टिटनेस इंजेक्शन का असर कितने दिन तक रहता है – सम्पूर्ण जानकारी

टिटनेस इंजेक्शन का असर कितने दिन तक रहता हैसम्पूर्ण जानकारी – टिटनेस एक प्रकार की बीमारी है. जो बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण फैलती हैं. टिटनेस उन लोगो में अधिकतर दिखाई देता है. जिसने टिटनेस का इंजेक्शन नही लिया हुआ होता हैं.

वैसे तो टिटनेस का संक्रमण सभी उम्र के लोगो में दिखाई देता हैं. लेकिन सबसे अधिक 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगो में दिखाई देता हैं. टिटनेस के संक्रमण से बचने के लिए इसका इंजेक्शन लगवाना काफी जरूरी हो जाता हैं.

tetanus-ke-injection-ka-asar-kitne-din-tak-rahta-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की टिटनेस इंजेक्शन का असर कितने दिन तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

टिटनेस इंजेक्शन का असर कितने दिन तक रहता है

टिटनेस इंजेक्शन का असर पांच वर्ष तक रहता है.

टिटनेस का इंजेक्शन कितने का आता है

टिटनेस का इंजेक्शन थोक बाजार में 6 रूपये तक मिल जाता हैं. लेकिन रिटेल बाजार में टिटनेस का इंजेक्शन 15 रूपये तक मिलता हैं.

लेकिन टिटनेस का इंजेक्शन टिटनेस को नाबूद करने के लिए सरकार के द्वारा लगाया जाता है. इसलिए बच्चो और गर्भवती महिलाओं को यह टिका फ्री में लगाया जाता हैं.

टिटनेस का इंजेक्शन कहां लगता है

टिटनेस होने पर इसका सबसे अधिक असर मांसपेशियों में होता हैं. कोई भी इंजेक्शन वही पर लगाया जाता हैं. जो दवाई को अच्छे से अवशोषित कर सके. हमारे कंधे के आसपास मांसपेशियां काफी अच्छी मात्रा में पाई जाती हैं. इसलिए टिटनेस का इंजेक्शन भी इसी वाले हिस्से पर लगाया जाता हैं.

tetanus-ke-injection-ka-asar-kitne-din-tak-rahta-h (2)

डाउन सिंड्रोम की उम्र कितनी होती है – डाउन सिंड्रोम किसके कारण होता है

टिटनेस इंजेक्शन के फायदे

टिटनेस इंजेक्शन के कुछ मुख्य फायदे के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • टिटनेस का इंजेक्शन लगाने से हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती हैं. इसलिए बच्चो और वयस्क को टिटनेस का इंजेक्शन देना चाहिए.
  • सभी इंजेक्शन में टिटनेस के इंजेक्शन को सबसे महंगा इंजेक्शन माना जाता हैं. विकसित देशो में टिटनेस को खत्म करने के लिए यह टीकाकरण किया जाता है.
  • घाव होने के बाद घाव को फैलने से रोकने के लिए और बीमारी के रोकथाम के लिए टिटनेस का इंजेक्शन जरूरी माना जाता हैं.
  • टिटनेस का इंजेक्शन घाव में बढ़ रहे बैक्टीरिया को रोकने में मदद करता हैं. ताकि आपका दर्द कम हो सके और घाव को अधिक संक्रमण होने से बचाया जा सके.

टिटनेस इंजेक्शन के साइड इफेक्ट

टिटनेस इंजेक्शन के कुछ मुख्य साइड इफेक्ट के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • टिटनेस इंजेक्शन के कारण कई बार इंजेक्शन वाली जगह लाल पड़ जाती हैं. इससे खुजली और जलन की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं.
  • टिटनेस इंजेक्शन के बाद आपको इंजेक्शन वाली जगह पर सुजन आ सकती हैं. तथा थोडा दर्द महसूस हो सकता हैं.
  • कई बार टिटनेस का इंजेक्शन काफी लोगो को शूट नही होता हैं. इस वजह से दस्त की परेशानी हो जाती हैं.
  • टिटनेस इंजेक्शन के बाद आपको उलटी या मतली होने की संभावना भी बनी रहती हैं.
  • टिटनेस का इंजेक्शन लगने के बाद आपको हल्का सा बुखार आदि आ सकता हैं.
  • टिटनेस इंजेक्शन लगने के बाद आपको एलर्जी की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता हैं.
  • कई बार टिटनेस का इंजेक्शन लगने के बाद आपको थकान और नींद का सामना भी करना पड़ सकता हैं.

टिटनेस का इंजेक्शन लगने के बाद आपको कुछ इस प्रकार के साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं. यह सभी साइड इफेक्ट सामान्य और थोड़े समय के लिए ही दिखाई देते हैं. लेकिन आपको यह सभी साइड इफेक्ट लंबे समय तक दिखाई देते हैं. तो आपको बिना देरी किए. किसी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. और उनसे राय लेनी चाहिए.

tetanus-ke-injection-ka-asar-kitne-din-tak-rahta-h (3)

मोतियाबिंद का ऑपरेशन कब करना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है टिटनेस इंजेक्शन का असर कितने दिन तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह टिटनेस इंजेक्शन का असर कितने दिन तक रहता है सम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

क्या पीरियड मिस होने के बाद वाइट डिस्चार्ज होता है – सम्पूर्ण जानकारी

पायरिया के लिए कौन सा टूथपेस्ट अच्छा है / पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज

शादी के कितने दिन पहले ब्लीच करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment