शरीर पर काले दाग के उपाय / इलाज | बॉडी पर ब्लैक स्पॉट पड़ने के उपाय

शरीर पर काले दाग के उपाय / इलाज | बॉडी पर ब्लैक स्पॉट पड़ने के उपाय – अकसर हमारे शरीर के किसी भी अंग पर या त्वचा पर काले दाग हो जाते हैं. जो दिखने में बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते हैं. शरीर पर मौजूद इन काले दाग को हटाना थोडा मुश्किल काम होता हैं. आसानी से यह काले दाग जाते नहीं हैं. लेकिन कुछ आसान घरेलू नुस्खे से आप इन काले दाग से छुटकारा पा सकते हैं.

Sharir-par-kale-dag-ke-upay-ilaj-body-pr-spot-pdne (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शरीर पर काले दाग के उपाय बताने वाले हैं. हमारे द्वारा बताए जाने वाले आसान घरेलू उपाय करके आसानी से आप शरीर पर मौजूद काले दाग को हटा सकते हैं. अगर आप भी शरीर पर काले दाग की समस्या से परेशान है. तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शरीर पर काले दाग के उपाय / इलाज | बॉडी पर ब्लैक स्पॉट पड़ने के उपाय

शरीर पर काले दाग के कुछ आसान घरेलू उपाय हमने नीचे बताए हैं. जो आपकी बोडी पर मौजूद ब्लैक स्पॉट हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

नींबू का रस शरीर के काले दाग हटाने में फायदेमंद

नींबू में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता हैं. जो शरीर पर मौजूद काले दाग को हल्का और हटाने में मदद करता हैं.

फिशर में दूध के फायदे / फिशर के लिए टेबलेट

इसके लिए आपको नींबू का रस निकालना हैं. अब नींबू के रस को प्रभावित जगह पर लगाना है. थोड़ी देर ऐसे ही रहने देने के बाद त्वचा को धो लेना हैं. यह उपाय करने से कुछ ही दिनों में शरीर पर मौजूद काले दाग हट जाएगे.

एलोवेरा जेल शरीर के काले दाग हटाने में फायदेमंद

अगर आप अपनी बॉडी पर मौजूद ब्लैक स्पॉट हटाना चाहते हैं. तो प्रभावित जगह पर एलोवेरा जेल लगाए. एलोवेरा जेल लगाने के बाद कुछ देर तक ऐसे ही रहने दे और सूखने दे. उसके पश्चात त्वचा को अच्छे से धो ले. यह उपाय करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देगा.

Sharir-par-kale-dag-ke-upay-ilaj-body-pr-spot-pdne (2)

सफ़ेद अंडा शरीर के काले दाग हटाने में फायदेमंद

सफ़ेद अंडा शरीर पर मौजूद काले दाग को हटाने में आपकी मदद कर सकता हैं. इसके लिए आपको अंडे के सफ़ेद वाले हिस्से को ही प्रभावित जगह पर लगाना हैं. इसके बाद ऐसे ही थोड़ी देर रहने देना हैं.

पतंजलि करेला आंवला जूस के फायदे, प्राइस, नुकसान और रखे जाने वाली सावधानियां

सुख जाने के बाद ठंडे से पानी से त्वचा को धो लेना हैं. यह उपाय आप हफ्ते में दो बार करे. कुछ ही महीनों में आपको काले दाग की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

टमाटर शरीर के काले दाग हटाने में फायदेमंद

टमाटर में एंटीओक्सिडेंट और विटामिन सी के गुण पाए जाते हैं. जो शरीर पर मौजूद काले दाग हटाने में हमारी मदद कर सकता हैं.

इसके लिए आप सबसे पहले टमाटर की प्यूरी बना ले. अब प्रभावित जगह पर लगाने के बाद थोड़ी देर सूखने दे. उसके बाद अच्छे से धो ले. यह उपाय महीने में दो से तिन बार करने से आपको फायदा दिखाई देगा.

सुहागा पेट की सफाई के लिए कारगर जाने कैसे / सुहागा क्या होता है

आलू शरीर के काले दाग हटाने में फायदेमंद

शरीर पर मौजूद काले दाग हटाने के लिए आलू भी फायदेमंद हो सकता हैं. इसके लिए आपको एक आलू काटकर काले दाग पर लगाना है. अब थोड़ी देर तक ऐसे ही रहने देना हैं. इसके बाद प्रभावित जगह को अच्छे से धो ले. यह उपाय रोजाना करने से कुछ ही दिनों में आपको फायदा दिखाई देगा.

Sharir-par-kale-dag-ke-upay-ilaj-body-pr-spot-pdne (3)

छाछ शरीर के काले दाग हटाने में फायदेमंद

छाछ शरीर के काले दाग हटाने का आसान उपाय हैं. इसके लिए आप चार चम्मच छाछ और दो चम्मच जितना टमाटर का रस लीजिए. अब इन दोनों को मिश्रित करके इसका पेस्ट प्रभावित जगह पर लगाए. थोड़ी देर ऐसे ही रहने देने के बाद धो लीजिए. यह उपाय रोजाना करने से कुछ ही दिनों में काले दाग हल्के होकर हट जाएगे.

चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे और नुकसान / दांत दर्द में फिटकरी का उपयोग

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शरीर पर काले दाग के उपाय / इलाज बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शरीर पर काले दाग के उपाय / इलाज | बॉडी पर ब्लैक स्पॉट पड़ने के उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शिलाजीत किस मौसम में खाना चाहिए / शिलाजीत कब खाना चाहिए

प्राइवेट पार्ट को गोरा करने की क्रीम / प्राइवेट पार्ट को गोरा कैसे करे

कान के नीचे सूजन का इलाज, कारण, लक्षण | कान के नीचे सूजन को क्या कहते है

Leave a Comment