कार्डियोलॉजी में टीएमटी परीक्षण क्या है / टीएमटी परिक्षण क्यों करवाया जाता है – कार्डियोलॉजी में डॉक्टर के द्वारा एक परीक्षण करवाया जाता है. जिसे टीएमटी (ट्रेडमिल टेस्ट मशीन) के नाम से जाना जाता हैं. इस परीक्षण के लिए हॉस्पिटल में ट्रेडमिल टेस्ट मशीन लगाई जाती हैं. इस मशीन के माध्यम से ही टीएमटी परीक्षण होता हैं.
अगर कोई हार्ट का मरीज है. तो उन्हें टीएमटी परीक्षण करवाने के लिए कहा जाता हैं. उसके बाद ही हार्ट से संबंधित बीमारी का इलाज किया जाता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कार्डियोलॉजी में टीएमटी परीक्षण क्या है. अगर आप इस बारे में विस्तारपूर्वक जानना चाहते है. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
तो आइये इस बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
normal esr kitna hona chahiye | esr test normal range for child, female and male in hindi
Table of Contents
कार्डियोलॉजी में टीएमटी परीक्षण क्या है
सबसे पहले तो यह परीक्षण क्या है इस बारे में जानेगे. टीएमटी परीक्षण ट्रेडमिल टेस्ट मशीन के द्वारा किया जाता हैं. हार्ट अटैक और हार्ट से संबंधित बीमारियों का उपचार करने से पहले टीएमटी परीक्षण डॉक्टर के द्वारा करवाया जाता हैं. टीएमटी परीक्षण से हार्ट अटैक की आंशका भापी जाती है. ताकि परीक्षण के बाद मरीज को बेहतर उपचार दिया जा सके.
टीएमटी परीक्षण से यह जाना जा सकता है. की हार्ट की नसों में कितनी रूकावट हो रही हैं. यह पऋक्षण करने के लिए ट्रेडमिल मशीन पर मरीज को चलाकर या दौड़ाकर उनकी हार्ट बिट चेक की जाती हैं.
इस प्रक्रिया से शरीर पर जोर पड़ता हैं. इससे शरीर को अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है. और धड़कन तेज होने लगती हैं. इससे यह पता चलता है. की दिल को सही तरीके से ब्लड मिल रहा है या नहीं. हमारे शरीर में होने वाले सभी परिवर्तन को डॉक्टर के द्वारा दर्ज किया जाता हैं.
crp test positive treatment in hindi | crp test price, full form in hindi
टीएमटी परिक्षण क्यों करवाया जाता है
डॉक्टर के द्वारा हार्ट अटैक का खतरा कितना है. तथा धडकन से संबंधित बीमारी में यह परीक्षण करवाया जाता हैं. हार्ट की सर्जरी करने के बाद या फिर हार्ट की स्थिति को जानने के लिए भी यह परीक्षण किया जाता हैं.
इसके अलावा आप बहुत अधिक धुम्रपान करते हैं, आपकी आयु 40 वर्ष से अधिक है या फिर आप कोई कठोर व्यायाम की शुरुआत करने जा रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में भी टीएमटी परीक्षण किया जा सकता हैं.
अगर किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा है. तो दिल की स्थिति को जानने के लिए यह परीक्षण कराने की आवश्यकता पड़ती हैं.
तुलसी से सफेद दाग का इलाज | सफेद दाग क्यों होता है और इसके प्रारंभिक लक्षण
टीएमटी परीक्षण करवाने से पहले रखे जाने वाली सावधानियां
अगर आप टीएमटी परीक्षण कराने वाले है. तो नीचे दी गई बातों को पहले से डॉक्टर को बता देना चाहिए. जैसे की
- चलते या दौड़ते समय आपके हार्ट में दर्द होना या फिर सांस लेने में भी कोई तकलीफ होना.
- गठिया रोग के कारण जोड़ो में अधिक दर्द होना.
- यदि आपको व्यायाम करने के दौरान खांसी होती है तो वह भी डॉक्टर को बताए.
- परीक्षण कराने जाने से पहले तिन घंटे तक कुछ न खाए. इससे आपको ट्रेडमिल मशीन पर एक्सरसाइज करने में सरलता रहेगी.
- अगर आपकी दिल से संबंधित कोई दवाइयां चल रही है. तो टेस्ट के तिन दिन पहले ही बंध कर दे.
- टीएमटी टेस्ट में आपको ट्रेडमिल मशीन पर दोड़ाया या चलाया जाएगा. इसलिए आरामदायक कपडे और जूते पहन के जाए.
- यह परीक्षण करने में लगभग 1 घंटा लगता हैं. उसके बाद रिपोर्ट कार्डियोलॉजिस्ट को बताने के लिए दे दी जाती हैं.
- यह परीक्षण कराने से पहले आप से इस टेस्ट से संबंधित कुछ जानकारी का फॉर्म पढने के लिए दिया जाएगा. और आपके हस्ताक्षर लिए जाएगे.
सफेद दाग की आयुर्वेदिक पतंजलि दवा / सफेद दाग के टोटके आयुर्वेदिक
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कार्डियोलॉजी में टीएमटी परीक्षण क्या है. इसके अलावा टीएमटी परीक्षण क्यों कराया जाता है. और इस परिक्षण में रखे जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया हैं.
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरुर शेयर करे.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कार्डियोलॉजी में टीएमटी परीक्षण क्या है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
crp kam karne ke upay in hindi | crp कम करने के घरेलू उपाय | how to reduce crp level in hindi
dexona injection uses in hindi side effects | dexona injection uses in pregnancy in hindi
खुजली के इंजेक्शन नाम, दवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय