दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा / लड़कियों के दूध बढ़ाने की दवा और घरेलु उपाय – शिशु के लिए मां का दूध किसी वरदान से कम नहीं हैं. मां के दूध से ही शिशु को सभी प्रकार का पोषण मिलता हैं. लेकिन कभी-कभी परिस्थिति ऐसी हो जाती है. की मां दूध या तो कम हो जाता है. या फिर दूध आना ही बंध हो जाता हैं.
अब ऐसी स्थिति में शिशु को आहार कैसे मिलेगा यह चिंता का विषय बन जाता हैं. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. अगर आप के भी स्तन में दूध की कमी हो गई है या दूध नही आ रहा है. और अपने शिशु को आहार नहीं दे पा रहे है. तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा / लड़कियों के दूध बढ़ाने की दवा के बारे में बताने वाले है. तथा लड़कियों के दूध बढ़ाने के घरेलु उपाय के बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा / लड़कियों के दूध बढ़ाने की दवा
महिलाओं के लिए दूध बढ़ाने के लिए Lactacrat Syrup (लैक्टाक्रेट सिरप) नामक आयुर्वेदिक दवाई आती हैं. यह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक दवाई है. जिसे लेने से लड़कियों का दूध बढ़ता हैं. स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए यह बहुत ही फायदेमंद दवा हैं. जो लिक्विड फॉर्म में आती हैं.
इस सिरप में शतावरी, यश्तिमाधू, विदरीकंद, कृष्णजीरक, ऐपल रस, तुलसी आदि जड़ी-बूटी शामिल हैं. रोजाना इसके सेवन से महिलाओं में दूध की कमी दूर होती है. और दूध बढ़ाने में मदद करती हैं. अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो amazon और flipkart पर ऑनलाइन माध्यम से या फिर किसी भी मेडिकल स्टोर पर से खरीद सकते हैं. इस दवाई की कीमत 276 रूपये हैं.
पीरियड मिस होने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए / पीरियड लेट आने के उपाय
लड़कियों के दूध बढ़ाने के घरेलु उपाय
लड़कियों के दूध बढ़ाने के कुछ घरेलू उपाय निम्नलिखित है:
काबुली चना लडकियों का दूध बढ़ाने में फायदेमंद
काबुली चना में भरपूर मात्रा में पोषकतत्व पाए जाते हैं. इस के लिए 50 से 60 ग्राम काबुली चना को रात भर दूध में भिगो ने के लिए रख ले. फिर सुबह के समय दूध और चना छान कर अलग कर दे. अब काबुली चना को सुबह खाली पेट चबा-चबा कर खाए. अब वही दूध को थोडा गुनगुना गर्म करके पी ले. इससे महिलाओं में दूध की वृद्धि होती हैं.
लिकोरिया क्यों होता है / सफेद पानी क्यों आता है / लिकोरिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार
मेथी के बीज लड़कियों का दूध बढ़ाने में फायदेमंद
दूध बढ़ाने के लिए मेथी दाना एक जड़ी-बूटी समान हैं. मेथी दाना शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ाते हैं. इस के लिए एक चम्मच जितना मेथी दाना लेकर पानी में उबाल ले. स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें थोडा सा शहद भी मिला सकते हैं. अब इस काढ़े को दिन में दो से तिन बार पीए.
शतावरी लड़कियों का दूध बढ़ाने में फायदेमंद
महिलाओं में दूध की आपूर्ति के लिए शतावरी बहुत ही फायदेमंद हैं. शतावरी में ऐसे पोषकतत्त्व पाए जाते है. जो हार्मोन्स को संतुलन करने में मदद करते हैं. इस के लिए शतावरी पाउडर को पानी के साथ लेने से फायदा होता हैं.
प्याज से बाल बढ़ाने का तरीका / प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए
दालचीनी लड़कियों का दूध बढ़ाने में फायदेमंद
दालचीनी का इस्तेमाल काफी सारे व्यंजन बनाने में होता हैं. स्तनपान कराने वाली महिला में दालचीनी बहुत ही फायदेमंद हैं. इस के लिए दालचीनी और शहद को पानी या दूध के साथ मिलाकर सेवन करे.
जीरा लडकियों का दूध बढ़ाने में फायदेमंद
जीरा महिलाओं में दूध की अपूर्ति बढ़ाने में मदद करता हैं. इस के लिए एक चम्मच जितना जीरा चीनी के साथ मिलाकर रात को सोते समय गर्म पानी तथा दूध के साथ ले सकते हैं.
गोल्ड ब्लीच के फायदे / डायमंड, ओलिविया ब्लीच के फायदे
लहसुन लडकियों का दूध बढ़ाने में फायदेमंद
लहसुन मां के शरीर में दूध का स्त्राव बढ़ाने में बहुत ही फायदेमंद हैं. लहसुन का रोजाना सेवन करने से स्तनपान कराने वाली माता में दूध का स्तर बढ़ता हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Lactacrat Syrup (लैक्टाक्रेट सिरप) के बारे में बताया हैं. इसके अलावा लड़कियों के दूध बढ़ाने के घरेलु उपाय भी आपको बताए हैं.
अगर किसी महिला को स्तनपान कराने में परेशानी हो रही है. या फिर स्तन में दूध की कमी है. तो हमारे द्वारा बताए गए घरेलू उपाय कर सकते हैं. हम उम्मीद करते है की आप के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा / लड़कियों के दूध बढ़ाने की दवा और घरेलु उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
फेशियल के कितने दिन बाद ग्लो आता है / फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाए
प्लेटलेट्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि, टेबलेट, एलोपैथिक दवा, अंग्रेजी दवा
सरसों तेल से बच्चे को गोरा करने का तरीका / मजबूत हड्डियों के लिए सबसे अच्छा बच्चा तेल की मालिश