच्चो के खान पान पर भी ध्यान देना जरूरी होती हैं. तब जाकर बॉर्नविटा से बच्चो की हाईट बढती हैं.

सुहागा पेट की सफाई के लिए कारगर जाने कैसे / सुहागा क्या होता है

बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान

बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान हमने नीचे दिए है.

बॉर्नविटा के फायदे

  • सबसे पहले तो दूध में बॉर्नविटा डालने से दूध का स्वाद बढ़ जाता हैं. इसकी वजह से बच्चा आसानी से दूध पी लेता हैं.
  • बॉर्नविटा में प्रचुर मात्रा में पोषकतत्व मिलाए जाते हैं. जो बच्चो के विकास में उनकी सहायता करते हैं.
  • बॉर्नविटा पीने से बच्चे के शरीर से थकान दूर होकर स्फूर्ति बनी रहती हैं.
  • बॉर्नविटा पीने से बच्चे का शारीरिक विकास तो होता ही है. साथ में मानसिक विकास भी होता हैं.
  • बॉर्नविटा पीने से बच्चो की हड्डियां तथा मसल्स मजबूत बनती हैं.

Bournvita-kitne-sal-ke-bachche-pi-skte-h-height-badhti (1)

पतंजलि करेला आंवला जूस के फायदेप्राइसनुकसान और रखे जाने वाली सावधानियां

बॉर्नविटा के नुकसान

  • बॉर्नविटा में काफी अधिक मात्रा में शक्कर मिलाई जाती हैं. जो बच्चो के शरीर को हानि पंहुचा सकती हैं. शक्कर का अधिक मात्रा में सेवन करना हमारे शरीर को कमजोर बना सकता हैं. इसलिए अगर आप अपने बच्चे को बॉर्नविटा पीला रहे है. तो कम मात्रा में पिलाए.
  • बॉर्नविटा इंस्टेंट ऐनर्जी ड्रिंक माना जाता हैं. जो दूध में डालकर तुरंत पीया जाता हैं. इसके लिए लंबे समय तक बॉर्नविटा का सेवन करना सही नहीं हैं.
  • ऐसा माना जाता की इंस्टेंट ऐनर्जी ड्रिंक को लंबे समय तक पीने से इसका असर हमारी एकाग्रता शक्ति पर पड़ता हैं. इस वजह से हमारी एकाग्रता शक्ति में कमी आ सकती हैं.

फिशर में दूध के फायदे / फिशर के लिए टेबलेट

बॉर्नविटा कितने रुपए का आता है

बॉर्नविटा का 1 किलोग्राम का पैक 380 रूपये के करीब मिल जाएगा.

बॉर्नविटा में पाए जाने वाले घटक

बॉर्नविटा में माल्ट एक्स्ट्रेट, चीनी, ठोस कोको, तरल ग्लूकोज, प्रोटीन आइसोलेट, ठोस दूध, विटामिन, नेचरल कलर, खाघ नमक, खनिज आदि मिलाकर बनाया जाता हैं.

बॉर्नविटा का उपयोग और निर्देश

  • बॉर्नविटा हमेशा गर्म दूध में डालकर ही पीना चाहिए.
  • बॉर्नविटा एक बार में दो चम्मच से अधिक डालकर न पीए. अधिक मात्रा में बॉर्नविटा का सेवन करना हमारे लिए नुकसानदायी साबित हो सकता हैं.
  • ठंडे दूध में बॉर्नविटा डालकर नहीं पीना चाहिए. ठंडे दूध में बॉर्नविटा डालकर सेवन करने से इसका बुरा असर हमारे शरीर पर पड़ता हैं.
  • बॉर्नविटा का पैक खरीदते समय लेबल जरुर पढ़े और एक्सपायरी डेट देखे.
  • बॉर्नविटा को हमेशा ठंडी और सुखी जगह पर रखे. नहीं तो यह ठोस हो जाता हैं.
  • बॉर्नविटा को धुप से बचाकर रखे.

Bournvita-kitne-sal-ke-bachche-pi-skte-h-height-badhti

बवासीर में किशमिश के फायदे क्या है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की बॉर्नविटा कितने साल के बच्चे पी सकते हैं. तथा बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान भी आपको बताए हैं. और बॉर्नविटा से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बॉर्नविटा कितने साल के बच्चे पी सकते हैं / क्या बॉर्नविटा से हाइट बढ़ती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शरीर पर काले दाग के उपाय / इलाज | बॉडी पर ब्लैक स्पॉट पड़ने के उपाय

चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे और नुकसान / दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग

शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए

Leave a Comment