छोटे बच्चों के चेहरे पर क्या लगाना चाहिए / बच्चे के चेहरे से बाल कैसे हटाए – बच्चों की सेहत के साथ-साथ बच्चों के चेहरे का भी ख्याल रखना जरूरी होता हैं. क्योंकि बच्चों की स्किन बहुत ही नाजुक और मुलायम होती हैं. कई बार कुछ माता अपने बच्चों के चेहरे पर केमिकल युक्त पदार्थ या क्रीम लगा लेते हैं. जो की बच्चों के लिए अच्छा नहीं होता हैं. ऐसी क्रीम और पदार्थ बच्चों का चेहरा बिगाड़ सकते हैं.
हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसी वस्तु के बारे में बताएगे. जो बच्चों की रंगत में सुधार लाकर बच्चों की त्वचा को अच्छा बनाने में आपकी मदद कर सकता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की छोटे बच्चों के चेहरे पर क्या लगाना चाहिए तथा बच्चे के चेहरे से बाल कैसे हटाए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
छोटे बच्चों के चेहरे पर क्या लगाना चाहिए
छोटे बच्चों के चेहरे पर निम्नलिखित वस्तुए लगा सकते है:
हल्दी और दूध का मिश्रण
बच्चों के चेहरे पर कभी भी ऐसी वस्तु नही लगानी चाहिए जिससे उसकी स्किन को एलर्जी हो जाए. आप चाहे तो हल्दी और दूध का मिश्रण करके लेप बनाकर बच्चों के चेहरे पर लगा सकते हैं. जब लेप सुख जाए तब बच्चे का चेहरा अच्छे से धो लीजिए. ऐसा करने से बच्चे का चेहरा मुलायम तथा चमकदार बनेगा.
दही और टमाटर से बनी पेस्ट
इसके अलावा आप टमाटर, दही तथा जई के आटे की अच्छे से पेस्ट बनाकर बच्चे के चेहरे पर लगा सकते हैं. थोड़ी देर इस पेस्ट को लगाकर रखने के बाद पानी से अच्छे धो लेना हैं. यह उपाय करने से बच्चे के चेहरे पर रंगत आती हैं. तथा त्वचा नाजुक और चमकदार बनती हैं.
एलोवेरा जेल या नारियल तेल
इसके अलावा आप नारियल तेल या फिर एलोवेरा जेल भी बच्चे के चेहरे पर लगा सकते हैं. नारियल तेल आपके बच्चे की स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता हैं. अगर आप नारियल तेल से बच्चे के पुरे शरीर पर मालिश करते हैं. तो बच्चे की हड्डियां तथा मांसपेशियां मजबूत बनती हैं.
तो आप ऐसी सभी वस्तु को बच्चे के चेहरे पर लगा सकती हैं. जिससे उसकी मुलायम त्वचा को कोई भी नुकसान नहीं होगा. और फायद देखने मिलेगा.
तांबे के बर्तन में गर्म पानी रखना चाहिए या नहीं
बच्चे के चेहरे से बाल कैसे हटाए
बच्चे के चेहरे से बाल हटाने के कुछ मुख्य उपाय हमने नीचे बताए हैं.
हल्दी और दूध का मिश्रण
बच्चे के चेहरे पर से बाल हटाने के लिए जब भी आप बच्चे की मालिश करे उसके पश्चात बच्चे को हल्दी और दूध का मिश्रण लगाए. यह मिश्रण थोड़ी देर शरीर पर ऐसे ही रहने दे. इसके बाद बच्चे को बीना साबुन के नहला दे. यह उपाय कुछ दिन करने से बच्चे के चेहरे के बाल धीरे-धीरे हट जाएगे.
बेसन और दूध का मिश्रण
बच्चे के चेहरे से बाल हटाने के लिए सबसे पहले समान मात्रा में दूध, बेसन और हल्दी लेकर उसका उबटन तैयार करे. अब इस उबटन से बच्चे की मालिश करे. अब बच्चे को पांच से दस मिनिट बाद नहला दे. यह उपाय रोजाना करने से कुछ ही दिनों में बच्चे के शरीर तथा चेहरे पर मौजूद बाल हट जाएगे.
मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग
बेबी को नहाने के बाद क्या लगाना चाहिए?
बेबी को नहाने के बाद बेबी का शरीर अच्छे तरीके से पोछ ले. इसके पश्चात बेबी का मोइस्चराइज करे. तथा बेबी को डायपर रैश क्रीम लगा दे.
नवजात शिशु को किस साबुन से नहाना चाहिए
नवजात शिशु को नहाने के लिए जॉनसंस बेबी सोप या हिमालय जेंटल बेबी सोप का इस्तेमाल करना चाहिए. यह दोनों साबुन नवजात शिशु की त्वचा को ध्यान में रखते हुए सिर्फ नवजात शिशु के लिए बनाए गए हैं. इसलिए इन दोनों में से किसी भी साबुन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
खाली पेट खीरा खाने के फायदे और नुकसान / खीरे के जूस के फायदे
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की छोटे बच्चों के चेहरे पर क्या लगाना चाहिए तथा बच्चे के चेहरे से बाल कैसे हटाए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह छोटे बच्चों के चेहरे पर क्या लगाना चाहिए / बच्चे के चेहरे से बाल कैसे हटाए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए
खुजली के इंजेक्शन नाम, दवा का नाम पतंजलि, लोशन, घरेलू उपाय
dexona injection uses in hindi side effects | dexona injection uses in pregnancy in hindi