एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका – सम्पूर्ण जानकारी

एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका – सम्पूर्ण जानकारी – आज के समय में बाल जड़ ने की समस्या से सभी लोग परेशान हैं. फिर चाहे वह स्त्री हो या पुरुष. बाल जड़ जाने की वजह से बढ़ते नहीं हैं. तथा किसी के पतले बाल होने की वजह से अधिक जड़ते हैं. अब बाल जितना बढ़ते नहीं है. उससे अधिक तो जड़ जाते हैं. अगर आप के बाल भी जड़ रहे है. और बढ़ाना चाहते है. तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

Ek-rat-me-bal-badhane-ka-tarika-pyaj-anda-aloevera-gel (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका बताने वाले हैं. हम जो तरीका बताएगे उससे पहले ही दिन से आपके बालों का ग्रोथ होने लगेगा.

तो आइये एक रात में ही कैसे बाल बढाए जा सकते है. उसका तरीका आपको बता ही देते हैं.

एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका

एक रात में बाल बढ़ाने के तरीके हमने नीचे दिए हैं.

प्याज से एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका

एक रात में बाल बढ़ाने के लिए प्याज बहुत ही बेस्ट माना जाता हैं. प्याज में ऐसे कुछ पोषकतत्व पाए जाते है. जिसकी वजह से बालों को पोषण मिलता हैं. प्याज से बाल बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक या दो प्याज लीजिए.

Ek-rat-me-bal-badhane-ka-tarika-pyaj-anda-aloevera-gel (1)

अब प्याज को काटकर उसका रस निकाल लीजिए. अब रुई की मदद से प्याज के रस को बालों में लगाए. अब 15 से 20 मिनिट बालों को ऐसे ही रहने दीजिए. उसके बाद शैम्पू से बालों को धो लीजिए.

एक दिन में कितना चुकंदर खाना चाहिए | चुकंदर का जूस कब पीना चाहिए

जिनसेंग से तेल एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका

बालों को जल्दी बढ़ाने के लिए जिनसेंग तेल बहुत ही फायदेमंद हैं. एक शोध के अनुसार ऐसा पाया गया है. की जिनसेंग में ऐसे तत्व पाए जाते है. जो बालों को बढ़ाने में मदद करता हैं.

इस के लिए आप जिनसेंग तेल बालों में अच्छे से लगाए. तथा हल्के हाथ से 5 से 10 मिनिट मालिश करे. अब तेल को 15 से 20 मिनिट बालों पर ऐसे ही छोड़ दे. उसके बाद केमिकलमुक्त शैम्पू से बालों को अच्छे से धो लीजिए. इससे एक ही दिन में आपके बालों की ग्रोथ बढ़ने लगेगी.

फोड़े को पकाने का घरेलू उपाय क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

बायोटिन से एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका

बायोटिन बालों और त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं. बालों को स्वस्थ रखने में बायोटिन मददरूप साबित होता हैं. बायोटिन टेबलेट के रूप में आता हैं. बालों पर इसका उपयोग करने के लिए बायोटिन की टेबलेट को पीसकर जैतून का तेल या नारियल के तेल में मिश्रित करे. अब इस मिश्रण को बालों पर हल्के हाथ से लगाए. यह आपके बाल जड़ना रोकेगा तथा बालों को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

फीमेल स्पर्म पीने के फायदे और नुकसान

अंडा से एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका

बालों के विकास के लिए अंडा बहुत ही फायदामंद हैं. इस के लिए आपको एक कच्चा अंडा लेकर उसे अच्छे से फेंट लेना है. अब बालों पर अच्छे तरीके से लगा लीजिए. थोड़ी देर बालों पर ऐसे ही रहने देने के बाद बालो को शैम्पू से धो लीजिए. इससे आपके बालों में पहले दिन से ही ग्रोथ होना शुरू हो जाएगी.

एलोवेरा जेल से एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका

एलोवेरा हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायी है. यह तो हम सभी जानते ही हैं. लेकिन एलोवेरा जेल हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं. इसके उपयोग से बालों को बढ़ाने में मदद मिलती हैं. बालों को जड़ने से रोकने के साथ बालों में मौजूद रुसी से भी छुटकारा मिलता हैं.

Ek-rat-me-bal-badhane-ka-tarika-pyaj-anda-aloevera-gel (2)

इसके लिए आपको एलोवेरा को काटकर उसमें मौजूद जेल जैसा तरल पदार्थ निकाल लेना हैं. अब अगर जेल गाढ़ा है. तो थोडा सा उसे फेट लीजिए. जो बालों में लगने योग्य बन जाए.

अब इस जेल जैसे तरल पदार्थ को अपने बालों पर अच्छे से लगाना हैं. लगाने के बाद इसे ऐसे ही बालों पर थोड़ी देर छोड़ दे. उसके बाद बालों को शैम्पू से अच्छे धो लीजिए. यह उपाय आप के बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा.

बियर पीने के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका बताया है. हमारे द्वारा बताए गए उपाय करने से एक ही दिन के भीतर आपके बालों को पोषण मिलना शुरू हो जाएगा. और आपके बाल बढ़ने लगेगे. हम उम्मीद करते है की आप के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए / एक दिन में कितना लौंग खाना चाहिए

नीम गिलोय तुलसी के फायदे / giloy neem tulsi juice benefits in hindi

टाइफाइड कितने दिन तक रहता है टाइफाइड कितने दिन में ठीक होता है / टाइफाइड कैसे होता है

1 thought on “एक रात में बाल बढ़ाने का तरीका – सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment