कार्डियोलॉजी क्या होता है / कार्डियोलॉजीस्ट कैसे बने / कार्डियोलॉजीस्ट की सेलरी कितनी होती है

कार्डियोलॉजी क्या होता है / कार्डियोलॉजीस्ट कैसे बने / कार्डियोलॉजीस्ट की सेलरी कितनी होती है – दोस्तों आपने अक्सर किसी हॉस्पिटल में जाने पर या किसी से कार्डियोलॉजी का नाम सुना होगा. लेकिन शायद ही आप लोग इस बारे में जानते होगे. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कार्डियोलॉजी क्या होता है तथा कार्डियोलॉजीस्ट कैसे बने?. इसके लिए पूरा आर्टिकल पढ़े.

Cardiology-kya-hota-h-kaise-bnte-salary (1)

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

कार्डियोलॉजी क्या होता है

कार्डियोलॉजी का संबंध मेडिकल लाइन से हैं. जो डॉक्टर दिल से संबंधित बीमारी का इलाज करते हैं. उन्हें कार्डियोलॉजी डॉक्टर या फिर कार्डियोलॉजीस्ट कहा जाता हैं. दिल से संबंधित बीमारी का इलाज सामान्य दवाइयां देकर या कभी कभी सर्जरी करके भी करना पड़ता हैं. कार्डियोलॉजीस्ट हार्ट संबंधित बीमारी के भी स्पेशलिस्ट होते है.

Cardiology-kya-hota-h-kaise-bnte-salary (2)

यह डॉक्टर दिल की छोटी से छोटी बीमारी से लेकर हार्ट एटक जैसी बड़ी बीमारी का भी इलाज करने में सक्षम होते हैं. जो हार्ट संबंधित बीमारियों का इलाज करते है. उन्हें कार्डियोलॉजीस्ट कहा जाता हैं. और इस कार्य को कार्डियोलॉजी कहा जाता हैं.

कार्डियोलॉजीस्ट हार्ट संबंधित बीमारियों का इलाज करते हैं. लेकिन इन में भी काफी सारी पोस्ट होती हैं. और काफी सारे कार्य होते हैं. इन सभी के अलग-अलग कार्डियोलॉजीस्ट होते हैं. जो निम्नलिखित हैं:

crp test positive treatment in hindi | crp test price, full form in hindi

  • Cardiology Surgeon (कार्डियोलॉजी सर्जन)
  • Cardiology Technologist (कार्डियोलॉजी टेक्नोलॉजिस्ट)
  • Interventional Cardiologist (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजीस्ट )
  • ECG (Electro Cardio Graphic) (इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफिक)
  • Cardiovascular Technologist (कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजिस्ट)
  • Assistant Cardiology Supervisor (असिस्टेंट कार्डियोलॉजी सुपरवाइजर)
  • Cardiac Catheterization Technologist (कार्डिक कथेतेरिज़तिओन टेक्नोलॉजिस्ट)
  • Electro Cardiography Technician (इल्क्ट्रो कार्डियोग्राफी टेकनिशय)
  • Nuclear Cardiologist (नयूक्लेअर कार्डियोलॉजीस्ट)

आपने कार्डियोलॉजीस्ट और कार्डियोलॉजी के कार्य के बारे में तो जान लिया. अब हम आपको कार्डियोलॉजीस्ट कैसे बनते है. इस बारे में बताने वाले हैं.

normal esr kitna hona chahiye | esr test normal range for child, female and male in hindi

कार्डियोलॉजीस्ट कैसे बनते है

कार्डियोलॉजीस्ट बनने के लिए बहुत अधिक पढाई करनी पडती हैं. सालों की मेहनत के बाद कार्डियोलॉजीस्ट बना जा सकता है. हमने नीचे कार्डियोलॉजीस्ट बनने के लिए क्या करना चाहिए. उसकी संपूर्ण जानकारी दी हैं.

Cardiology-kya-hota-h-kaise-bnte-salary (3)

  • कार्डियोलॉजीस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करने के बाद sciance में केमेस्ट्री, फिजिक्स, बायोलोजी सब्जेक्ट को चुनना होगा.
  • 12th पास करने के बाद आपको अंडर ग्रेजुएशन कोर्ष MBBS करना होगा. जो की5 साल के आसपास का होता हैं. इसके साथ आपको 1 साल की इंटर्नशिप भी करनी होती हैं.
  • MBBS में एडमिशन लेने से पहले आपको एन्ट्रेंस एक्जाम देनी होती हैं. जिसे NEET के नाम से जाना जाता हैं. NEET पास करने के बाद आपको MBBS में एडमिशन मिल जाएगा.
  • MBBS पास करने के बाद आपको मेडिकल लाइन में पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा. इस कोर्ष को MD (Doctor of Medicine) कहते हैं. इसमें आपको कुछ सब्जेक्ट चुनने होते हैं. सब्जेक्ट चुनने के बाद उस सब्जेक्ट के बारे में आपको पढाया जाता हैं. MD कोर्स करीब 3 साल के आसपास का होता हैं.
  • MD कोर्ष का चुनाव करने से पहले आपको एन्ट्रेंस एक्जाम देना होता हैं. एन्ट्रेंस एक्जाम में पास होने के बाद ही MD कोर्ष में एडमिशन मिलता हैं.
  • MD कोर्ष पास करने के बाद आपको कार्डियोलॉजी में DM (Doctor of Medicine) कोर्ष करना होता हैं. यह कोर्ष 3 साल का होता हैं. इस कोर्ष में कार्डियोलॉजी के बारे में डिटेल्स में पढाया जाता हैं. यह एक्जाम पास होने के बाद आप कार्डियोलॉजीस्ट डॉक्टर बन जाएगे.
  • कार्डियोलॉजीस्ट बनने के बाद आपको मेडिकल लाइसेंस लेना जरूरी हैं. मेडिकल लाइसेंस लेने के बाद आप कार्डियोलॉजीस्ट के रूप में कार्य कर सकते हैं.

crp kam karne ke upay in hindi | crp कम करने के घरेलू उपाय | how to reduce crp level in hindi

कार्डियोलॉजीस्ट की सेलरी कितनी होती है

कार्डियोलॉजीस्ट का काम बहुत ही कठिन और रिस्क भरा होता हैं. इसलिए कार्डियोलॉजीस्ट की सेलरी काफी अच्छी होती हैं. अगर बात की जाए एक फ्रेशर कार्डियोलॉजीस्ट की तो उनकी महीने की सेलरी 1 से 2 लाख के करीब हो सकती हैं. उसके बाद अनुभव बढ़ने पर सेलरी भी बढती रहती हैं.

dexona injection uses in hindi side effects | dexona injection uses in pregnancy in hindi

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कार्डियोलॉजी क्या होता है तथा  कार्डियोलॉजीस्ट कैसे बने. हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर अच्छा लगा है तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी और लोग भी पढ़ सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कार्डियोलॉजी क्या होता है? कार्डियोलॉजीस्ट कैसे बने? आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

खुजली के इंजेक्शन नामदवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय

सफेद दाग की आयुर्वेदिक पतंजलि दवा / सफेद दाग के टोटके आयुर्वेदिक

तुलसी से सफेद दाग का इलाज | सफेद दाग क्यों होता है और इसके प्रारंभिक लक्षण

Leave a Comment