धरती के नीचे कौन रहता है / धरती के नीचे छठा लोक कौन सा है – आपने बचपन में यह सवाल काफी लोगो से सुना होगा की धरती के नीचे कौन रहता हैं. और इस सवाल को जानने के लिए भी हम उत्सुक रहते हैं. जब इस प्रकार का सवाल किसी से पूछा जाता था. तब कुछ रोचक जवाब ही हमे मिलता था.
जैसे की धरती के नीचे कछुआ या सांप रहता हैं. जिस पर यह पूरी धरती टिकी हुई हैं. तो कुछ लोगो से जवाब मिलता था का धरती के नीचे एक और लोक है. जिसे पाताल लोक कहते हैं. उस लोक में भी कुछ लोग रहते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की धरती के नीचे कौन रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
धरती के नीचे कौन रहता है
धरती के नीचे कौन रहता है यह सवाल अक्सर लोगो के द्वारा पूछा जाता हैं. जब पहले के समय में यह सवाल पूछा जाता था. तब कुछ रोचक जवाब दिए जाते थे. जो हमारे लिए मानने मुश्किल थे. लेकिन आज के समय में टेकनोलोजी और विज्ञान इतने आगे बढ़ चुके है की काफी सारे रिसर्च होते रहते हैं.
वैज्ञानिक के द्वारा इस पर भी काफी सारे रिसर्च हुए हैं. वैज्ञानिक ने भी यह जानने की कोशिश की है की धरती के नीचे कौन रहता है. लेकिन बड़े बड़े रिसर्च में यह पाया गया है की धरती के नीचे कुछ भी नहीं हैं. यानी की वैज्ञानिक भी यह जानने में निष्फल रहे है की धरती के नीचे कौन रहता हैं.
इसलिए वैज्ञानिक और विज्ञान की दृष्टि से देखा जाए तो यह लोग भी नही जान पाए है की धरती के नीचे कौन रहता हैं.
पतंजलि में पंचकर्म का खर्च कितन होता है / पंचकर्म कैसे किया जाता है
धरती के नीचे छठा लोक कौन सा है
विष्णु पुराण के अनुसार धरती के नीचे कुल सात लोक मौजूद हैं. जिसमें से छठा लोक रसातल लोक माना जाता हैं.
धरती से जुड़े रोचक तथ्य
धरती से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
- ऐसा माना जाता है की धरती का गठन5 अरब वर्ष पहले हुआ था. और धरती पर 3.5 अरब वर्ष से जीवन कायम हैं.
- धरती में ऑक्सीजन, लोहा और सिलिकोन सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता हैं. जो कुल धरती के 77 प्रतिशत माना जाता हैं.
- ऐसा माना जाता है की धरती का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी से ढका हुआ हैं.
- पुरे जगत में धरती ही ऐसा ग्रह हैं. जिसका नाम किसी अन्य ग्रीक या रोमन देवता के नाम नही हैं.
- धरती का कोर लगभग 80 प्रतिशत लोहे से बना हुआ हैं. और इसकी परत पर पर लगभग 47 प्रतिशत ऑक्सीजन पाया जाता हैं.
- धरती के पास एक मात्र प्राकृतिक ग्रह हैं. जो चन्द्रमा को माना जाता हैं. जबकि बृहस्पति ग्रह के पास 67 चन्द्रमा मौजूद हैं.
- धरती पर समुद्र में आने वाला ज्वार भाटा चन्द्रमा और धरती के बीच घर्षण उत्पन्न होने की वजह से आता हैं.
- पुरे सौर मंडल में धरती का घनत्व सबसे अधिक माना जाता हैं. धरती का घनत्व51 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर माना जाता हैं.
डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि – सबसे असरदार इलाज
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है धरती के नीचे कौन रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह धरती के नीचे कौन रहता है / धरती के नीचे छठा लोक कौन सा है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
आंखों का धुंधलापन दूर करने के घरेलू उपाय / आँखों की कमजोरी के लक्षण
Patanjali stan badhane ki dawa ayurvedic | पतंजलि ब्रेस्ट बढ़ाने की टेबलेट