परीक्षा में पास होने के उपाय प्रदीप मिश्रा के 4 प्रभावशाली उपाय

परीक्षा में पास होने के उपाय प्रदीप मिश्रा के 4 प्रभावशाली उपाय – दोस्तों आप सभी ने प्रदीप मिश्रा जी का नाम तो सुना ही होगा. यह भगवान शिव के अच्छे भक्त माने जाते हैं. इनके उपाय इतने प्रभावशाली और कारगर माने जाते है. की जो भी इनके द्वारे बताए गए उपाय करता हैं. उनका काम अवश्य ही पूर्ण होता हैं. जिनके जीवन में जिस प्रकार की परेशानी होती हैं. उस हिसाब से उस प्रकार का उपाय इनके द्वारा बताया जाता हैं.

Pariksha-me-pas-hone-ke-upay-Pradeep-mishra (1)

लेकिन आज हम परीक्षा में पास होने के प्रदीप मिश्रा के उपाय बताने वाले हैं. अगर आपका बच्चा भी पढाई में कमजोर है. या फिर उसका पढाई में मन नहीं लगता हैं. परीक्षा में अव्वल नंबर से पास होना चाहता हैं. तो प्रदीप मिश्रा के द्वारा बताया गया उपाय करने से अवश्य ही लाभ होगा. इस उपाय को जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से परीक्षा में पास होने के उपाय प्रदीप मिश्रा के बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

परीक्षा में पास होने के उपाय प्रदीप मिश्रा   

परीक्षा में पास होने के प्रदीप मिश्रा के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

परीक्षा में पास होने का उपाय– 1

  • यह टोटका आपको प्रदोष काल के दौरान करना हैं.
  • प्रदोष काल में किसी भी दिन सुबह के समय दो बेलपत्र लेने हैं. लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखे की बेलपत्र खंडित नहीं होना चाहिए. तथा बेलपत्र तीन पत्ती वाली होनी चाहिए.
  • अब बेलपत्र की चिकने वाले हिस्से पर लाल चंदन लगा लेना हैं. और चिकने वाले हिस्सों को एक दुसरे के साथ जोड़ लेना हैं.
  • अब इस बेलपत्र को अपने हाथ की हथेली पर रखकर दूसरा हाथ उस पर रख देना हैं. और भगवान शिव के मंदिर जाना है.
  • मंदिर जाने के पश्चात भगवान शिव को बेलपत्र स्पर्श कराए. इसके बाद “ओम नम: शिवाय” मंत्र का पांच मिनिट जाप करना हैं.
  • अब आप अपनी परीक्षा में पास होने की कामना भगवान शिव के समक्ष करे.
  • इसके पश्चात आपको भगवान शिव के नंदी के पास जाना हैं. और नंदी के चारो पैर में से एक पैर उठा हुआ दिखेगा. उस पैर के पास बेलपत्र रख देना हैं.
  • इस आसान उपाय से परीक्षा में पास होने की आपकी कामना पूर्ण हो जाएगी.

परिवार में शांति के उपाय जाने – सम्पूर्ण जानकारी

परीक्षा में पास होने का उपाय– 2

  • यह उपाय बहुत ही सरल और आसान हैं. इसके लिए आपको थोड़े से मुंग लेने हैं. और आपके आसपास की किसी भी गौशाला में दान कर लेना हैं.
  • अगर आप दान करने नहीं जा सकते हैं. तो गाय को मुंग खिला दीजिए.
  • यह उपाय करने से पहले उनमें से कुछ मुंग अपने पास रखने हैं. और परीक्षा के दिन अपने साथ लेकर जाना हैं.
  • यह उपाय करने से आप परीक्षा में अव्वल नंबर से पास हो जाएगे.

Pariksha-me-pas-hone-ke-upay-Pradeep-mishra (3)

भगवान से मिलने का मंत्र – भगवान से मिलने का उपायमोबाइल नंबर

परीक्षा में पास होने का उपाय– 3                       

यह उपाय करने के लिए आपको एक बेलपत्र लेना हैं. और परीक्षा में जाने से पहले बेलपत्र पर शहद लगाकर शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर अर्पित कर देना हैं. यह उपाय आपको आपके बच्चे के हाथ करवाना हैं. यह उपाय करने से आपका बच्चा पुरे साल नहीं पढ़ा होगा. फिर भी परीक्षा में पास हो जाएगा.

मन को मजबूत करने का मंत्र कौनसा है – पूरी जानकारी

परीक्षा में पास होने का उपाय– 4

  • यह उपाय करने के लिए सबसे पहले आपको बेलपत्र के पेड़ के नीचे बैठ जाना हैं.
  • अब बेलपत्र के पेड़ को जल और दूध चढ़ाए.
  • इसके पश्चात अपने दाए हाथ के तरफ घी का दीपक तथा बाए हाथ के तरफ तेल का दीपक जलाए.
  • अब अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करे.
  • यह उपाय आपको प्रदोष काल में करना हैं. यह उपाय करने से आप किसी भी प्रकार की परीक्षा में पास हो जाएगे. तथा नौकरी के लिए इंटरव्यू में पास होने में भी मदद मिलेगी.

Pariksha-me-pas-hone-ke-upay-Pradeep-mishra (2)

मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय / मानसिक तनाव से होने वाले रोग

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से परीक्षा में पास होने के उपाय प्रदीप मिश्रा के बताए है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह परीक्षा में पास होने के उपाय प्रदीप मिश्रा के 4 प्रभावशाली उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पति-पत्नी के बीच झगड़े का ग्रह दशा जाने तथा झगड़े दूर करने के ज्योतिषी उपाय

नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए

हथेली में खुजली होना शुभ है या अशुभ | पैर में खुजली होना शुभ या अशुभ

Leave a Comment